Bihar Top 10 News: पूर्वी चंपारण में 1 करोड़ की स्प्रिट बरामद, SP बोले- मनीष कश्यप अपराधी

9
Bihar Top 10 News: पूर्वी चंपारण में 1 करोड़ की स्प्रिट बरामद, SP बोले- मनीष कश्यप अपराधी

Bihar Top 10 News: पूर्वी चंपारण में 1 करोड़ की स्प्रिट बरामद, SP बोले- मनीष कश्यप अपराधी


Bihar Top 10 News Today: उत्पाद विभाग की टीम ने पूर्वी चंपारण में भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट जब्त की है। जब्त स्प्रिट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। मौके से चार शराब धंधेबाज पकड़े गए है। बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा जिले के पूर्व उपप्रमुख सह बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी कृष्ण कुमार के प्रतिष्ठान पर चढ़कर उन्हें गोलियों से भून दिया गया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछ डाले। शनिवार 18 मार्च को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें- 

पूर्वी चंपारण के चकिया में एक करोड़ की स्प्रिट बरामद, 4 शराब धंधेबाज गिरफ्तार 

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम चकिया थाना के अहिरौलिया गांव स्थित एक वेयरहाउस से भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट जब्त की है। उत्पाद पुलिस ने एक कंटेनर व एक पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। मौके से चार शराब धंधेबाज पकड़े गए है। वेयरहाउस मालिक की भूमिका की जांच की जा रही है। कंटेनर व पिकअप सहित जब्त स्प्रिट की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। पूरी खबर पढ़ें

तेजस्वी के पिता बनने की सूचना दी जाएगी : मीसा भारती

आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी व सांसद डॉ. मीसा भारती ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता बनने की सूचना अधिकृत रूप से दी जाएगी। शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि ‘आप सब की दुआओं व आशीर्वाद से जब आपके प्रिय भैया पापा बनेंगे तो स्वयं पापा तथा बुआ, दादा और दादी आपको ट्वीट के माध्यम से जानकारी देकर आप सबको खुशियों में शामिल करेंगे। कहा कि कृपया अपनी खुशी ओर शुभकामनाओं को तब तक रोक कर रखिए।पूरी खबर पढ़ें

मधेपुरा में दिनदहाड़े पूर्व उपप्रमुख की हत्या, दुकान में घुसकर गोलियों से भूना

बेखौफ अपराधियों ने शनिवार को मधेपुरा जिले के बिहारीगंज के पूर्व उपप्रमुख सह बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायी कृष्ण कुमार (63) के प्रतिष्ठान पर चढ़कर उन्हें गोलियों से भून दिया गया। आनन- फानन में उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम पहुंचाया गया लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने उनके प्रतिष्ठान के आगे एसएच 91 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। पढ़े पूरी खबर

अपराधी है मनीष कश्यप, बिहार में 14 तो तमिलनाडु में 13 मामले हैं दर्ज: SP

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मनीष कश्यप आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध बेतिया में सात समेत राज्य में 14 से ज्यादा गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। सिर्फ तमिलनाडु में ही उसपर 13 मामले दर्ज हैं। शनिवार की सुबह न्यायालय के आदेश पर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप के शनिवार की सुबह मझौलिया के डुमरी महनवा स्थित घर पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। वह गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था। पूरी खबर पढ़ें

लैंड फॉर जॉब स्कैम में बीजेपी ने पूछे 12 सवाल, लालू परिवार को घेरा

लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसा हुआ है। पहले राबड़ी देवी, फिर लालू यादव और अब 25 मार्च को तेजस्वी यादव को भी दिल्ली की अदालत में पेश होना है। इस मामले पर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाए हुए है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर घोटाले से जुड़े कई सवाल पूछ डाले और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। पढ़ें पूरी खबर

बिहार में रोजगार देने की घोषणा चुनावी, चिराग ने नीतीश पर बोला हमला; सीएम को भी मध्यावधि चुनाव की आहट

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बजट में राज्य सरकार द्वारा 8 लाख रोजगार दिए जाने की घोषणा को छलावा बताया है। कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार देने की बात कही थी। लेकिन अब तक उन्होंने वह वादा पूरा नहीं किया। जो पिछले 18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, वो आज भी सिर्फ घोषणाएं ही कर रहें हैं। रोजगार देने की घोषणा पूरी तरह चुनावी है। जिस तरह से इनके घटक दल ही उनके ऊपर दबाव बना रहे हैं, उससे मुख्यमंत्री महसूस कर रहे हैं कि बिहार में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें

लालू की बेटी रोहिणी ने सिंगापुर में कराई सत्यनारायण की पूजा, खुद बताई वजह

सिंगापुर में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के किडनी के सफल ट्रांसप्लांट को तीन महीने से अधिक का समय बीत गया है। इस बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने सिंगापुर में अपने आवास पर सत्यनारायण भगवान की पूजा कराई। इस दौरान रोहिणी ने वीडियो कॉल कर अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी से बात भी की। खुद रोहिणी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।default -पढ़ें पूरी खबर

सीमांचल दौरे पर ओवैसी, कहा-  नीतीश की हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं, RJD ने खरीदे AIMIM के 4 विधायक

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने दो दिवसीय बिहार के सीमांचल दौरे पर हैं। पूर्णिया जिले के बायसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आवैसी ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि एआईएमआईएम मुसलमानों की पार्टी है, तो वह मेरी भी बात सुन लें। उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है। वहीं ओवैसी ने आरजेडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसों के दम पर उन्होंने हमारी पार्टी के चार विधायकों को खरीदा। पूरी खबर पढ़ें

मोदी सरकार पर जदयू का आरोप, पिछड़े समाज के छात्रों की स्कॉलरशिप रोकी

शनिवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी ऑफिस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। और बीजेपी को पिछड़ा-अति पिछड़ा विरोधी करार दिया। कुशवाहा ने कहा कि पिछड़े और अति पिछड़े छात्रों की छात्रवृत्ति रोक कर बीजेपी ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है। जिसका जवाब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी।default -पूरी खबर पढ़ें

बिहार में जुमे की छुट्टी पर सियासी घमासान,  बीजेपी बोली- हिंदुओं को रामनवमी पर मिले अवकाश

बिहार में जुमे के दिन स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी का मामला शुक्रवार को विधान परिषद में उठा। चर्चा के दौरान पक्ष-विपक्ष के बीच नोकझोंक हुई। और इस मामले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि जब जुमे पर मुस्लिमों को छुट्टी दी जा सकती है तो फिर रामनवमी पर हिंदुओं को भी अवकाश दिया जाए। पूरी खबर पढ़ें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News