Bihar Top News: आरजेडी से एक और इस्तीफा, नीतीश बोले- तीसरी बार PM बनेंगे मोदी, मुजफ्फरपुर में 15 लाख की लूट
Bihar Top News Today 14 April 2024: आरजेडी के घोषणा पत्र पर बीजेपी और जेडीयू लगातार हमलावर है। और कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं गया में नीतीश कुमार ने जीतन मांझी के समर्थन में चुनावी रैली की। और कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। आरजेडी को परिवार की पार्टी बताया। वहीं आरजेडी से पहले अशफाक और फिर वृषिण के इस्तीफे पर तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में नेता आते-जाते रहते हैं। कोई नई बात नहीं है। मुजफ्फरपुर में सेल्समैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। और 15 लाख रुपए लूट लिए। बिहार कैडर के 4 आईएएस अफसरों को तबादला कर दिया गया है। बेतिया में ओवरहेड वायर टूटने से 5 घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। 14 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
उपेंद्र कुशवाहा ने न्यापालिका में कॉलेजियम पर उठाया सवाल
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि न्यायपालिका में अभी भी कॉलिजयम व्यवस्था संविधान के अनुरूप नही है। हमारी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के संकल्पों के अनुसार काम कर रही है। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहब आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कही।
मुकेश सहनी की VIP के कई पदाधिकारी नीतीश से मिले, जदयू में हुए शामिल
मुकेश सहनी के फैसले से नाराज वीआईपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मछुआरा समाज से आने वाले कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने रविवार को एक साथ जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनकी नीतियों एवं कार्यों में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वीआईपी के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र सिंह मुन्ना, पार्टी के कटिहार जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी निषाद, भागलपुर जिला सचिव शिव सिंह निषाद, युवा वीआईपी के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह निषाद, मछुआरा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुंदर सहनी, मुजफ्फरपुर के कांग्रेस नेता प्रिंस कुमार चौधरी, वैशाली के राजद नेता गरीबन सहनी आदि शामिल हैं।
तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी, बोले नीतीश कुमार; आरजेडी को बताया परिवार की पार्टी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया की चुनावी सभा में विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले किये और दावा किया कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए को देशभर में 400 सीटें मिलेंगी। बिहार में हम सभी 40 सीटों पर जीतेंगे। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग आपके लिए जीवन भर काम करेंगे। कुछ लोग अपने लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। अब पूरी खबर पढ़िए
‘वो लोग तलवार, हम लोग कलम बांटते हैं, रामनवमी आने वाली है..’, बीजेपी पर भड़के तेजस्वी यादव
इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो, 15 अगस्त से हम एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे। केंद्र की मोदी सरकार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। यह सरकार गरीब विरोधी है। हम कलम बांटते हैं, बीजेपी वाले तलवार बांटेंगे। रामनवमी आने वाला है देख लीजियेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को ये बातें जमुई के अलीगंज, तारापुर और गया के गुरुआ हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में कही।अब पूरी खबर पढ़ें
RJD के घोषणा पत्र को BJP ने बताया भ्रामक पत्र; विजय सिन्हा बोले- झूठे हैं सारे वादे
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद के घोषणापत्र पर हमला करते हुए कहा कि यह भ्रामक और गुमराह करने वाला है। लोकसभा में घुसने की कोशिश में इनका यह नया भ्रामक पत्र है, जिससे इनका खुद का जमींदोज होना सुनिश्चित हो गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि घोषणा पत्र के माध्यम से राजद अपनी नाकामियों को छिपाने और ध्वस्त ट्रैक रिकॉर्ड पर पर्दा डालने की असफल कोशिश कर रहा है। लेकिन राज्य के युवा और महिला इनके चाल-चरित्र से पूरी तरह वाकिफ हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
लालू को झटके पर झटका, वृषिण पटेल ने भी आरजेडी छोड़ी, इस्तीफा देकर जेडीयू पहुंचे अशफाक करीम
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में लालू एवं तेजस्वी यादव को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। अशफाक करीम के बाद वृषिण पटेल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मंत्री एवं आरजेडी के अध्यक्ष वृषिण पटेल ने अपना इस्तीफा पत्र बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाए कि आरजेडी में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक न्याय से भी पार्टी का मोहभंग हो रहा है। इससे दुखी होकर वह पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे पहले अशफाक करीम ने आरजेडी से इस्तीफा दिया, वे शनिवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी शामिल हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए
अशफाक-वृषिण के इस्तीफे पर बोले तेजस्वी, आना-जाना चलता रहता है, नई बात नहीं
पहले अशफाक करीम और फिर वृषिण पटेल के आरजेडी छोड़ने के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि क्या किया, क्या नहीं किया। आना-जाना चलता रहता है इसमें कोई नई बात नहीं है। चिंता करने की जरूरत नहीं है, चुनाव में यह सब चीज बहुत ही आम बात है। लोग इस सब पर ध्यान नहीं देते हैं सब लोग जानते हैं कि कारण क्या है।
