Bihar Top News: ठंड का 5 डिग्री वाला टॉर्चर, पटना में शिमला जैसी सर्दी, पूर्व पार्षद को मारी तीन गोलियां h3>
Bihar Top News 14 January 2024: आधा बिहार शीतलहर की चपेट में है। राजधानी पटना में शिमला जैसी ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुंच गया। अगले कुछ दिनों में कई जिलों में बारिश के भी आसार है। वहीं ठंड से अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज के मामले में बढ़ोतरी हुई है। नीतीश सरकार ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की है। नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने पर बीजेपी ने तंज कसा है। वहीं भागलपुर में जेडीयू की बैठक में जदयू सासंद का भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया। मुजफ्फरपुर में एक मजदूर का बिजली बिल 1 करोड़ 29 लाख आया है। कोहरे का असर हवाई उड़ानों और रेल यातायात पर पड़ रहा है। जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गई। 14 जनवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़ें
Advertising
जमीन विवाद में पूर्व वार्ड पार्षद पर बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Advertising
फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या सात निवासी और पूर्व वार्ड पार्षद मनोज ठाकुर को जमीन विवाद में बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। जिसके बाद खून से लथपथ मनोज को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया । पूर्णिया जाने के पूर्व गंभीर रूप से घायल मनोज ठाकुर ने पुलिस को बताया कि जमीन की ब्रोकरी करने वाले उनके प्रतिद्वंदी संजय चौधरी नामक युवक ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वे अपना सैलून खोल रहे थे। फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि मामले की संजीदगी से छानबीन की जा रही है। आरोपी संजय चौधरी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
नौकरी देने के मामले में नीतीश सरकार ने रचा कीर्तिमान, 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षक बहाली
बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरी देने के मामले में देश में कीर्तिमान रच दिया है। बीते 70 दिनों को भीतर 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है। जब दो विज्ञापनों से इतनी बड़ी तादाद में सरकारी नौकरी युवाओं को मिली हों। नीतीश सरकार ने शनिवार को 96,823 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शिक्षक बना दिया। पटना गांधी मैदान में नवनियुक्त 26,925 शिक्षकों को आमंत्रित कर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
Advertising
नीतीश के संयोजक पद ठुकराने से इंडिया गठबंधन में असहज सन्नाटा, मोदी के दौरे से पहले अटकलें तेज
इंडिया गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग हुई। इस अहम बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे जेडीयू अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद इंडिया गठबंधन में असहज सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए फैसले के बाद अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार आने वाले दिनों में कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। जेडीयू के बड़े पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा से पहले 24 जनवरी (कर्पूरी जयंती) और 27 जनवरी के बीच नीतीश कुमार बड़े फैसले ले सकते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
रविशंकर प्रसाद को हंसी आई तो जीतनराम मांझी दुखी; नीतीश के संयोजक पद ठुकराने पर बीजेपी हमलावर
Advertising
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इंडिया गठबंधन का संयोजक पद ठुकराए जाने के बाद सियासी घमासान मच गया है। वहीं बीजेपी को एक बार फिर नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन पर हमला करने का मौका मिल गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पहले ये बताएं कि संयोजक का ऑफर सीरियस था क्या? अगर सीरियस था तो पहले क्यों नहीं दिया? अगर सीरियस नहीं था तो अभी क्यों दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि कभी-कभी मुझे हंसी आती है। वहीं जीतन राम मांझी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन सहयोगियों द्वारा नीतीश कुमार के साथ किए गए व्यवहार से दुखी हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
जेडीयू की बैठक में जदयू सांसद का विरोध, पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए ये आरोप
भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के अस्पताल चौक पर शनिवार को जदयू की प्रखंडस्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय कुमार मंडल का जमकर विरोध किया। हालांकि, सांसद बैठक में शामिल नहीं थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव मंडल ने की। सांसद अजय मंडल के रवैए को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस दौरान जदयू सांसद पर कई आरोप भी लगाए।अब पूरी खबर पढ़ें
फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले में दो और आरोपियों पर चार्जशीट, अबतक 17 गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मामले में एनआईए ने पटना सिविल कोर्ट स्थित एनआईए के विशेष कोर्ट में चौथी चार्जशीट (आरोपपत्र) दायर की है। इस मामले में एनआईए अब तक 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। शुक्रवार को एनआईए ने इस मामले में दो आरोपितों याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उसमान और शाहिद रेजा के खिलाफ चार्जशीट दायर की। दोनों पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्रत्त् अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में एनआईए ने अबतक 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपित न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में हैं।
घर में एक बल्ब और पंखा, बिजली का बिल आ गया 1.29 करोड़, रसीद देख चकरा गया मजदूर
मुजफ्फरपुर में एक मजदूर के घर का बिजली बिल 1 करोड़ 29 लाख रुपए आ गया। बिजली का ये बिल देखकर मजदूर भी चकरा गया। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय से की। उन्होंने इसकी जानकारी पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को दी। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता और जेई को जांच का निर्देश दिया, जो जांच के बाद बिल गलत पाया गया। मुशहरी के मणिका उर्फ विशुनपुर चांद के उपभोक्ता जमीर अंसारी को एक करोड़ 29 लाख 846 रुपये का बिजली बिल आया है। इससे मजदूरी करने वाले जमीर परेशान हो गए थे। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी आस्था स्पेशल रेल, अयोध्या भ्रमण कराएगा रेलवे, रामनगरी के लिए दौड़ेंगी 1 हजार ट्रेनें
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के अयोध्या भ्रमण की रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी रेलवे ने आईआरसीटीसी को सौंपी है। पूरे देश से एक हजार आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। हालांकि, राज्यवार गाड़ियों की संख्या अभी तय नहीं है। आईआरसीटीसी के टूरिज्म मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि देशभर से अयोध्या के लिए करीब एक हजार ट्रेनों का परिचालन होना है। 15 के बाद राज्यवार ट्रेनों की संख्या और परिचालन समय भी तय हो जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में शिमला जैसी सर्दी! शीतलहर की चपेट में आधा बिहार, इन जिलों में बारिश के भी आसार
पटना सहित राज्य के सात जिले शनिवार को शीत दिवस की चपेट में रहे। सर्द हवा के कारण लगातार दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। 10 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आने और बर्फीली हवा चलने के कारण शहरवासियों को शिमला और कश्मीर जैसा एहसास हो रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में रेल हादसा टला, कड़ाके की ठंड से ट्रैक टूटा; अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
गया कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझण्डी घाट रेल सेक्शन में स्थित यदुग्राम रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक टूट गया। इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेल ट्रैक में टूटे स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर 6:40 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। बताया गया है कि यदुग्राम स्टेशन में पदस्थापित ट्रैक मेंटेनर अरुण कुमार शनिवार को रेल ट्रैक चेक कर रहा था। वह रेल ट्रैक चेक करते हुए शाम करीब 5:10 बजे यदुग्राम स्टेशन के पास रेल किलोमीटर संख्या 422/3-5 पर पहुंचा यो अप लाइन में रेल ट्रैक फैक्चर पाया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में कोहरे का कहर, तीन जोड़ी उड़ानें रहीं रद्द, 22 देर से आए-गए; यात्रियों की हुई फजीहत
सपटना में कुहासे की वजह से इंडिगो की 3 जोड़ी विमान शनिवार को रद्द रहे जबकि 11 जोड़ी विमानों की आवाजाही देर से हुई। इंडिगो की हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता की एक-एक विमान रद्द रही। हालांकि पटना एयरपोर्ट पर सुबह 11.38 बजे विजिबलिटी 1000 मीटर हो जाने की वजह से पहली फ्लाइट दिल्ली से विस्तारा की यूके 717 आई। यह विमान भी एक घंटा 38 मिनट देर से पहुंचा थे। विमानों के रद्द होने और देर से आवाजाही की वजह से एयरपोर्ट के बाहर से लेकर टर्मिनल भवन तक यात्रियों की भीड़ दिखी।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Advertising
