Bihar Top 10 News: शाह बोले- बिहार में जल्द होंगे चुनाव, PK ने नीतीश को बताया अहंकारी, समस्तीपुर में MDM खाकर 40 बच्चे बीमार,

8
Bihar Top 10 News: शाह बोले- बिहार में जल्द होंगे चुनाव, PK ने नीतीश को बताया अहंकारी, समस्तीपुर में MDM खाकर 40 बच्चे बीमार,

Bihar Top 10 News: शाह बोले- बिहार में जल्द होंगे चुनाव, PK ने नीतीश को बताया अहंकारी, समस्तीपुर में MDM खाकर 40 बच्चे बीमार,

Bihar Top 10 News: शनिवार को जोगबनी में एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में जल्द चुनाव होंगे, और बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं इंडिया गठबंधन के बॉयकॉट वाले 14 न्यूज एंकरों को नीतीश का सपोर्ट मिला है। उन्होने कहा कि हम पत्रकारों के खिलाफ नहीं है। मुजफ्फरपुर नाव हादसे में लापता 12 लोगों में 5 के शव बरामद हो गए हैं। वहीं प्रशांत किशोर ने इस मामले पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। समस्तीपुर में मिड डे मील खाने से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बिहार में अभी बारिश का और इंतजार करना पड़ेगा। अगले 10 दिनों तक गर्मी और सताएगी। 17 सितंबर 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढ़िए।

INDIA गठबंधन के बॉयकॉट वाले न्यूज एंकरों को नीतीश का सपोर्ट! बोले, हम पत्रकारों के खिलाफ नहीं 

विपक्षी दलों के गठबधंन इंडिया द्वारा 14 न्यूज एंकर्स को बॉयकॉट करने के फैसले पर बिहार के सीएम और विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि उन्हे इस बार में पता नहीं है। हम क्यों पत्रकारों के विपक्ष में रहेंगे। जब पत्रकारों को पूरी आजादी मिल जाएगी, तो पत्रकार को जो अच्छा लगेगा वो लिखेगा, उस पर नियंत्रण किया जाता है क्या। हम आज तक किए हैं क्या? ये उनका अधिकार है, हम उनके खिलाफ नहीं है। अब पूरी खबर पढ़िए


खुद बनिया हैं, तेल-पानी मिलाते हैं; RJD को तेल, JDU को पानी बताने पर अमित शाह पर राबड़ी का पलटवार

बिहार में आरजेडी और जेडीयू गठबंधन को तेल और पानी का मेल बताने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने निशाना साधा है। और कहा कि वो खुद बनिया हैं, तेल पानी मिलाते खुद व्यापारी हैं, तेल पानी मिलाते हैं। दरअसल शनिवार को मधुबनी के झंझारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आरजेडी और जेडीयू का मेल तेल और पानी की तरह है। जो कभी मिल नहीं सकते। अब पूरी खबर पढ़िए


अमित शाह का बड़ा दावा; बिहार में जल्द होगा चुनाव, बीजेपी की बनेगी सरकार

बिहार दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है, कि बिहार में जल्द ही चुनाव होने वाला है। यहां भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा सरकार बनते ही सीमावर्ती क्षेत्र की सारी समस्याएं दूर होंगी। भारत-नेपाल सीमा पर जोगबनी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 17 मिनट के अपने संबोधन में कहा कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग घुसपैठ, भूमि कब्जा, अवैध व्यापार आदि से परेशान हैं। भाजपा की सरकार बनते ही तुष्टिकरण के खिलाफ और कठोर भाव दिखाया जाएगा। लोगों की सारी दिक्कतें दूर होंगी। अब पूरी खबर पढ़िए

अमित शाह को नीतीश के मंत्री की सलाह, खुद जाकर देखें दरभंगा AIIMS की जमीन, CM नीतीश ने बेहतर भूमि दी

दरभंगा एम्स पर जारी सियासत के बीच नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दरभंगा एम्स के लिए दी गयी जमीन का स्थल पर जाकर खुद मुआयना करने का अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि ऐसा करने पर उन्हें पता चलेगा कि राज्य सरकार ने एम्स निर्माण के लिए बेहतरीन भूमि आवंटित की है।अब पूरी खबर पढ़िए