हमने 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे पर चाचा नीतीश पलट गए, तेजस्वी ने बताया- कैसे देंगे 1 करोड़ नौकरी
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के घोषणा पत्र पर जारी सियासत से पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। एक करोड़ नौकरी देने के वादे पर राजनीति करने वाले नेताओं को तेजस्वी ने बताया है कि यह काम कैसे संभव होगा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी पर भी 19 लाख नौकरी देने का वादा कर बदल जाने का आरोप लगाया।अब पूरी खबर पढ़िए
चोरों ने थामी ट्रेनों की रफ्तार! तार चोरी के चक्कर में ओवरहेड वायर टूटा, 5 घंटे ठप रहा रेल परिचालन
बेतिया के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया व साठी स्टेशन के बीच शनिवार दोपहर 1.10 बजे ओवर हेड वायर टूटने से पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं। यात्रियों को भारी परेशानी हुई। शाम 5.10 बजे तार ठीक कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया गया। रेलवे के जेई, टीआरडी तौसीफ आलम ने बताया कि जांच में पता चला कि चोरों ने एक अन्य तार को काटने का प्रयास किया था। इससे ओवरहेड तार लूज होकर टूट गया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, पाकिस्तान में बैठे आकाओं को भेजे जा रहे थे रुपये
बिहार के पूर्वी चंपारण में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार लिया है। सभी शातिर पाकिस्तान में बैठे आकाओं के निर्देश पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी करते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच प्रशासनिक फेरबदल, चार आईएएस अफसर का ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से तीन अधिकारियों को नए विभागों में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को लघु संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। ईखायुक्त गिरिवार दयाल सिंह ईखायुक्त गिरिवर दयाल सिंह को राजस्व पर्षद के सचिव के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
सेल्समैन पर बरसाईं गोलियां, 15 लाख कैश छीनकर भागे बदमाश; मुजफ्फरपुर में सरेआम लूट
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में शनिवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने पूसा के व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर बाइक सहित 15 लाख से अधिक की राशि लूट ली। घटना सबहा-जहांगीरपुर सड़क पर निर्माणाधीन तिरहुत नहर पुल के पास की है। मुंशी राजेश ठाकुर (46) को पांच गोलियां मारी गई है। गोली कंधा, हाथ, कमर और पैर में लगी है। मुंशी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News Today 14 April 2024: आरजेडी के घोषणा पत्र पर बीजेपी और जेडीयू लगातार हमलावर है। और कई सवाल खड़े कर रही है। वहीं गया में नीतीश कुमार ने जीतन मांझी के समर्थन में चुनावी रैली की। और कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। आरजेडी को परिवार की पार्टी बताया। वहीं आरजेडी से पहले अशफाक और फिर वृषिण के इस्तीफे पर तेजस्वी ने कहा कि चुनाव में नेता आते-जाते रहते हैं। कोई नई बात नहीं है। मुजफ्फरपुर में सेल्समैन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। और 15 लाख रुपए लूट लिए। बिहार कैडर के 4 आईएएस अफसरों को तबादला कर दिया गया है। बेतिया में ओवरहेड वायर टूटने से 5 घंटे तक रेल यातायात ठप रहा। 14 अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
उपेंद्र कुशवाहा ने न्यापालिका में कॉलेजियम पर उठाया सवाल
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि न्यायपालिका में अभी भी कॉलिजयम व्यवस्था संविधान के अनुरूप नही है। हमारी पार्टी बाबा साहब आंबेडकर के संकल्पों के अनुसार काम कर रही है। रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बाबा साहब आंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में उन्होंने ये बातें कही।
मुकेश सहनी की VIP के कई पदाधिकारी नीतीश से मिले, जदयू में हुए शामिल
मुकेश सहनी के फैसले से नाराज वीआईपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ मछुआरा समाज से आने वाले कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने रविवार को एक साथ जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनकी नीतियों एवं कार्यों में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में वीआईपी के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र सिंह मुन्ना, पार्टी के कटिहार जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी निषाद, भागलपुर जिला सचिव शिव सिंह निषाद, युवा वीआईपी के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र सिंह निषाद, मछुआरा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुंदर सहनी, मुजफ्फरपुर के कांग्रेस नेता प्रिंस कुमार चौधरी, वैशाली के राजद नेता गरीबन सहनी आदि शामिल हैं।
तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी, बोले नीतीश कुमार; आरजेडी को बताया परिवार की पार्टी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गया की चुनावी सभा में विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले किये और दावा किया कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए को देशभर में 400 सीटें मिलेंगी। बिहार में हम सभी 40 सीटों पर जीतेंगे। विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग आपके लिए जीवन भर काम करेंगे। कुछ लोग अपने लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक आठ लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। अब पूरी खबर पढ़िए
