Bihar Top 10 News Today: नवीन पटनायक से नीतीश की विपक्षी गठबंधन पर नहीं हुई बात, हिंसाग्रस्त मणिपुर से पटना लौटे छात्र

3
Bihar Top 10 News Today: नवीन पटनायक से नीतीश की विपक्षी गठबंधन पर नहीं हुई बात, हिंसाग्रस्त मणिपुर से पटना लौटे छात्र

Bihar Top 10 News Today: नवीन पटनायक से नीतीश की विपक्षी गठबंधन पर नहीं हुई बात, हिंसाग्रस्त मणिपुर से पटना लौटे छात्र

Bihar Top 10 News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने आपस में गहरा रिश्ता और दोस्ती की बात कही। दोनों ने ही गठबंधन को लेकर किसी तरह की बात होने को नकारा। हिंसाग्रस्त मणिपुर से मंगलवार को बिहार झारखंड के छात्र पटना पहुंचे। एयरपोर्ट के बाद अपने परिजनों से मिलकर छात्रों के आंसू छलक उठे। सीवान में मंगलवार को बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप से नकदी समेत 15 लाख के गहने लूट लिए।  जातिगत गणना को लेकर जल्द सुनवाई करने की नीतीश सरकार की अपील पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।  मंगलवार 9 मई 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें-

नवादा में अडानी ग्रुप 1400 करोड़ के निवेश से खोलेगी सीमेंट फैक्ट्री, मिलेगा रोजगार

बिहार में देश का प्रमुख औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करेगा। नवादा के वारसलीगंज में अडानी ग्रुप अंबूजा सीमेंट लिमिटेड के माध्यम से 1400 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके लिए अंबूजा कंपनी की ओर से राज्य सरकार को निवेश प्रस्ताव दिया गया था। इस प्रस्ताव की मंजूरी प्रदान करते हुए उद्योग विभाग के तहत संचालित बियाडा ने भूमि का भी आवंटन कर दिया है।पढ़ें पूरी खबर

नीतीश बोले- सुप्रीम कोर्ट करेगा आनंद मोहन का फैसला; रिहाई पर SC ने जारी किया है सरकार को नोटिस

सीएम नीतीश ने पूर्व सांसद आनंद मोहन से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी को भी सजा होती है तो उसकी रिहाई होती है। अच्छा बर्ताव देखकर उसे छोड़ भी जाता है। सिर्फ आनंद मोहन को लेकर क्यों सोचते हैं, पूरे देश के केस उठाकर देखिए। उनका मामला कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट ही उनका फैसला करेगा। पढ़ें पूरी खबर

तेज प्रताप ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बताया देशद्रोही, कहा-  वीडियो क्लिप जारी करेंगे

बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना में धार्मिक कार्यक्रम को लेकर विवाद और राजनीति दोनों चरम पर है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हमला किया है। तेज प्रताप यादव ने अबकी बार बागेश्वर बाबा को देशद्रोही कहा है।default -पढ़ें पूरी खबर

विश्वसनीयता खो चुके हैं नीतीश इसलिए विपक्षी नेता भाव नहीं दे रहे; नवीन पटनायक से मीटिंग पर बीजेपी की चुटकी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक के मुलाकात पर सियासत शुरू हो गई है।  भाजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर विश्वसनीयता खो देने का आरोप लगाया है।  उन्होंने कहा नीतीश  कुमार को नेता भाव नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उड़ीसा में भाव नहीं दिया गया। पढ़ें पूरी खबर

भुवनेश्वर में नवीन पटनायक से मिले नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकजुटता को और पुख्ता करने के लिए नीतीश कुमार मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचे। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात की। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने आपस में गहरा रिश्ता और दोस्ती की बात कही। दोनों ने ही गठबंधन को लेकर किसी तरह की बात होने को नकारा। पढ़ें पूरी खबर

यूपी के बाद बिहार में भी टैक्स फ्री होगी फिल्म? गिरिराज सिंह की मांग पर RJD का पलटवार

धर्मांतरण और लव जिहाद पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी पर पूरे देश में बवाल मचा है। सियासी दल इसमें राजनीति की तलाश कर रहे हैं। इस बीच कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी और एमपी के बाद बिहार में फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की गई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की है। इस पर राजद ने पलटवार किया है। पढ़ें पूरी खबर

सीवान में दिन दहाड़े 15 लाख की लूट, बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना

सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के समीप मंगलवार को दिन दहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से बदमाशों ने नकदी समेत करीब 15 लाख रुपये के गहने लूट लिए। इस घटना को लेकर थाना क्षेत्र के बलेथा निवासी काजल ज्वेलर्स के मालिक राजकुमार सोनी ने पुलिस को सूचना दी है।default -पढ़ें पूरी खबर

जातिगत गणना पर नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से एक और झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज

जातीय गणना पर नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से एक और झटका लगा है। हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार की जल्द सुनवाई की अपील को खारिज कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई पहले से तय तारीख 3 जुलाई को ही होगी। नीतीश सरकार की ओर से पटना हाईकोर्ट में इंट्रोलोकेट्री एप्लीकेशन (आईए) दायर की गई थी। अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए इसे खारिज कर दिया। बता दें कि बीते 4 मई को हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर बिहार में जातिगत गणना पर रोक लगा दी थी। पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़, दनादन चली गोलियां

तिहारी में बैंक लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। चकिया-मधुबन पथ पर बारा गोविन्द गांव के समीप सोमवार देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हो गए। इस दौरान दो पुलिस अधिकारी और सिपाही को भी छर्रे लगे हैं। जख्मी बदमाशों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, देर शाम चंपारण रेंज के डीआईजी जयंतकांत ने अस्पताल जाकर बदमाशों को देखा और मौके पर मौजूद अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News