Bihar Top News: एडमिट कार्ड जलाने वाले विरोध के बीच सक्षमता परीक्षा, कैमूर रोड एक्सीडेंट में 9 की मौत

15
Bihar Top News: एडमिट कार्ड जलाने वाले  विरोध के बीच सक्षमता परीक्षा, कैमूर रोड एक्सीडेंट में 9 की मौत
Advertising
Advertising

Bihar Top News: एडमिट कार्ड जलाने वाले विरोध के बीच सक्षमता परीक्षा, कैमूर रोड एक्सीडेंट में 9 की मौत

Bihar Top News 26 February 2024: नियोजित शिक्षकों के विरोध के बीच आज सक्षमता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इससे पहले कल शिक्षकों ने एडमिट कार्ड जलाकर प्रदर्शन किया था। कैमूर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। रोड एक्सीडेंट में 9 लोगों की मौत हुई थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लोगों को 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी। वहीं तेजस्वी की चुनौती का जवाब देते हुए कहा कि राजद का मतलब लड़ेगा अच्छा लेकिन 2-2 लाख वोट से हारेगा। मुजफ्फरपुर में महिला सहायक अभियंता महिमा कुमार की हत्या साजिश के तहत हुई है। जिसकी जांच के लिए एसआटी का गठन किया गया है। 26 फरवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

Advertising

सक्षमता परीक्षा के विरोध में नियोजित शिक्षक, एडमिट कार्ड जलाया, आज से दो पालियों में एग्जाम

नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं देंगे और इसके विरोध में रविवार को शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड को जला दिया। सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरने, एडमिट कार्ड लेने के बाद भी शिक्षक सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों ने कहा कि एडमिट कार्ड ले लिया, लेकिन उसे जलाकर हम परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं। शिक्षकों ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आज से सक्षमता परीक्षा राज्य के 9 जिलों में आयोजित हो रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

Advertising

बिहार में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने जताया शोक

कैमूर में रविवार की रात करीब सवा आठ बजे दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो महिला सहित 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। यह दुर्घटना दिल्ली से कोलकाता को जोड़नेवाली सिक्सलेन पर मोहनियां थाना क्षेत्र के देवकली गांव के सामने हुई। घटना पर सीएम नीतीश ने दुख जताया है। अब पूरी खबर पढ़िए


बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों को पीएम मोदी की खास सौगात, इन सुनवधाओं की नींव रखेंगे प्रधानमंत्री

Advertising

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 33 रेलवे स्टेशनों को खास सौगात देने वाले हैं। दरअसल पीएम आज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 554 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों के विकास की तैयारी है। साथ ही देश भर के 1585 से अधिक नवनिर्मित रोड ओवर ब्रिज तथा आरयूबी/एलएचएस का लोर्कापण करेंगे।अब पढ़िए पूरी खबर

तेजस्वी की चुनौती पर सम्राट चौधरी का जवाब, बोले- RJD मतलब… लड़ेगा अच्छा, 2-2 लाख वोट से हारेगा

तेजस्वी यादव के बीजेपी को अकेले दमखम पर चुनाव लड़ने की चुनौती का बिहार के डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जवाब दिया है। उन्होने कहा कि राजद मतलब है, लड़ेगी अच्छा, लेकिन 2-2 लाख वोटों से हारेगी। उन्होने कहा कि तेजस्वी को पता होने चाहिए कि उनके माता-पिता ने बिहार पर 15 साल राज किया। अगर आज बिहार की ये दुर्दशा है, तो किसकी वजह से है।अब पढ़िए पूरी खबर

Advertising

जन विश्वास हासिल करने के लिए सदन छोड़कर भाग गए, ये जनता से धोखा है; तेजस्वी पर भड़के विजय सिन्हा

राजद सुप्रीमो लालू यादव के लाल और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सदन से लगातार तेजस्वी के गैर हाजिर रहने पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जोरदार हमला बोला है। उन्होने कहा कि जब तेजस्वी को सदन में मौजूद होना चाहिए तो वो जन विश्वास हासिल करने निकले हैं। जनता ने उन पर 5 साल के लिए नेता प्रतिपक्ष  के लिए भरोसा किया था। लेकिन क्या वो 5 जगह भी जनता के आंसू पोछने गए हैं।अब पढ़िए पूरी खबर

नीतीश कुमार के साथ 2-3 कैकयी, तेजस्वी यादवकी भाषा बोल प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रहे जीतनराम मांझी?

