Bihar Top 10 News: बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का दूसरा दिन आज, लालू यादव की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Bihar Top 10 News Today: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज सबसे ज्यादा 8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाले में जमानत रद्द करने की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। तेजस्वी यादव ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। छपरा में स्कॉर्पियो के नहर में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 15 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुविधा कि लिए 9 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। शिक्षक अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए 25 अगस्त को पटना, मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों से एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें।
लालू यादव फिर जेल जाएंगे? जमानत रद्द करने की सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। सीबीआई ने चारा घोटाले में लालू की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में दर्जी दाखिल की थी। इसमें झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। अगर सुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय जांच एजेंसी के पक्ष में फैसला आता है, तो लालू यादव को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ें।
छपरा में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी बेकाबू स्कॉर्पियो; 5 लोगों की मौत
छपरा में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मशरक में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर्कुदरिया नहर में गिर गई। गाड़ी पुल से 20 फीट गहरे पानी में चली गई। स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी बसंतपुर के बगही से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें।
पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश, आज भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और दरभंगा जिले में अति भारी बारिश की आशंका है, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, वैशाली, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और अररिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी वज्रपात और बूंदाबांदी की स्थिति बनी रहेगी। पूरी खबर पढ़ें।
तेजस्वी यादव बोले- शिक्षक बहाली के बाद स्वास्थ्य विभाग में होगी 1.40 लाख पदों पर भर्ती
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की शिक्षक बहाली पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। राज्य में करीब 1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी। तेजस्वी ने संकेत दिए कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार इसी कार्यकाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को पूरा करेगी। पूरी खबर पढ़ें।
तेजप्रताप यादव को पब्लिक में आया गुस्सा, RJD कार्यकर्ता का गला पकड़कर धक्का दिया
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे अपने एक समर्थक पर गुस्सा हो गए। यही नहीं, तेजप्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का दे दिया और उसका गला भी पकड़ा। तमतमाए मंत्री तेजप्रताप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी ने भी उनपर हमला बोलते हुए इसे सरेआम गुंडागर्दी करार दिया है। पूरी खबर पढ़ें।
कांग्रेस-शासित राज्यों में क्यों नहीं हुई जातीय गणना? सुशील मोदी का नीतीश से सवाल
पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार से सवाल किया है कि कांग्रेस-शासित राज्यों में जातीय गणना क्यों नहीं हुई। कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने जातीय गणना करायी भी, तो उसकी रिपोर्ट जारी क्यों नहीं की गई? पूरी खबर पढ़ें।
सरकारी एंबुलेंस का हाल, मरीजों को छोड़ भोज में मेहमानों को ढो रहा
बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं, जहां मरीजों को ले जाने के लिए बनाई गई एक सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस मेहमानों को दावत के लिए ले जाती हुई पाई गई। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष देव की शिकायत पर सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें।
बहन की शादी के लिए भाई बना चोर, दोस्तों संग मिल किया बड़ा कांड
गोपालगंज जिले में एक भाई ने अपनी बहन की शादी के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 21 लैपटॉप भी बरामद किया है। पूरी खबर पढ़ें।
चार घंटे में बक्सर से भागलपुर, बिहार में पहला एक्सप्रेसवे बनाने को NHAI तैयार, गडकरी से मिले तेजस्वी
