Bihar Top News: एनडीए-इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर फैसला आज, खगड़िया में हादसा, 8 की मौत

8
Bihar Top News: एनडीए-इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर फैसला आज, खगड़िया में हादसा, 8 की मौत

Bihar Top News: एनडीए-इंडिया अलायंस में सीट बंटवारे पर फैसला आज, खगड़िया में हादसा, 8 की मौत

Bihar Top News Today 18 March 2024: बिहार में दोनों गठबंधन एनडीए और इंडिया अलायंस में सीटों का बंटवारा आज संभव है। जिसका औपचारिक ऐलान भी हो सकता है। दिल्ली में आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक है। वही्ं सीएम नीतीश भी दिल्ली जाएंगे। और बीजेपी के नेताओं के मुलाकात करेंगे। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य राजनीति में एंट्री हो सकती है। राजद कार्यकर्ताओं ने उनके सारण से चुनाव लड़ने की मांग की है। खगड़िया में आज भीषण सड़क हादसे में 8 लोगो ंकी मौत गई। जिसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। बारातियों से भरी कार ट्रैक्टर से टकरा गई थी। 18 मार्च 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

NDA-INDIA अलायंस में सीट बंटवारे पर आज फाइनल डील! RJD-कांग्रेस की बैठक, नीतीश दिल्ली होंगे रवाना

एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में बिहार के सीट बंटवारे पर सोमवार को फैसला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा औपचारिक रूप से हो गया है। सोमवार को किसी भी समय एनडीए के वरिष्ठ नेता संयुक्त रूप से सीटों का औपचारिक ऐलान पटना में ही कर सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे। वहीं सीट बंटवारे पर राजद व कांग्रेस के नेताओं के बीच दिल्ली में  बैठक होगी।अब पूरी खबर पढ़िए

NDA में आएगी मुकेश सहनी की VIP? दिल्ली से पटना तक मंथन, लालू का महागठबंधन भी डाल रहा डोरे

लोकसभा चुनाव 2024 में मिशन 400 पार का टारगेट हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सियासी हलके में चर्चा है कि बिहार में वोट को प्रभावित करने वाले सभी शक्ति केंद्रों को भाजपा एनडीए का समर्थक बनाना चाहती है। यह अभी कहा जा रहा है कि एनडीए मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी, वीआईपी को सी मकसद से महागठबंधन से दूर और अपने पक्ष में रखना चाहती है। अब पूरी खबर पढ़िए

सीपीएम ने बढ़ाई महागठबंधन की टेंशन! इन चार सीटों पर ठोंका दावा, कहा- जल्द हो सीट बंटवारा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भी अभी तक बिहार में महागठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है। हालांकि चर्चा है कि आज दिल्ली में राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच अहम बैठक होगी। जिसमें सीटों के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। लेकिन इस बीच इंडिया अलायंस की सहयोगी पार्टी सीपीएम ने जरूर महागठबंधन की टेंशन बढ़ा दी है। माकपा ने 4 लोकसभा सीटों पर दावा ठोंका है। और जल्द सीट बंटवारे की बात कही है।अब पूरी खबर पढ़िए

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री!  RJD कार्यकर्ताओं की मांग, इस लोकसभा सीट से लड़ें चुनाव

राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, और मीसा भारती के बाद अब  आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की एक और बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में एंट्री होने जा रही है। राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने फेसबुक पोस्ट के जरिए रोहिणी के बिहार की राजनीति में एंट्री के संकेत दिए। सुशील सिंह ने लिखा कि पिता के प्रति अगाध प्रेम, श्रद्धा एवम समर्पण की प्रतिमूर्ति डॉ. रोहिणी आचार्य। सारण प्रमंडल के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं की हार्दिक इच्छा है कि डॉ. रोहिणी आचार्या को सारण लोकसभा से राष्ट्रीय जनता दल का प्रत्याशी घोषित किया जाए।अब पूरी खबर पढ़िए


बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की कार, चार बच्चों समेत 8 की मौत

खगड़िया जिले में दर्दकार सड़क हादसा हुआ है। बारातियों की कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। पसराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH- 31 स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट सोमवार की अहले सुबह सीमेंट लदे ट्रैक्टर से टक्कर में एक्सयूवी कार में चार बच्चे समेत आठ बारातियों की मौत हो गई। वहीं चार बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें घटनास्थल पर 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो हुई।  अब पूरी खबर पढ़िए

नशेड़ी कार ड्राइवर का कोहराम; सड़क पर 7 लोगों को रौंदा, 3 घंटे तक मची रही अफरातफरी

मुजफ्फरपुर में नशे में धुत कार सवार ने अखाड़ाघाट से सिकंदरपुर तक सात लोगों को रौंद दिया। सिकंदरपुर स्टेडियम के पास भीड़ ने कार को रोककर आरोपितों की जमकर पिटाई कर दी। आक्रोशितों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की। रविवार को दो किलोमीटर में सीरियल एक्सीडेंट से शहर में तीन घंटे तक अफरातफरी मची रही। कार की ठोकर से घायल शीतल सहनी, उर्मिला देवी और मंजू देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं अन्य तीन लोग निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

बीपीएससी और जांच एजेंसी आमने-सामने, लोक सेवा आयोग ने ईओयू से मांगा साक्ष्य

शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के मामले में जांच एजेंसी ईओयू और बीपीएससी आमने-सामने आ गए हैं। जहां ईओयू ने अपनी शुरुआती जांच के बाद दावा किया है कि तीसरे चरण की परीक्षा का प्रश्न-पत्र आउट हो गया। वहीं, बीपीएससी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों की अपनी-अपनी दलीलें हैं। बीपीएससी ने इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई से साक्ष्य मांगा है।अब पूरी खबर पढ़िए

गैंगरेप में नाकाम युवकों का खौफनाक कारनामा, ईंट से युवती का कुचल दिया सिर; दो गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में गैंगरेप में नाकाम होने पर युवकों ने घर से भागी लड़की का सिर ईंट से कुचल दिया। हत्या के बाद युवती का शव स्टेशन रोड में फेंके जाने के मामले का नगर थाने की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल स्टेशन रोड के परचून दुकानदार अमित कुमार उर्फ सोनू और उसके साथी कुढ़नी थाना के बंगरा वंशीधर गांव निवासी राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अमित को नेपाल भागने के दौरान पुलिस ने सीतामढ़ी से दबोचाअब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली; गंभीर हालत में पटना रेफर, पत्नी के साथ घर लौट रहे थे

बिहार के नालंदा जिले में बाइक से पत्नी के साथ घर लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद उन्हें पटना एम्स रेफऱ कर दिया गया है। बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर रविवार की शाम दीपनगर और नालंदा थाना क्षेत्रों की सीमा पर बदमाशों ने पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को गोली मार दी।अब पूरी खबर पढ़िए

फिर बिगड़ने वाला है मौसम, दो दिन तक बारिश के आसार, इन जिलों का गिरेगा पारा

बिहार में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। काल वैसाखी के प्रभाव से 19 से मार्च से लेकर दो दिनों तक बादल छाने और गरज व तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि मार्च से प्री मानसून सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में काल वैसाखी का असर होता है। गर्म और शुष्क स्थानीय और पूर्वी नमी वाली हवाओं के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News