Bihar Top News: नीतीश को संयोजक बनाने की मांग, मोहन भागवत 21 को आएंगे भागलपुर, पटना में महिला का मर्डर h3>
Bihar Top News 19 December: इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में चौथी बैठक है। इस बीच जेडीयू सांसदों ने नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग की है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 21 दिसंबर को भागलपुर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ देर रात राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आवास पर बिहार बीजेपी सांसदों की डिनर मीटिंग हुई। जिसमें इंडिया गठबंधन को रोकने की रणनीति बनी। जमुई में जेडीयू नेता को बदमाशों ने गोली मार दी। पटना में खड़ी कार में आग लगने से भाई-बहन जिंदा जल गए। दोनों पिछली सीट पर खेल रहे थे। हुलास पांडेय ने लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात दो महिला सिपाही को रील्स बनाना पड़ा महंगा। दोनों हुईं निलंबित। बिहार एसटीएफ ने 31 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। और सुराग देने वाले को एक लाख की पुरस्कार राशि मिलेगी। 19 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 21 को भागलपुर आएंगे, साधु संतों से होगी मुलाकात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 21 दिसंबर को भागलपुर आएंगे। 22 दिसंबर को 9:30 बजे सुबह वह भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट पहुंचेंगे। वहां महर्षि मेंही आश्रम में रह रहे आचार्य साधु- सन्यासियों से मिलकर कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे। साथ ही महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार” का लुक आउट भी जारी करेंगे।
इंडिया गठबंधन के संयोजक और पीएम प्रत्याशी बनें नीतीश, बैठक से पहले JDU सांसदों ने कर दी बड़ी डिमांड
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से पहले जदयू के सांसदों ने बड़ी डिमांड रख दी है। दिल्ली में हुई जेडीयू सांसदों की बैठक के बाद पार्टी के दो सांसदों ने ये मांग रखी है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। और गठबंधन की ओर से पीएम उम्मीदवार के रूप में नाम को आगे बढ़ाया जाए। आपको बता दें आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होनी है। जिसमें 27 दलों के नेता शामिल होंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
‘ये इंडी अलायंस, भिंडी अलायंस बन जाएगा’, इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से पहले बीजेपी का तंज
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली में आयोजित है। जिसमें शामिल 27 दलों के नेता शामिल होंगे। उम्मीज जताई जा रही है इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर मुहर लगेगी। लेकिन बैठक से पहले बीजेपी इसे फ्लॉप बता रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शहनावज हुसैन ने इंडी अलायंस को भिंडी अलायंस बता डाला। और कहा कि ये हताश और निराश लोगों की बैठक है। जिसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। अब पूरी खबर पढ़िए
जनवरी में अधिवेशन, फरवरी में महासम्मेलन; जीतन मांझी की पार्टी ने बनाई संगठन विस्तार की बूथ वाली स्ट्रेटजी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनवरी में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। फरवरी में पटना में कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा। गठबंधन की ओर से पार्टी को जो भी सीट मिलेगी उस पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर गठबंधन के साथियों को जोरदार तरीके से मदद किया जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी की हत्या, लूटपाट का विरोध करने पर मार डाला; CCTV में कैद लुटेरे
पटना के पॉश इलाके बुद्धा कॉलोनी में बीती रात लूट का विरोध करने पर घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया। वो घर में अकेली थीं। घटना का खुलासा तब हुआ जब काफी देर से सुबह घर में कोई हलचल नहीं। और घर का दरवाजा भी नहीं खुला। जिसके पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो बुजुर्ग महिला की कमरे से शव बरामद हुआ। अब पूरी खबर पढ़िए
संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पहुंची ATS, दरभंगा में मां-बाप से घंटों हुई पूछताछ
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपित ललित झा के घर बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव में सोमवार को एटीएस के दो अधिकारी पहुंचे। दोनों ने ललित के घर शाम करीब पांच बजे पहुंचकर गहन तहकीकात की। उन्होंने ललित के पिता देवानंद झा, मां मंजुला देवी व छोटे भाई हरिदर्शन झा उर्फ सोनू से ललित के बारे में पूछा।अब पूरी खबर पढ़िए
इंडिया गठबंधन की बैठक आज, सीट शेयरिंग से लेकर चुनावी स्ट्रेटजी तक…सब फाइनल हो जाएगा!