बिहार को पहला एक्सप्रेसवे मिलने का रास्ता खुल गया है। बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे बनने की संभावना जांचने के लिए सर्वे और टेस्ट का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जल्द ही शुरू करेगा। दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में बिहार के पहले एक्सप्रेसवे पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top 10 News Today: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। आज सबसे ज्यादा 8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाले में जमानत रद्द करने की मांग वाली अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। तेजस्वी यादव ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। छपरा में स्कॉर्पियो के नहर में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 15 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार 25 अगस्त 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन, अभ्यर्थियों के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का शुक्रवार को दूसरा दिन है। आज सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। रेलवे ने अभ्यर्थियों की सुविधा कि लिए 9 परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। शिक्षक अभ्यार्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो इसके लिए 25 अगस्त को पटना, मुजफ्फरपुर समेत अन्य शहरों से एग्जाम स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें।
लालू यादव फिर जेल जाएंगे? जमानत रद्द करने की सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। सीबीआई ने चारा घोटाले में लालू की जमानत रद्द करने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में दर्जी दाखिल की थी। इसमें झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। अगर सुप्रीम कोर्ट से केंद्रीय जांच एजेंसी के पक्ष में फैसला आता है, तो लालू यादव को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। पूरी खबर पढ़ें।
छपरा में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी बेकाबू स्कॉर्पियो; 5 लोगों की मौत
छपरा में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मशरक में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर कर्कुदरिया नहर में गिर गई। गाड़ी पुल से 20 फीट गहरे पानी में चली गई। स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी बसंतपुर के बगही से एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। पूरी खबर पढ़ें।
पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश, आज भी ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और दरभंगा जिले में अति भारी बारिश की आशंका है, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, वैशाली, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया और अररिया जिले में भारी बारिश की चेतावनी है। अन्य जिलों में भी वज्रपात और बूंदाबांदी की स्थिति बनी रहेगी। पूरी खबर पढ़ें।
तेजस्वी यादव बोले- शिक्षक बहाली के बाद स्वास्थ्य विभाग में होगी 1.40 लाख पदों पर भर्ती
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की शिक्षक बहाली पूरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। राज्य में करीब 1.40 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति होगी। तेजस्वी ने संकेत दिए कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार इसी कार्यकाल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे को पूरा करेगी। पूरी खबर पढ़ें।
तेजप्रताप यादव को पब्लिक में आया गुस्सा, RJD कार्यकर्ता का गला पकड़कर धक्का दिया
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में वे अपने एक समर्थक पर गुस्सा हो गए। यही नहीं, तेजप्रताप ने आरजेडी कार्यकर्ता को धक्का दे दिया और उसका गला भी पकड़ा। तमतमाए मंत्री तेजप्रताप का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी ने भी उनपर हमला बोलते हुए इसे सरेआम गुंडागर्दी करार दिया है। पूरी खबर पढ़ें।
कांग्रेस-शासित राज्यों में क्यों नहीं हुई जातीय गणना? सुशील मोदी का नीतीश से सवाल
पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार से सवाल किया है कि कांग्रेस-शासित राज्यों में जातीय गणना क्यों नहीं हुई। कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार ने जातीय गणना करायी भी, तो उसकी रिपोर्ट जारी क्यों नहीं की गई? पूरी खबर पढ़ें।
सरकारी एंबुलेंस का हाल, मरीजों को छोड़ भोज में मेहमानों को ढो रहा
बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं, जहां मरीजों को ले जाने के लिए बनाई गई एक सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस मेहमानों को दावत के लिए ले जाती हुई पाई गई। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीरपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष देव की शिकायत पर सुपौल के डीएम कौशल कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें।
बहन की शादी के लिए भाई बना चोर, दोस्तों संग मिल किया बड़ा कांड
गोपालगंज जिले में एक भाई ने अपनी बहन की शादी के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 21 लैपटॉप भी बरामद किया है। पूरी खबर पढ़ें।
चार घंटे में बक्सर से भागलपुर, बिहार में पहला एक्सप्रेसवे बनाने को NHAI तैयार, गडकरी से मिले तेजस्वी
बिहार को पहला एक्सप्रेसवे मिलने का रास्ता खुल गया है। बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे बनने की संभावना जांचने के लिए सर्वे और टेस्ट का काम भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जल्द ही शुरू करेगा। दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बीच गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में बिहार के पहले एक्सप्रेसवे पर केंद्र और राज्य सरकार के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गई है। पूरी खबर पढ़ें।