Bihar Top News: नीतीश दाखिल करेंगे नामांकन, ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को नीतीश का समर्थन, कल PM का बिहार दौरा

9
Bihar Top News: नीतीश दाखिल करेंगे नामांकन, ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को नीतीश का समर्थन, कल PM का बिहार दौरा

Bihar Top News: नीतीश दाखिल करेंगे नामांकन, ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को नीतीश का समर्थन, कल PM का बिहार दौरा

Bihar Top News 5 March 2024: लालू यादव के पीएम मोदी के खिलाफ परिवार पर दिए गए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। जिसके बाद अब बीजेपी ने ‘मोदी मेरा परिवार’ नाम से कैंपेन चलाया है। जिसका सपोर्ट नीतीश की जेडीयू ने भी किया है। और पुराना वीडियो जारी किया है। जिसमें वो पूरे बिहार को अपना परिवार बता रहे हैं। पीएम मोदी कल बेतिया दौरे पर रहेंगे। और कई बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। एमएलसी चुनाव के लिए आज नीतीश नामांकन दाखिल करेंगे। पटना में दादा के साथ जा रही 11  साल की पोती का अपहरण हो गया। अब जल्द पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलेगी। जिसका ट्रायल रन सफल रहा है। 5 मार्च 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

बिहार विधान परिषद चुनाव:सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे नामांकन, मई में खत्म हो 11 सदस्यों का टर्म

बिहार विधान परिषद की खाली हो रहीं 11 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सीटों पर निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है। जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी समेत भाजपा के तीन, जेडीयू के तीन, राजद, कांग्रेस और हम का एक-एक एमएलसी शामिल है। अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एमएलसी पद के लिए नामांकन करेंगे। क्योंकि 7 मार्च को नीतीश विदेश दौरे पर जा रहे हैं। उनके साथ खालिद अनवर भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

बीजेपी के ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन को जेडीयू का साथ, ‘पूरा बिहार, मेरा परिवार…’ नीतीश का पुराना वीडियो किया जारी

पटना के गांधी मैदान से 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी के पास तो कोई परिवार ही नहीं है। तुम्हारे परिवार में कोई संतान क्यों नहीं है। जिसके बाद पीएम मोदी ने लालू के हमले का जवाब देते हुए तेलंगाना की रैली में कहा था कि पूरा भारत ही मेरा परिवार है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू किया है। जिसको नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का भी साथ मिल रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए

राजभवन-शिक्षा विभाग का विवाद गहराया; दो VC पर केस की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

शिक्षा विभाग और राजभवन का विवाद चरम पर पहुंच गया है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने जयप्रकाश विवि के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक पर एफआईआर करने के लिए मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया है। वहीं मगध विवि के कुलपति प्रो. एसके शाही व रजिस्ट्रार डॉ .समीर कुमार शर्मा के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। मगध प्रमंडल की आरडीडीई पूनम कुमारी ने बोधगया थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत की है।अब पढ़िए पूरी खबर

5 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, 4 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

बेतिया के हवाई अड्डा मैदान में छह मार्च को कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बिहार समेत यूपी को रेलवे, सड़क, उद्योग समेत कई क्षेत्रों में परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री रेलवे की चार हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल विद्युतीकरण, मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेललाइन दोहरीकरण का उद्घाटन शामिल है।अब पढ़िए पूरी खबर

लालू यादव पंजीकृत अपराधी, मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है; सम्राट चौधरी का आरजेडी प्रमुख पर बड़ा हमला

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। सोमवार को एक निजी चैनल के साथ बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव जेल में रहने वाले पंजीकृत अपराधी हैं। इन्हें केवल अपना परिवार दिखता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार पूरा देश है। बिहार के डिप्टी सीएम के पद से बेटा (तेजस्वी यादव) हट गया तो लालू की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है। अब पढ़िए पूरी खबर


बिहार प्रशासनिक सेवा के 33 अधिकारियों का ट्रांसफर, अमनप्रीत सिंह होंगे पालीगंज के एसडीओ; देखें पूरी लिस्ट