Bihar Top News 14 January 2024: आधा बिहार शीतलहर की चपेट में है। राजधानी पटना में शिमला जैसी ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुंच गया। अगले कुछ दिनों में कई जिलों में बारिश के भी आसार है। वहीं ठंड से अस्पतालों में हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज के मामले में बढ़ोतरी हुई है। नीतीश सरकार ने देश में नया रिकॉर्ड बनाया है। बीते 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की है। नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने पर बीजेपी ने तंज कसा है। वहीं भागलपुर में जेडीयू की बैठक में जदयू सासंद का भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया। मुजफ्फरपुर में एक मजदूर का बिजली बिल 1 करोड़ 29 लाख आया है। कोहरे का असर हवाई उड़ानों और रेल यातायात पर पड़ रहा है। जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गई। 14 जनवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़ें
जमीन विवाद में पूर्व वार्ड पार्षद पर बरसाईं गोलियां, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या सात निवासी और पूर्व वार्ड पार्षद मनोज ठाकुर को जमीन विवाद में बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। जिसके बाद खून से लथपथ मनोज को स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया । पूर्णिया जाने के पूर्व गंभीर रूप से घायल मनोज ठाकुर ने पुलिस को बताया कि जमीन की ब्रोकरी करने वाले उनके प्रतिद्वंदी संजय चौधरी नामक युवक ने उन्हें उस समय गोली मारी जब वे अपना सैलून खोल रहे थे। फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि मामले की संजीदगी से छानबीन की जा रही है। आरोपी संजय चौधरी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
नौकरी देने के मामले में नीतीश सरकार ने रचा कीर्तिमान, 70 दिनों में 2 लाख से ज्यादा शिक्षक बहाली
बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी नौकरी देने के मामले में देश में कीर्तिमान रच दिया है। बीते 70 दिनों को भीतर 2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की बहाली की है। देश में ऐसा पहली बार हुआ है। जब दो विज्ञापनों से इतनी बड़ी तादाद में सरकारी नौकरी युवाओं को मिली हों। नीतीश सरकार ने शनिवार को 96,823 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें शिक्षक बना दिया। पटना गांधी मैदान में नवनियुक्त 26,925 शिक्षकों को आमंत्रित कर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
नीतीश के संयोजक पद ठुकराने से इंडिया गठबंधन में असहज सन्नाटा, मोदी के दौरे से पहले अटकलें तेज
इंडिया गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल मीटिंग हुई। इस अहम बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे जेडीयू अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया। नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद इंडिया गठबंधन में असहज सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं नीतीश कुमार के द्वारा लिए गए फैसले के बाद अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार आने वाले दिनों में कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं। जेडीयू के बड़े पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा से पहले 24 जनवरी (कर्पूरी जयंती) और 27 जनवरी के बीच नीतीश कुमार बड़े फैसले ले सकते हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
रविशंकर प्रसाद को हंसी आई तो जीतनराम मांझी दुखी; नीतीश के संयोजक पद ठुकराने पर बीजेपी हमलावर
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के द्वारा इंडिया गठबंधन का संयोजक पद ठुकराए जाने के बाद सियासी घमासान मच गया है। वहीं बीजेपी को एक बार फिर नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन पर हमला करने का मौका मिल गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि पहले ये बताएं कि संयोजक का ऑफर सीरियस था क्या? अगर सीरियस था तो पहले क्यों नहीं दिया? अगर सीरियस नहीं था तो अभी क्यों दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि कभी-कभी मुझे हंसी आती है। वहीं जीतन राम मांझी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन सहयोगियों द्वारा नीतीश कुमार के साथ किए गए व्यवहार से दुखी हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
जेडीयू की बैठक में जदयू सांसद का विरोध, पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगाए ये आरोप
भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के अस्पताल चौक पर शनिवार को जदयू की प्रखंडस्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी के सांसद अजय कुमार मंडल का जमकर विरोध किया। हालांकि, सांसद बैठक में शामिल नहीं थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव मंडल ने की। सांसद अजय मंडल के रवैए को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। इस दौरान जदयू सांसद पर कई आरोप भी लगाए।अब पूरी खबर पढ़ें
फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले में दो और आरोपियों पर चार्जशीट, अबतक 17 गिरफ्तार
फुलवारीशरीफ में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े मामले में एनआईए ने पटना सिविल कोर्ट स्थित एनआईए के विशेष कोर्ट में चौथी चार्जशीट (आरोपपत्र) दायर की है। इस मामले में एनआईए अब तक 16 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है। शुक्रवार को एनआईए ने इस मामले में दो आरोपितों याकूब खान उर्फ सुल्तान उर्फ उसमान और शाहिद रेजा के खिलाफ चार्जशीट दायर की। दोनों पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं। उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्रत्त् अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में एनआईए ने अबतक 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी आरोपित न्यायिक हिरासत के तहत बेऊर जेल में हैं।
घर में एक बल्ब और पंखा, बिजली का बिल आ गया 1.29 करोड़, रसीद देख चकरा गया मजदूर
मुजफ्फरपुर में एक मजदूर के घर का बिजली बिल 1 करोड़ 29 लाख रुपए आ गया। बिजली का ये बिल देखकर मजदूर भी चकरा गया। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय से की। उन्होंने इसकी जानकारी पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को दी। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता और जेई को जांच का निर्देश दिया, जो जांच के बाद बिल गलत पाया गया। मुशहरी के मणिका उर्फ विशुनपुर चांद के उपभोक्ता जमीर अंसारी को एक करोड़ 29 लाख 846 रुपये का बिजली बिल आया है। इससे मजदूरी करने वाले जमीर परेशान हो गए थे। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी आस्था स्पेशल रेल, अयोध्या भ्रमण कराएगा रेलवे, रामनगरी के लिए दौड़ेंगी 1 हजार ट्रेनें
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के अयोध्या भ्रमण की रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन चलाने की जिम्मेदारी रेलवे ने आईआरसीटीसी को सौंपी है। पूरे देश से एक हजार आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। हालांकि, राज्यवार गाड़ियों की संख्या अभी तय नहीं है। आईआरसीटीसी के टूरिज्म मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि देशभर से अयोध्या के लिए करीब एक हजार ट्रेनों का परिचालन होना है। 15 के बाद राज्यवार ट्रेनों की संख्या और परिचालन समय भी तय हो जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में शिमला जैसी सर्दी! शीतलहर की चपेट में आधा बिहार, इन जिलों में बारिश के भी आसार
पटना सहित राज्य के सात जिले शनिवार को शीत दिवस की चपेट में रहे। सर्द हवा के कारण लगातार दूसरे दिन भी कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। 10 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट आने और बर्फीली हवा चलने के कारण शहरवासियों को शिमला और कश्मीर जैसा एहसास हो रहा है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में रेल हादसा टला, कड़ाके की ठंड से ट्रैक टूटा; अधिकारियों के हाथ-पांव फूले
गया कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझण्डी घाट रेल सेक्शन में स्थित यदुग्राम रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक टूट गया। इस कारण अप रेल लाइन पर डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। रेल ट्रैक में टूटे स्थान पर जुगल प्लेट लगाकर 6:40 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया। बताया गया है कि यदुग्राम स्टेशन में पदस्थापित ट्रैक मेंटेनर अरुण कुमार शनिवार को रेल ट्रैक चेक कर रहा था। वह रेल ट्रैक चेक करते हुए शाम करीब 5:10 बजे यदुग्राम स्टेशन के पास रेल किलोमीटर संख्या 422/3-5 पर पहुंचा यो अप लाइन में रेल ट्रैक फैक्चर पाया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में कोहरे का कहर, तीन जोड़ी उड़ानें रहीं रद्द, 22 देर से आए-गए; यात्रियों की हुई फजीहत
सपटना में कुहासे की वजह से इंडिगो की 3 जोड़ी विमान शनिवार को रद्द रहे जबकि 11 जोड़ी विमानों की आवाजाही देर से हुई। इंडिगो की हैदराबाद, दिल्ली और कोलकाता की एक-एक विमान रद्द रही। हालांकि पटना एयरपोर्ट पर सुबह 11.38 बजे विजिबलिटी 1000 मीटर हो जाने की वजह से पहली फ्लाइट दिल्ली से विस्तारा की यूके 717 आई। यह विमान भी एक घंटा 38 मिनट देर से पहुंचा थे। विमानों के रद्द होने और देर से आवाजाही की वजह से एयरपोर्ट के बाहर से लेकर टर्मिनल भवन तक यात्रियों की भीड़ दिखी।अब पूरी खबर पढ़िए