‘वो लोग तलवार, हम लोग कलम बांटते हैं, रामनवमी आने वाली है..’, बीजेपी पर भड़के तेजस्वी यादव
इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो, 15 अगस्त से हम एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे। केंद्र की मोदी सरकार लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। यह सरकार गरीब विरोधी है। हम कलम बांटते हैं, बीजेपी वाले तलवार बांटेंगे। रामनवमी आने वाला है देख लीजियेगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को ये बातें जमुई के अलीगंज, तारापुर और गया के गुरुआ हाईस्कूल मैदान में आयोजित सभा में कही।अब पूरी खबर पढ़ें
RJD के घोषणा पत्र को BJP ने बताया भ्रामक पत्र; विजय सिन्हा बोले- झूठे हैं सारे वादे
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद के घोषणापत्र पर हमला करते हुए कहा कि यह भ्रामक और गुमराह करने वाला है। लोकसभा में घुसने की कोशिश में इनका यह नया भ्रामक पत्र है, जिससे इनका खुद का जमींदोज होना सुनिश्चित हो गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि घोषणा पत्र के माध्यम से राजद अपनी नाकामियों को छिपाने और ध्वस्त ट्रैक रिकॉर्ड पर पर्दा डालने की असफल कोशिश कर रहा है। लेकिन राज्य के युवा और महिला इनके चाल-चरित्र से पूरी तरह वाकिफ हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
लालू को झटके पर झटका, वृषिण पटेल ने भी आरजेडी छोड़ी, इस्तीफा देकर जेडीयू पहुंचे अशफाक करीम
लोकसभा चुनाव 2024 के बीच बिहार में लालू एवं तेजस्वी यादव को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। अशफाक करीम के बाद वृषिण पटेल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मंत्री एवं आरजेडी के अध्यक्ष वृषिण पटेल ने अपना इस्तीफा पत्र बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाए कि आरजेडी में अब लोकतंत्र नहीं बचा है। साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव और सामाजिक न्याय से भी पार्टी का मोहभंग हो रहा है। इससे दुखी होकर वह पार्टी छोड़ रहे हैं। इससे पहले अशफाक करीम ने आरजेडी से इस्तीफा दिया, वे शनिवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी शामिल हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए
अशफाक-वृषिण के इस्तीफे पर बोले तेजस्वी, आना-जाना चलता रहता है, नई बात नहीं
पहले अशफाक करीम और फिर वृषिण पटेल के आरजेडी छोड़ने के सवाल पर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें मालूम नहीं है कि क्या किया, क्या नहीं किया। आना-जाना चलता रहता है इसमें कोई नई बात नहीं है। चिंता करने की जरूरत नहीं है, चुनाव में यह सब चीज बहुत ही आम बात है। लोग इस सब पर ध्यान नहीं देते हैं सब लोग जानते हैं कि कारण क्या है।
हमने 5 लाख नियुक्ति पत्र बांटे पर चाचा नीतीश पलट गए, तेजस्वी ने बताया- कैसे देंगे 1 करोड़ नौकरी
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के घोषणा पत्र पर जारी सियासत से पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। एक करोड़ नौकरी देने के वादे पर राजनीति करने वाले नेताओं को तेजस्वी ने बताया है कि यह काम कैसे संभव होगा। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही बीजेपी पर भी 19 लाख नौकरी देने का वादा कर बदल जाने का आरोप लगाया।अब पूरी खबर पढ़िए
चोरों ने थामी ट्रेनों की रफ्तार! तार चोरी के चक्कर में ओवरहेड वायर टूटा, 5 घंटे ठप रहा रेल परिचालन
बेतिया के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया व साठी स्टेशन के बीच शनिवार दोपहर 1.10 बजे ओवर हेड वायर टूटने से पांच घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं। यात्रियों को भारी परेशानी हुई। शाम 5.10 बजे तार ठीक कर ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया गया। रेलवे के जेई, टीआरडी तौसीफ आलम ने बताया कि जांच में पता चला कि चोरों ने एक अन्य तार को काटने का प्रयास किया था। इससे ओवरहेड तार लूज होकर टूट गया।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़, पाकिस्तान में बैठे आकाओं को भेजे जा रहे थे रुपये
बिहार के पूर्वी चंपारण में अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच शातिरों को गिरफ्तार लिया है। सभी शातिर पाकिस्तान में बैठे आकाओं के निर्देश पर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से ठगी करते थे। पूर्वी चंपारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि शातिरों के विभिन्न बैंकों में 31 खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में करोड़ों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच प्रशासनिक फेरबदल, चार आईएएस अफसर का ट्रांसफर
लोकसभा चुनाव के बीच बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से तीन अधिकारियों को नए विभागों में सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव दयानिधान पांडेय को लघु संसाधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। ईखायुक्त गिरिवार दयाल सिंह ईखायुक्त गिरिवर दयाल सिंह को राजस्व पर्षद के सचिव के तौर पर ट्रांसफर किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
सेल्समैन पर बरसाईं गोलियां, 15 लाख कैश छीनकर भागे बदमाश; मुजफ्फरपुर में सरेआम लूट
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में शनिवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने पूसा के व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर बाइक सहित 15 लाख से अधिक की राशि लूट ली। घटना सबहा-जहांगीरपुर सड़क पर निर्माणाधीन तिरहुत नहर पुल के पास की है। मुंशी राजेश ठाकुर (46) को पांच गोलियां मारी गई है। गोली कंधा, हाथ, कमर और पैर में लगी है। मुंशी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।अब पूरी खबर पढ़िए