बिहार प्रशासनिक सेवा के 33 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें 18 अनुमंडल में नए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और दो जिलों में उप विकास आयुक्त (डीडीसी)की तैनाती गयी है। धनंजय कुमार को जहानाबाद और ज्ञान प्रकाश को कैमूर का उप विकास आयुक्त (डीडीसी)-सह-सीइओ जिला परिषद की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं, पटना के पालीगंज के अनुमंडलाधिकारी अमनप्रीत सिंह को बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सोमवार को तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गयी। अब पढ़िए पूरी खबर

ट्रेनिंग के दौरान खेत में गिरा सेना का चॉपर; गांव में मचा हड़कंप, टल गया बड़ा हादसा

बिहार में गया जिले के बोधगया के कंचनपुर गांव में मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिर गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। गया ओटीए से रूटिंग ट्रेनिंग के दौरान एयरक्राफ्ट उड़ा था। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण पायलट ने गेहूं के खेत में प्लेन जा गिरा। एयरक्राफ्ट पर एक महिला पायलट और एक पुरुष पायलट सवार थे। दोनों पायलट सुरक्षित हैं।अब पढ़िए पूरी खबर

दादा के साथ जा रही पोती का अपहरण; CCTV में बच्ची के साथ दिखा आरोपी, सदमे में परिजन

राजधानी पटना के दानापुर थाना इलाके में दादा के साथ जा रही 11 साल की पोती के अपहरण का मामला सामने आया है। एक रिश्तेदार के छेके में शामिल होकर दादा पोती के साथ ऑटो से घर लौट रहे थे। तभी ऑटो में बैठा एक शख्स बच्ची को अपने साथ लेकर चला गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार में रफ्तार का कहर; सड़क हादसों में 17 की मौत, एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान

राज्य के विभिन्न जिलों में रविवार देर रात से सोमवार शाम तक सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। सबसे दर्दनाक हादसा पूर्वी चंपारण जिले में हुआ। यहां हादसे में तीन लोगों की जान गई। गोपालगंज में विभिन्न हादसों में तीन की मौत हो गयी। वहीं बेगूसराय व आरा में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सीवान, सीतामढ़ी, हाजीपुर, बिहारशरीफ, रोहतास व कटिहार में एक-एक लोगों ने हादसों में अपनी जान गंवाई।अब पढ़िए पूरी खबर

रामलला के दर्शन और आसान; पटना से लखनऊ वाया अयोध्या दौड़ेगी वंदे भारत, ट्रायल रन पूरा

पटना से लखनऊ वाया अयोध्या जाने वाली वंदेभारत ट्रेन के खाली रैक का सोमवार को पटना जंक्शन से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रायल रन किया गया। सुबह 10.03 बजे यह ट्रेन पटना जंक्शन से डीडीयू के लिए रवाना हुई। बगैर किसी स्टेशन पर रुके हुए यह ट्रेन 12.10 बजे डीडीयू पहुंच गई।डीडीयू तक आने में इसे दो घंटे सात मिनट का समय लगा। वहीं दोपहर 1.45 बजे इस ट्रेन को डीडीयू से पटना जंक्शन के लिए रवाना किया गया परंतु सकलडीहा में पहले से ही रेलवे ट्रैक पर काम करने के लिए ब्लॉक लिया गया था।अब पढ़िए पूरी खबर

फिल्मों से मोटी कमाई का झांसा देकर डॉक्टर से हड़पे 70 लाख, मुंबई के तीन शातिरों ने ऐसे किया फर्जीवाड़ा

फिल्म निर्माण में रुपये लगाने के नाम पर पटना के एक प्रोड्यूसर से 70 लाख एंठने की घटना सामने आई है। मुंबई के रहने वाले तीन लोगों ने झांसा देकर पीड़ित से रुपये ठग लिए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पाटलिपुत्र कालोनी निवासी सैयद शाहिद महमूद सैयद शाहिद महमूद डाक्टर और प्रोड्यूसर हैं। अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News