इंडिया गठबंधन की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। बैठक में 27 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। बैठक में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता पहुंच गए हैं। पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के BJP सांसदों के साथ अमित शाह की बैठक, इंडिया गठबंधन को रोकने की बनी रणनीति
एक तरफ दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होनी है। इसके लिए लालू-नीतीश और तेजस्वी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी सांसदों के साथ डिनर मीटिंग की। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शाह बिहार के बीजेपी सांसदों से मिले। शाह और सांसदों की ये बैठक एक घंटे तक चली। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। और सांसदों को शाह ने 2024 का टास्क भी दे दिया। अब पूरी खबर पढ़िए
जमुई में जेडीयू नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जमुई में सोमवार की देर रात महिसौड़ी इलाके में जदयू के नगर अध्यक्ष पवन साह को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद वे अचेत होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। चिकित्सक इलाज करने के बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पवन साह जदयू के नगर अध्यक्ष बनने से पूर्व जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। जदयू के काफी सक्रिय कार्यकर्ता बताए जाते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के 31 अपराधियों पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख; STF ने रखी ये शर्त
एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने राज्य के 31 कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की विस्तृत सूची जारी की है। इनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि की भी घोषणा की है। इनमें 15 अपराधियों पर 3 लाख रुपये, 12 पर 2 लाख और 4 पर 1 लाख रुपये तय किया गया है। सबसे ज्यादा 8 अपराधी वैशाली जिला के हैं। जबकि बेगूसराय के 6 और औरंगाबाद के अपराधी शामिल हैं। इस फेहरिस्त में 6 कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इन अपराधियों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। अब पूरी खबर पढ़िए
दारोगा भर्ती परीक्षा देने आई महिला सिपाही ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटका मिला शव
मुजफ्फरपुर के अहियापुर के चकमोहब्बत इलाके में घर में फंदे से लटक कर 2021 बैच की महिला सिपाही ने सोमवार की शाम करीब तीन बजे आत्महत्या कर ली। वह पटना जिला पुलिस में पोस्टेड थी। अभी पटना जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त थी। दारोगा बहाली परीक्षा के लिए बीते शनिवार को पटना से छुट्टी पर घर आई थी। मंगलवार को उसे ड्यूटी पर लौटना था।अब पूरी खबर पढ़िए
खड़ी कार में अचानक लगी आग, जिंदा जल गए भाई-बहन, पिछली सीट पर खेल रहे थे दोनों बच्चे
पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब कार में बच्चे खेल रहे थे तभी उसमें अचानक आग लग गई। इस दौरान संजीत राम का सात साल का बेटा राजपाल और उनके चचेरे भाई सुक्कन की छह वर्षीय बेटी सृष्टि जिंदा जल गई। यह दर्दनाक हादसा गौरीचक थानांतर्गत सोहगी रामपुर इलाके में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शी पिंटू कुमार ने बताया कि कार में दो बच्चे बैठकर खेलने रहे थे। इसी बीच कार भीतर से ही लॉक हो गई और बच्चे उसी में फंस गये। उसी दौरान कार में आग लग गई। कार लॉक हो जाने से बच्चे बाहर नहीं निकल सके। आग कैसे लगी, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।अब पूरी खबर पढ़िए
मेरे साथ सो जाओ, एसएचओ बना दूंगा; महिला दारोगा से गंदी डिमांड पर डीएसपी सस्पेंड
बिहार पुलिस में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को महिला दारोगा से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। नीतीश सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए गए। निलंबित पुलिस अधिकारी फैज अहमद खान कैमूर जिले के मोहनिया में एसडीपीओ के पद पर तैनात था। वह अपनी जूनियर महिला दारोगा को फोन पर अश्लील मैसेज कर रहा था। उसने पीड़िता को एसएचओ पद पर प्रमोशन का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी मांग की थी।अब पूरी खबर पढ़िए
दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही सस्पेंड, महाबोधि मंदिर में वर्दी में बनाई थी रील्स
गया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात दो महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों ही ड्यूटी के दौरान महाबोधि मंदिर में वर्दी पहनकर रील्स बना रही थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गया एसएसपी ने एक्शन लिया है। डीएम और एसएसपी ने इस मामले में जांच के लिए एक टीम भी गठित की थी। बता दें कि महाबोधि मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक है।अब पूरी खबर पढ़िए
CBI के खिलाफ कोर्ट जाएंगे हुलास पांडेय, ब्रह्मेश्वर मर्डर में नाम आने के बाद लोजपा संसदीय बोर्ड चेयरमैन पद छोड़ा
बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में नाम आने के बाद पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने सीबीआई के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हुलास पांडेय ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि सीबीआई ने उन्हें फंसाने के लिए चार्जशीट में नाम डाला है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में सर्दी का सितम, 4 डिग्री गिरा पारा, पटना-कटिहार की हवा बेहाल
लगातार बर्फीली और शुष्क हवाओं के प्रवाह से पटना सहित 13 शहरों का न्यूनतम पारा सामान्य से चार डिग्री तक नीचे आ गया। गया में 3.8 डिग्री और भागलपुर में तीन डिग्री और पटना में एक डिग्री नीचे पहुंचा है। मौसमविदों के मुताबिक दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा पर सुबह-शाम पछुआ कनकनी बढ़ा रही है। वहीं राजधानी पटना और कटिहार की हवा जहरीली बनी हुई है। और एक्यूआई 350 के पार है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News 19 December: इंडिया गठबंधन की आज दिल्ली में चौथी बैठक है। इस बीच जेडीयू सांसदों ने नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की मांग की है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 21 दिसंबर को भागलपुर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ देर रात राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आवास पर बिहार बीजेपी सांसदों की डिनर मीटिंग हुई। जिसमें इंडिया गठबंधन को रोकने की रणनीति बनी। जमुई में जेडीयू नेता को बदमाशों ने गोली मार दी। पटना में खड़ी कार में आग लगने से भाई-बहन जिंदा जल गए। दोनों पिछली सीट पर खेल रहे थे। हुलास पांडेय ने लोजपा के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात दो महिला सिपाही को रील्स बनाना पड़ा महंगा। दोनों हुईं निलंबित। बिहार एसटीएफ ने 31 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की है। और सुराग देने वाले को एक लाख की पुरस्कार राशि मिलेगी। 19 दिसंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 21 को भागलपुर आएंगे, साधु संतों से होगी मुलाकात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 21 दिसंबर को भागलपुर आएंगे। 22 दिसंबर को 9:30 बजे सुबह वह भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट पहुंचेंगे। वहां महर्षि मेंही आश्रम में रह रहे आचार्य साधु- सन्यासियों से मिलकर कई बिंदुओं पर वार्ता करेंगे। साथ ही महर्षि मेंही पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म “महर्षि मेंही एक व्यक्तित्व एक विचार” का लुक आउट भी जारी करेंगे।
इंडिया गठबंधन के संयोजक और पीएम प्रत्याशी बनें नीतीश, बैठक से पहले JDU सांसदों ने कर दी बड़ी डिमांड
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से पहले जदयू के सांसदों ने बड़ी डिमांड रख दी है। दिल्ली में हुई जेडीयू सांसदों की बैठक के बाद पार्टी के दो सांसदों ने ये मांग रखी है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। और गठबंधन की ओर से पीएम उम्मीदवार के रूप में नाम को आगे बढ़ाया जाए। आपको बता दें आज दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होनी है। जिसमें 27 दलों के नेता शामिल होंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
‘ये इंडी अलायंस, भिंडी अलायंस बन जाएगा’, इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से पहले बीजेपी का तंज