सीएम नीतीश को श्रीलंका आने का न्यौता, उच्चायुक्त मिलिन्डा मोरागोडा से की मुलाकात

श्रीलंका के उच्चायुक्त अशोक मिलिन्डा मोरागोडा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई मुलाकात के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। मोरागोडा ने नीतीश को श्रीलंका आने का निमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री ने श्रीलंका के उच्चायुक्त को अंगवस्त्रत्त् एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रीलंका के उच्चायुक्त को बुद्ध स्मृति पार्क का भ्रमण कराया गया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने श्रीलंका के उच्चायुक्त को मुख्यमंत्री आवास परिसर स्थित बोधिवृक्ष का दर्शन कराया एवं उससे संबंधित विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि बोधिवृक्ष की परिष्करण प्रार्थना परम पावन दलाई लामा द्वारा 4 जनवरी 2013 को की गई। इस बोधिवृक्ष को 2 नवम्बर 2011 को लगाया गया था। प्राचीन काल से ही बिहार एवं श्रीलंका का आपस में सौहार्दपूर्ण संबंध रहा है।

मुजफ्फरपुर नाव हादसे में अब तक 5 शव बरामद, प्रशांत किशोर बोले- अहंकारी नीतीश देखने तक नहीं आए

मुजफ्फरपुर के भटगामा नाव हादसे के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन सुबह फिर एक शव मिला। शनिवार की सुबह ऑपरेशन शुरू होते ही मिले इस शव की पहचान 16 वर्षीया सुष्मिता कुमारी के रूप में की गई है। लक्ष्मी राय की पुत्री सुष्मिता घटना के दिन नाव से मैट्रिक का फॉर्म भरने स्कूल के लिए निकली थी। वहीं इस मामले पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इतना बड़ा हादसा हो गया, बच्चों की मौत हो गई। लेकिन अहंकारी नीतीश देखने तक नहीं आए।अब पूरी खबर पढ़िए

गया में नहीं लेगा बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, इस वजह से नहीं मिली प्रशासन से अनुमति

बिहार में गया प्रशासन ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला के मद्देनजर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम हनुमान कथा और दिव्य दरबार आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागेश्वर जन सेवा समिति (बीजेएसएस) के आयोजकों ने 29 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच मगध विश्वविद्यालय परिसर या बोधगया सभागार के परिसर में एक समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगने के लिए गया जिला प्रशासन के समक्ष एक याचिका दायर की थी।अब पूरी खबर पढ़िए

 

समस्तीपुर में मिड डे मील खाने से 40 बच्चे बीमार, सदर अस्पताल रेफर

समस्तीपुर जिले के प्रखंड के चांदचौर मथुरापुर कन्या मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने से 40 बच्चे बीमार हो गए। सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। शनिवार को एडीएम में कथित तौर पर संदिग्ध पोटली देखे जाने पर अभिभावकों ने स्कूल पर जमकर बवाल काटा।अब पूरी खबर पढ़िए 


खुशखबरी! अब भागलपुर में भी रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस, आज से बुकिंग शुरू, जानिए ट्रेन का शेड्यूल

आनंद विहार-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज अब भागलपुर में भी होगी। अब राजधानी एक्सप्रेस यहां रूकते हुए जाएगी। भागलपुर के लोगों की मांग आखिरकार पूरी हो गई। भागलपुर होकर चलने वाली अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल सप्ताहिक (20501/20502) तेजस राजधानी एक्सप्रेस के लिए रविवार से बुकिंग शुरू हो जाएगी। आईआरसीटीसी और रेलवे काउंटर कहीं से भी यात्री आरक्षण करा सकेंगे। इस ट्रेन की सेवा 15 जनवरी से शुरू होगी। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में 10 दिनों तक बारिश के नहीं आसार, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल

राज्य भर में गर्मी पसीने छुड़ा रही है। बारिश न होने और उमस बढ़ने से लोग परेशान हैं। मौसमविदों के अनुसार पटना समेत पूरे प्रदेश में दस दिन उमस व गर्मी से राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं है। पूरे राज्य में नमी वाली पुरवा हवाओं का प्रवाह बना हुआ है। मध्य भारत की ओर मानसून सक्रिय है। इस वजह से सूबे में न तो तापमान में बदलाव के आसार हैं न झमाझम बारिश की उम्मीद। अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News