Bihar Top 10 News: सासाराम-बिहारशरीफ में पत्थरबाजी और आगजनी, बिहार MLC चुनान की वोटिंग खत्म

9
Bihar Top 10 News: सासाराम-बिहारशरीफ में पत्थरबाजी और आगजनी, बिहार MLC चुनान की वोटिंग खत्म

Bihar Top 10 News: सासाराम-बिहारशरीफ में पत्थरबाजी और आगजनी, बिहार MLC चुनान की वोटिंग खत्म


Bihar Top 10 News Today: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) 10वीं बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में 81.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 489 अंकों के साथ रुम्मन अशरफ ने किया टॉप किया है। बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर मतदना खत्म हो गया है। अब 5 अप्रैल को नतीजों का ऐलान होगा। सासाराम के नवरत्न बाजार में नवरात्र विसर्जन के बाद शोभायात्रा में बवाल हो गया। पत्थरबाजी में दो पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं। वहीं बिहारशरीफ में भी रामनवमी के जुलूस में पथराव हो गया, जिसमें 3 लोग जख्मी हुए हैं। उपद्रवियों ने वाहनों को आग लगा दी।और तोड़फोड़ भी की। शुक्रवार 31 मार्च 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें

अब बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस में बवाल, पथराव – आगजनी के बाद माहौल खराब, सासाराम में भी तनाव 

शुक्रवार को बिहारशरीफ के गगनदीवान मोहल्ले में रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया । लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदीवान मोहल्ले में बदमाशों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। इसके बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जमकर पत्थरबादी और गोलीबारी हुई है। गोली लगने से एक युवक जख्मी हुआ है। मारपीट व रोड़ेबाजी में तीन लोग जख्मी हुए हैं। भीड़ ने एक बस, एक स्कॉर्पियो व एक बाइक को आग के हवाले कर दिया है। कुछ दुकानों में भी आग लगाने का प्रयास किया गया। अब पढ़ें पूरी खबर

सासाराम में नवरात्र विसर्जन शोभायात्रा के बाद पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, 2 अप्रैल को होनी है अमित शाह की रैली

सासाराम में शुक्रवार को शहर के नवरत्न बाजार में दो पक्षों में जमकर झड़प हुई जिसमें पथराव भी जमकर हुआ। पथराव में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। फायरिंग की भी खबर है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी भी वारदात की जगह पर पहुंच गए हैं। बताया गया है कि चैती दुर्गा पूजा की शोभायात्रा के दौरान विवाद में यह घटना हुई है।घटनास्थल पर दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग जुटे हैं। अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार MLC की पांच सीटों पर मतदान संपन्न, कोसी में सबसे ज्यादा 80 फीसदी, सारण में सबसे कम 37 फीसदी वोटिंग

बिहार विधानपरिषद की पांच सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है।  37.25 से 80.24 फीसदी तक मतदान हुआ। गया स्नातक सीट पर 41.25 फीसदी मतदान हुआ, जबकि गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 78.50 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह सारण स्नातक क्षेत्र के लिए 37.25 फीसदी और सारण स्नातक के लिए 68.70 फीसदी मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 80.24 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग ने देर शाम इसकी जानकारी दी। अब पढ़ें पूरी खबर

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 81.04 फीसदी छात्र पास, 489 अंकों के साथ रुम्मन अशरफ ने किया टॉप

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 के साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा मोहम्म्द रुम्मन अशरफ ने 489 के साथ रैंक- 1 हासिल की है।  इस बार 90 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने इस बार टॉप 10 में जगह पाई है। एक जैसे अंक होने के कारण इन स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। अब पढ़ें पूरी खबर

रामनवमी पर भागवत कथा सुनने गए 12 साल के बच्चे का शव कब्रगाह में मिला, बांका में तनाव बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र के एक कब्रिस्तान में शुक्रवार को 12 साल के बच्चे का रहस्यमय परिस्थितियों में शव मिला। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद प्रशासन के खिलाफ तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है और कब्रिस्तान के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मृतक छात्र रामनवमी को भगवत कथा सुनने घर से निकला था। अब पढ़ें पूरी खबर

बिहार में 1 अप्रैल से नहीं महंगी होगी बिजली, सीएम नीतीश का ऐलान 

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि महंगी बिजली का असर आम जनता पर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार 13 हजार 114 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। बिहार में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं होगी। बिजली कंपनियों ने जो रेट बढ़ाए हैं, उसका खर्च सरकार वहन करेगी। सीएम नीतीश ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए शुक्रवार को ये बातें कहीं। पूरी खबर पढ़ें।

हर घर नल-जल नीतीश की जीवित समाधिः बीजेपी MLA बचौल के बिगड़े बोल

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री की हर घर नल-जल योजना पूरी तरीके से फेल है। इसमें बड़े पैमाने पर लूट हुई है। इस योजना को बीजेपी विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवित समाधि करार दिया और कहा कि बड़ी राशि खर्च हो गई लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ें।

सम्राट चौधरी को बीजेपी अध्यक्ष बनाने से कोई फर्क नहीं, कुशवाहा वोट महागठबंधन का; RJD का दावा

आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने शुक्रवार को विधानसभा में बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा भी किया। भाई वीरेंद्र ने कहा कि चाहे अमित शाह आ जाएं या नरेंद्र मोदी आएं, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सम्राट चौधरी के बिहार बीजेपी अध्यक्ष बनने से भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुशवाहा एकजुट होकर महागठबंधन को वोट देंगे। पूरी खबर पढ़ें।

आज और कल आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि की चेतावनी

बिहार में अगले 48 घंटे मौसम बहुत खराब रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बिहार में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि और ठनका गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना, गया, बेगूसराय समेत दक्षिण बिहार के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा। लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है। साथ ही किसानों को अपनी फसलें सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है। पूरी खबर पढ़ें।

कल से महंगा होगा सफर, टोल टैक्स के दाम 10 फीसदी तक बढ़ेंगे

बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरने पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि टोल टैक्स में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। टोल टैक्स की बढ़ी हुईं दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। बिहार में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली की जाती है। बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद बिहार के लोगों को ये दूसरा झटका लगा है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News