Bihar Teacher: बीपीएससी TRE 1 में चयनित शिक्षकों के साथ नया खेल; नियुक्ति देना मजबूरी हुई तो वेतनपर्ची मांग दी h3>
विकास भवन पहुंचे चयनित शिक्षक कागजात मिलाते दिख रहे थे। अंदर जाने पर नया कागज मांग दिया गया।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
Advertising
बिहार लोक सेवा आयोग से नौकरी के लिए चयनित होने के बाद भी खेला हो जाता है। बीपीएससी TRE1 की परीक्षा में चयनित शिक्षकों के साथ तो ऐसा जरूर हुआ है। इस परीक्षा के मुख्य परिणाम में सफल रहे जिन प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया, उसी प्रमाणपत्र वालों को पूरक परिणाम जारी होने के बाद नियुक्ति पत्र से ठीक पहले अवैध बता दिया गया। जिला आवंटन किए जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी गई। ‘अमर उजाला’ ने तब भी इसपर सवाल उठाया था। तब शिक्षा विभाग की कमान विवादित आईएएस अधिकारी केके पाठक के पास थी। अभ्यर्थियों को कोई राहत नहीं मिली। अब कोर्ट के एक फैसले के कारण शिक्षा विभाग को जब यह प्रक्रिया आगे बढ़ानी पड़ी तो मांगे गए दस्तावेज से अलग कागज सत्यापन के समय मांग दिए गए। फिर मामला लटकाने की कोशिश दिख रही है।