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक आज दिल्ली में आयोजित है। जिसमें शामिल 27 दलों के नेता शामिल होंगे। उम्मीज जताई जा रही है इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर मुहर लगेगी। लेकिन बैठक से पहले बीजेपी इसे फ्लॉप बता रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शहनावज हुसैन ने इंडी अलायंस को भिंडी अलायंस बता डाला। और कहा कि ये हताश और निराश लोगों की बैठक है। जिसका कोई नतीजा नहीं निकलने वाला है। अब पूरी खबर पढ़िए
जनवरी में अधिवेशन, फरवरी में महासम्मेलन; जीतन मांझी की पार्टी ने बनाई संगठन विस्तार की बूथ वाली स्ट्रेटजी
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर की सोमवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनवरी में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। फरवरी में पटना में कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा। गठबंधन की ओर से पार्टी को जो भी सीट मिलेगी उस पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर गठबंधन के साथियों को जोरदार तरीके से मदद किया जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी की हत्या, लूटपाट का विरोध करने पर मार डाला; CCTV में कैद लुटेरे
पटना के पॉश इलाके बुद्धा कॉलोनी में बीती रात लूट का विरोध करने पर घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया। वो घर में अकेली थीं। घटना का खुलासा तब हुआ जब काफी देर से सुबह घर में कोई हलचल नहीं। और घर का दरवाजा भी नहीं खुला। जिसके पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो बुजुर्ग महिला की कमरे से शव बरामद हुआ। अब पूरी खबर पढ़िए
संसद घुसपैठ के आरोपी ललित झा के घर पहुंची ATS, दरभंगा में मां-बाप से घंटों हुई पूछताछ
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपित ललित झा के घर बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव में सोमवार को एटीएस के दो अधिकारी पहुंचे। दोनों ने ललित के घर शाम करीब पांच बजे पहुंचकर गहन तहकीकात की। उन्होंने ललित के पिता देवानंद झा, मां मंजुला देवी व छोटे भाई हरिदर्शन झा उर्फ सोनू से ललित के बारे में पूछा।अब पूरी खबर पढ़िए
इंडिया गठबंधन की बैठक आज, सीट शेयरिंग से लेकर चुनावी स्ट्रेटजी तक…सब फाइनल हो जाएगा!
इंडिया गठबंधन की बैठक आज नई दिल्ली में होगी। बैठक में 27 दलों के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। बैठक में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता पहुंच गए हैं। पटना, बेंगलुरु और मुंबई के बाद इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक है। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के BJP सांसदों के साथ अमित शाह की बैठक, इंडिया गठबंधन को रोकने की बनी रणनीति
एक तरफ दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक होनी है। इसके लिए लालू-नीतीश और तेजस्वी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बीजेपी सांसदों के साथ डिनर मीटिंग की। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शाह बिहार के बीजेपी सांसदों से मिले। शाह और सांसदों की ये बैठक एक घंटे तक चली। जिसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। और सांसदों को शाह ने 2024 का टास्क भी दे दिया। अब पूरी खबर पढ़िए
जमुई में जेडीयू नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जमुई में सोमवार की देर रात महिसौड़ी इलाके में जदयू के नगर अध्यक्ष पवन साह को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद वे अचेत होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। चिकित्सक इलाज करने के बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पवन साह जदयू के नगर अध्यक्ष बनने से पूर्व जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। जदयू के काफी सक्रिय कार्यकर्ता बताए जाते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के 31 अपराधियों पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख; STF ने रखी ये शर्त
एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) ने राज्य के 31 कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की विस्तृत सूची जारी की है। इनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि की भी घोषणा की है। इनमें 15 अपराधियों पर 3 लाख रुपये, 12 पर 2 लाख और 4 पर 1 लाख रुपये तय किया गया है। सबसे ज्यादा 8 अपराधी वैशाली जिला के हैं। जबकि बेगूसराय के 6 और औरंगाबाद के अपराधी शामिल हैं। इस फेहरिस्त में 6 कुख्यात नक्सली शामिल हैं। इन अपराधियों की जानकारी देने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। अब पूरी खबर पढ़िए
दारोगा भर्ती परीक्षा देने आई महिला सिपाही ने किया सुसाइड, घर में फंदे से लटका मिला शव
मुजफ्फरपुर के अहियापुर के चकमोहब्बत इलाके में घर में फंदे से लटक कर 2021 बैच की महिला सिपाही ने सोमवार की शाम करीब तीन बजे आत्महत्या कर ली। वह पटना जिला पुलिस में पोस्टेड थी। अभी पटना जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त थी। दारोगा बहाली परीक्षा के लिए बीते शनिवार को पटना से छुट्टी पर घर आई थी। मंगलवार को उसे ड्यूटी पर लौटना था।अब पूरी खबर पढ़िए
खड़ी कार में अचानक लगी आग, जिंदा जल गए भाई-बहन, पिछली सीट पर खेल रहे थे दोनों बच्चे
पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब कार में बच्चे खेल रहे थे तभी उसमें अचानक आग लग गई। इस दौरान संजीत राम का सात साल का बेटा राजपाल और उनके चचेरे भाई सुक्कन की छह वर्षीय बेटी सृष्टि जिंदा जल गई। यह दर्दनाक हादसा गौरीचक थानांतर्गत सोहगी रामपुर इलाके में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शी पिंटू कुमार ने बताया कि कार में दो बच्चे बैठकर खेलने रहे थे। इसी बीच कार भीतर से ही लॉक हो गई और बच्चे उसी में फंस गये। उसी दौरान कार में आग लग गई। कार लॉक हो जाने से बच्चे बाहर नहीं निकल सके। आग कैसे लगी, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।अब पूरी खबर पढ़िए
मेरे साथ सो जाओ, एसएचओ बना दूंगा; महिला दारोगा से गंदी डिमांड पर डीएसपी सस्पेंड
बिहार पुलिस में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को महिला दारोगा से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। नीतीश सरकार के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किए गए। निलंबित पुलिस अधिकारी फैज अहमद खान कैमूर जिले के मोहनिया में एसडीपीओ के पद पर तैनात था। वह अपनी जूनियर महिला दारोगा को फोन पर अश्लील मैसेज कर रहा था। उसने पीड़िता को एसएचओ पद पर प्रमोशन का लालच देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी मांग की थी।अब पूरी खबर पढ़िए
दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस की दो महिला सिपाही सस्पेंड, महाबोधि मंदिर में वर्दी में बनाई थी रील्स
गया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात दो महिला सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों ही ड्यूटी के दौरान महाबोधि मंदिर में वर्दी पहनकर रील्स बना रही थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गया एसएसपी ने एक्शन लिया है। डीएम और एसएसपी ने इस मामले में जांच के लिए एक टीम भी गठित की थी। बता दें कि महाबोधि मंदिर परिसर में मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक है।अब पूरी खबर पढ़िए
CBI के खिलाफ कोर्ट जाएंगे हुलास पांडेय, ब्रह्मेश्वर मर्डर में नाम आने के बाद लोजपा संसदीय बोर्ड चेयरमैन पद छोड़ा
बिहार के बहुचर्चित ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड में नाम आने के बाद पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने सीबीआई के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। हुलास पांडेय ने खुद को निर्दोष बताया है और कहा कि सीबीआई ने उन्हें फंसाने के लिए चार्जशीट में नाम डाला है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में सर्दी का सितम, 4 डिग्री गिरा पारा, पटना-कटिहार की हवा बेहाल
लगातार बर्फीली और शुष्क हवाओं के प्रवाह से पटना सहित 13 शहरों का न्यूनतम पारा सामान्य से चार डिग्री तक नीचे आ गया। गया में 3.8 डिग्री और भागलपुर में तीन डिग्री और पटना में एक डिग्री नीचे पहुंचा है। मौसमविदों के मुताबिक दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा पर सुबह-शाम पछुआ कनकनी बढ़ा रही है। वहीं राजधानी पटना और कटिहार की हवा जहरीली बनी हुई है। और एक्यूआई 350 के पार है। अब पूरी खबर पढ़िए