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है जिसमें बीजपी के साथ जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा भी शामिल है। उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन मंत्री भी हैं। इस बीच पूर्व सीएम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भाषा दुहराकर बड़ी चाल चल दी है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के पास एक नहीं बल्कि दो- तीन कैकयी है। बिहार विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दशरथ खुद को राम और बीजेपी को कैकयी बताया था।अब पढ़िए पूरी खबर

तेजस्वी का जेसीबी वाला वेलकम, बरसाए फूल, RJD बोली- ये यूपी वाला बुलडोजर नहीं है

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का आज से दूसरा शुरू हो गया है। इस कड़ी में जब आज हाजीपुर से तेजस्वी का रोड शो निकला। तो वहां जिस तरह तेजस्वी का स्वागत किया गया, वो अब चर्चा का विषय बन गया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप का स्वागत जेसीबी से किया गया। तेजस्वी के वेलकम में जेसीबी की परेड कराई गई। लाइन से दर्जनों जेसीबी लालू के दोनों लाल के स्वागत में खड़ी थी। और उन पर राजद के झंडे लिए लोगों की भीड़, यही नहीं जेसीबी से फूलों की बारिश कराई गई। अब पढ़िए पूरी खबर


साजिश के तहत हुई महिला इंजीनियर की हत्या; पिता ने दर्ज कराई एफआईआर, SIT करेगी मामले की जांच

जल संसाधन विभाग के मैकेनिकल डिवीजन की सहायक अभियंता महिमा कुमारी की साजिश के तहत हत्या की गई है। उसके पिता राज किशोर पासवान के आवेदन पर रविवार को सदर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अज्ञात अपराधियों पर हत्या का आरोप है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम में भी हत्या के साक्ष्य मिलने की बात पुलिस को बताई गई है। अब पढ़िए पूरी खबर

थाने की गाड़ी से घूमता था पति, गांठता था रौब; सस्पेंड हुई SHO पत्नी, जानिए क्या है मामला?

औरंगाबाद जिले में विजेंद्र कुमार नाम का शख्स थाने की गाड़ी से घूमता था। और रौब गांठता था। जिसके चलते एसपी ने आरोपी की थानाध्यक्ष पत्नी को सस्पेंड कर दिया है। गोह प्रखंड के उपहारा थानाध्यक्ष किरण कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने उन पर लगे आरोपों के आलोक में जांच करने के बाद उसे सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की है।अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार में आम नागरिक की सुरक्षा का हाल; एक लाख की आबादी पर एक पुलिस थाना

बिहार में औसतन प्रति लाख की आबादी पर वर्तमान में एक थाना हो गया है। यह पूर्व में 1.17 लाख की आबादी पर हुआ करता था। राज्य में 176 नये थानों के गठन से औसत आबादी पर एक थाना की संख्या में बढोतरी हुई है। वहीं, यूपी में वर्तमान में 1526 थाना, झारखंड में 606 थाना, पश्चिम बंगाल में 444 थाना है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर वर्तमान में औसतन कुल 75 हजार की आबादी पर एक थाना है। भारत में कुल 16,671 पुलिस थाने हैं। राज्य में राष्ट्रीय औसत के बराबर होने के लिए 400 अतिरिक्त थानों की जरूरत है। अब पढ़िए पूरी खबर

 

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising