Bihar Top 10 News: 10 स्टेट हाइवे को चौड़ा करेगी नीतीश सरकार, जहानाबाद में अवैध बालू खनन के दौरान मजदूर की मौत
Bihar Top 10 News Today: नीतीश सरकार बिहार के 16 जिलों में 10 स्टेट हाइवे को चौड़ा करेगी। पथ निर्माण विभाग इस पर 5153 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जहानाबाद के परसबिगहा में बल्दिया नदी में अवैध बालू खनन के दौरान एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। नीतीश कैबिनेट द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन की मंजूरी देने से राज्य के अभ्यर्थियों में रोष है। अब बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे। बकरीद को देखते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों के खाते में आज ही सैलरी आ जाएगी। मौसम विभाग ने आज राज्यभर में हल्की बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका जताई है। सीमांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार 28 जून 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बिहार के 10 स्टेट हाइवे होंगे चौड़े, इन जिलों को मिलेगा फायदा
बिहार सरकार ने 16 जिलों में 10 स्टेट हाईवे को चौड़ी करने की योजना स्वीकृत की है। इसके तहत 463 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना पर 5153 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, सुपौल, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा जिला अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण होना है।
नीतीश-लालू की सवर्णों को साधने की तैयारी, कांग्रेस से राजपूत-ब्राह्मण चेहरे बन सकते हैं मंत्री
जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। कांग्रेस से दो नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि लालू और नीतीश ने कांग्रेस से सवर्ण चेहरों का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा है। कांग्रेस से दो राजपूत और ब्राह्मण चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। महागठबंधन सरकार की मौजूदा कैबिनेट में ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व ठीक-ठाक है। ऐसे में दो सवर्ण नेताओं को कैबिनेट में लाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें।
समय से पहले आया मॉनसून, फिर भी बहुत कम बारिश; बिहार में टूटने वाला है 122 साल का रिकॉर्ड
बिहार में इस साल मॉनसून समय से पहले तो आ गया, लेकिन कुछ खास असर नहीं छोड़ पाया है। इस कारण दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं। जून में दशकों बाद इतनी कम बारिश हुई है। बिहार में जून में कम बारिश का 122 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। महीना खत्म होने में अब तीन दिन ही बचे हैं लेकिन राज्य में मात्र 28.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। पूरी खबर पढ़ें।
सासाराम : दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया स्थित एक दुकान में आग लग जाने से उसमें रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। तकिया बाजार स्थित इको फ्रेंड्स एंड फाइबर एलमुनियम प्लाई डोर की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। दुकान में रखी 15 लाख की मशीन और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
जहानाबाद में अवैध बालू खनन के दौरान मजदूर की दबकर मौत
जिले में बालू के अवैध खनन के दौरान भीत से दबकर मजदूर की मौत हो गई है। घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई गांव के समीप बल्दिया नदी में हुई। मृतक ललन पासवान केंदुई गांव का ही रहने वाला था। मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया है।
पूर्णिया में करंट से चार महिलाओं की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पूर्णिया के टीकापट्टी में बिजली करंट लगने से चार महिलाओं की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। सीएम ने मृतक महिलाओं के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीओ एवं एसडीओ को मौके पर भेजा गया। दो महिलाएं घायल हैं, जिनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है। मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा बिजली विभाग देगा। यह राशि आज दे दी जाएगी। घटना एक्सीडेंटल थी। ट्रिपिंग के कारण तार टूटी है। इसके बावजूद एहतियातन बिजली की तारों की जांच कराई जाएगी।
भागलपुर से पूर्णिया, मोतिहारी, फिर मुजफ्फरपुर; 3 बार बिकी नाबालिग लड़की
भागलपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने उस पर बहुत जुल्म ढाए। लड़की को पूर्णिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में चंद हजार रुपयों के लिए तीन बार बेचा गया। उसे पीटा गया और उसके साथ यौन हिंसा की गई। जबरन उसे ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए मजबूर किया गया। मुजफ्फरपुर के गन्नीपुरा मोहल्ले में 17 वर्षीय किशोरी को डायल 112 की पुलिस टीम ने मंगलवार शाम साढ़े चार बजे बरामद किया। थाने पर लाने के बाद किशोरी ने जो आपबीती बताई वह रोंगटे खड़ी करने वाली है। पूरी खबर पढ़ें।
बिजली बिल एडवांस जमा किया तो मिलेगा ब्याज, नई योजना ला रही कंपनी
बिहार में बिजली बिल के साथ एडवांस (अग्रिम) पैसा जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी ने ब्याज देने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी की ओर से वन टाइम स्कीम (ओटीएस) लांच करने की योजना है। प्रस्तावित योजना के तहत कुटीर ज्योति से लेकर औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अलावा एडवांस पैसा जमा करने पर ब्याज दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।
नालंदा में दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर दादी-पोते की हत्या; गला घोंटकर मार डाला
नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के करणबिगहा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने घर से तीन लाख की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर लुटेरों ने दादी-पोते ही गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लूटी गयी संपत्ति लेकर फरार हो गये। स्वर्गीय नन्दु प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी मीना देवी और उनका पांच साल का पोता अंश पटेल की हत्या की गयी है। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली में क्यूं किया संशोधन? शिक्षा मंत्री ने बताया
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के जो योग्य विद्यार्थी बेरोजगार हैं, वो शिक्षक नियुक्ति में भाग ले सकेंगे। हमलोगों के लिए एक समस्या है कि गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र और अंग्रेजी में अभ्यर्थी नहीं मिल पाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं। इसके लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है। इससे बेहतर शिक्षण कार्य हो सकेगा। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top 10 News Today: नीतीश सरकार बिहार के 16 जिलों में 10 स्टेट हाइवे को चौड़ा करेगी। पथ निर्माण विभाग इस पर 5153 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जहानाबाद के परसबिगहा में बल्दिया नदी में अवैध बालू खनन के दौरान एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। नीतीश कैबिनेट द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन की मंजूरी देने से राज्य के अभ्यर्थियों में रोष है। अब बिहार से बाहर के अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठ सकेंगे। बकरीद को देखते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों के खाते में आज ही सैलरी आ जाएगी। मौसम विभाग ने आज राज्यभर में हल्की बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका जताई है। सीमांचल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। बुधवार 28 जून 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बिहार के 10 स्टेट हाइवे होंगे चौड़े, इन जिलों को मिलेगा फायदा
बिहार सरकार ने 16 जिलों में 10 स्टेट हाईवे को चौड़ी करने की योजना स्वीकृत की है। इसके तहत 463 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा। इस परियोजना पर 5153 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पथ निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, सुपौल, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा जिला अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण होना है।
नीतीश-लालू की सवर्णों को साधने की तैयारी, कांग्रेस से राजपूत-ब्राह्मण चेहरे बन सकते हैं मंत्री
जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने की संभावना है। कांग्रेस से दो नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि लालू और नीतीश ने कांग्रेस से सवर्ण चेहरों का नाम आगे बढ़ाने के लिए कहा है। कांग्रेस से दो राजपूत और ब्राह्मण चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। महागठबंधन सरकार की मौजूदा कैबिनेट में ओबीसी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का प्रतिनिधित्व ठीक-ठाक है। ऐसे में दो सवर्ण नेताओं को कैबिनेट में लाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें।
समय से पहले आया मॉनसून, फिर भी बहुत कम बारिश; बिहार में टूटने वाला है 122 साल का रिकॉर्ड
बिहार में इस साल मॉनसून समय से पहले तो आ गया, लेकिन कुछ खास असर नहीं छोड़ पाया है। इस कारण दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में सूखे के हालात बने हुए हैं। जून में दशकों बाद इतनी कम बारिश हुई है। बिहार में जून में कम बारिश का 122 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। महीना खत्म होने में अब तीन दिन ही बचे हैं लेकिन राज्य में मात्र 28.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है। पूरी खबर पढ़ें।
सासाराम : दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के तकिया स्थित एक दुकान में आग लग जाने से उसमें रखी लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। तकिया बाजार स्थित इको फ्रेंड्स एंड फाइबर एलमुनियम प्लाई डोर की दुकान में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। दुकान में रखी 15 लाख की मशीन और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
जहानाबाद में अवैध बालू खनन के दौरान मजदूर की दबकर मौत
जिले में बालू के अवैध खनन के दौरान भीत से दबकर मजदूर की मौत हो गई है। घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई गांव के समीप बल्दिया नदी में हुई। मृतक ललन पासवान केंदुई गांव का ही रहने वाला था। मौत की सूचना पर परिवार में मातम छा गया है।
पूर्णिया में करंट से चार महिलाओं की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पूर्णिया के टीकापट्टी में बिजली करंट लगने से चार महिलाओं की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। सीएम ने मृतक महिलाओं के परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीओ एवं एसडीओ को मौके पर भेजा गया। दो महिलाएं घायल हैं, जिनके बेहतर इलाज का निर्देश दिया गया है। मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा बिजली विभाग देगा। यह राशि आज दे दी जाएगी। घटना एक्सीडेंटल थी। ट्रिपिंग के कारण तार टूटी है। इसके बावजूद एहतियातन बिजली की तारों की जांच कराई जाएगी।
भागलपुर से पूर्णिया, मोतिहारी, फिर मुजफ्फरपुर; 3 बार बिकी नाबालिग लड़की
भागलपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण करके ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने उस पर बहुत जुल्म ढाए। लड़की को पूर्णिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में चंद हजार रुपयों के लिए तीन बार बेचा गया। उसे पीटा गया और उसके साथ यौन हिंसा की गई। जबरन उसे ऑर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए मजबूर किया गया। मुजफ्फरपुर के गन्नीपुरा मोहल्ले में 17 वर्षीय किशोरी को डायल 112 की पुलिस टीम ने मंगलवार शाम साढ़े चार बजे बरामद किया। थाने पर लाने के बाद किशोरी ने जो आपबीती बताई वह रोंगटे खड़ी करने वाली है। पूरी खबर पढ़ें।
बिजली बिल एडवांस जमा किया तो मिलेगा ब्याज, नई योजना ला रही कंपनी
बिहार में बिजली बिल के साथ एडवांस (अग्रिम) पैसा जमा करने वाले उपभोक्ताओं को कंपनी ने ब्याज देने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी की ओर से वन टाइम स्कीम (ओटीएस) लांच करने की योजना है। प्रस्तावित योजना के तहत कुटीर ज्योति से लेकर औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिजली बिल के अलावा एडवांस पैसा जमा करने पर ब्याज दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें।
नालंदा में दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर दादी-पोते की हत्या; गला घोंटकर मार डाला
नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र के करणबिगहा गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने घर से तीन लाख की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर लुटेरों ने दादी-पोते ही गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लूटी गयी संपत्ति लेकर फरार हो गये। स्वर्गीय नन्दु प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी मीना देवी और उनका पांच साल का पोता अंश पटेल की हत्या की गयी है। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली में क्यूं किया संशोधन? शिक्षा मंत्री ने बताया
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के जो योग्य विद्यार्थी बेरोजगार हैं, वो शिक्षक नियुक्ति में भाग ले सकेंगे। हमलोगों के लिए एक समस्या है कि गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र और अंग्रेजी में अभ्यर्थी नहीं मिल पाते हैं और सीटें खाली रह जाती हैं। इसके लिए शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है। इससे बेहतर शिक्षण कार्य हो सकेगा। पूरी खबर पढ़ें।