Bihar Top 10 News: लालू से मिले नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा, गया में पलटी बस, दो दर्जन घायल, ट्रेन से गिरकर 2 युवकों की मौत

3
Bihar Top 10 News: लालू से मिले नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा, गया में पलटी बस, दो दर्जन घायल, ट्रेन से गिरकर 2 युवकों की मौत

Bihar Top 10 News: लालू से मिले नीतीश, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा, गया में पलटी बस, दो दर्जन घायल, ट्रेन से गिरकर 2 युवकों की मौत

Bihar Top 10 News: नीतीश कैबिनेट के विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव से 24 घंटे में दूसरी बार मुलाकात की। लालू के बड़े बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप को सीने में दर्ज की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि एक घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। एनडीए की बैठक के बाद RLJD के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की। वहीं सीवान में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय में महिला को भगाने के आरोप में युवक की आंख फोड़ दी गई। बिहार में मानसून धीमा पड़ गया है । हालांकि कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 

24 घंटे के अंदर दोबारा लालू से मिलने पहुंचे नीतीश, तेजस्वी भी थे मौजूद; मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा

सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार की देर शाम को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। आरजेडी सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि राजगीर से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने के लिए दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचें। वहां वे करीब आधे घंटे तक रहें। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की आयोजित बैठक के बाद दोनों नेताओं ने आपस में बैठकर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद थे। अब पूरी खबर पढ़िए


एनडीए की बैठक के बाद दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले उपेंद्र कुशवाहा, क्या बात हुई?

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक के बाद रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई। इसके अलावा कुशवाहा दिल्ली में ही बीजेपी सांसद एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल से भी मिले। लोकसभा चुनाव 2024 में सीट बंटवारे को लेकर यह मुलाकात होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है।अब पूरी खबर पढ़िए


बेंगलुरु बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल न होने का फैलाया जा रहा भ्रम- नीतीश कुमार 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बेंगलुरु बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शामिल न होने पर भ्रम फैलाया गया कि हम नाराज होकर चले आये। बैठक को लेकर मेरी किसी प्रकार की नाराजगी नहीं। ये सब बकवास है। हम एकजुट हैं। कोई चिंता नहीं। सब अच्छा चल रहा है। मुझे राजगीर जाना था। मेरा मन मलमास मेले में शामिल होने का था। इसीलिए लोगों से इजाजत लेकर बेंगलुरु से शाम में ही लौट आया था। 

उन्होने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा परेशान है,  उनकी हालत खराब है।अब पूरी खबर पढ़िए

NDA और INDIA के नाम से कंफ्यूज हो गए नीतीश के मंत्री सुरेंद्र यादव, बोले- सरकार इसी की बनेगी

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देजनर देशभर के विपक्षी दलों के नए गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) के नाम को लेकर अब नेता कंफ्यूज होने लगे हैं। बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ। कटिहार में मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री यादव एनडीए और इंडिया नाम में कंफ्यूज हो गए। इस चक्कर में उन्होंने एनडीए की बढ़ाई कर दी और यह तक कह दिया कि सरकार इसी की बनेगी। हालांकि, बाद में जब उन्हें गलती का एहसास हुआ तो तुरंत नाम को सुधारा।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में हैवानियत: 3 बच्चों की मां संग हुआ फरार, महिला के परिजनों ने युवक के आंख में डाल दिया तेजाब

प्रेम प्रसंग में नाराज प्रेमिका के परिजनों ने मंगलवार को 22 वर्षीय प्रेमी मुकेश राम का अपहरण कर लिया। उसे गढ़पुरा थाना के सहारा जंगल में ले जाकर जमकर मारपीट की। इतना से मन नहीं भरा तो प्रेमी की दोनों आंख में तेजाब डाल दिया। युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जख्मी कोरैय पंचायत के हरखपुरा गांव निवासी राजेन्द्र राम का पुत्र है। अब पूरी खबर पढ़िए


वैशाली एक्सप्रेस से गिरकर 2 युवकों की मौत, सहरसा से दिल्ली जा रहे थे 

बिहार के सहरसा में वैशाली एक्सप्रेस से गिर कर दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उजियारपुर में करीब 10 बजे हुआ। दोनों युवक सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

गया में मजदूरों से भरी बस पलटी, दो दर्जन लोग जख्मी, अस्पताल में कराया भर्ती 

गया जिले में यात्री सवार बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। जिसमें कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। हालांकि किसी के हताहत होने की खब नहीं है। भोजपुर से डुमरिया जा रही बस में मजदूर सवार थे। सभी मजदूर कपसिया से धान रोपकर लौट रहे थे। इसी दौरान बस पलट गई। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जरा सी लापरवाही में गई मासूम की जान, रबड़ निगलने से हुई मौत 

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन बाजार में रबड़ निगल जाने से आठ माह के मासूम रघुवंश की मौत हो गयी। हालांकि उसकी जान बचाने के लिए परिजनों ने सरायरंजन से लेकर समस्तीपुर तक मे एक दर्जन डॉक्टरों के पास बच्चे को ले गए। इसके बावजूद उसकी जान नहीं बच पायी। बच्चे के पिता ने बताया कि घर के बच्चे पढ़ रहे थे। उसी जगह रघुवंश खेल रहा था। खेल-खेल में बच्चे ने रबड़ को निगल लिया। जिसके बाद वो रोने लगा था। 

गोपालगंज में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक तस्कर जख्मी

जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के नीचे गुरुवार की अहले सुबह पुलिस व शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया। पुलिस के अनुसार तीन शराब तस्कर गंडक नदी के रास्ते नाव से शराब लाकर पुल के नीचे कार पर लोड कर रहे थे।इस दौरान वहां पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार पर तस्करों ने फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को पैर में गोली लग गई।दो तस्कर नदी में कूद कर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने जख्मी शराब तस्कर को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है।

बिहार में मॉनसून कमजोर, इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट, झमाझम बारिश के लिए कितना इंतजार?

बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। इस वजह से बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आई है। राज्यभर में अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश के आसार नहीं नजर आ रहे हैं। भारी बारिश के लिए अगले हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। मॉनसून के कमजोर पड़ने से कई जिलों में उमस भरी गर्मी बढ़ी है। हालांकि, उत्तर और दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक-दो जगहों पर गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है।अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News