Bihar Rain Alert : बिहार में मॉनसून की झमाझम जारी, जानिए कब तक मिलती रहेगी गर्मी से राहत h3>
Bihar Weather Forecast : बिहार में मॉनसून ने लोगों को गर्मी से बहुत देर से राहत दिलाई। लेकिन जब बरसा तो ऐसा बरसा कि किसानों के चेहरे ही खिल उठे। वहीं शहरों में भीषण गर्मी की मार से परेशान लोगों को बहुत ज्यादा राहत मिली। नीचे पढ़िए कि आगे कैसा रहनेवाला है बिहार में मॉनसून…
Advertising
पटना: सोमवार की सुबह राजधानी पटना समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया। ये अलर्ट पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया। इस अलर्ट के मुताबिक पटना और आसपास के इलाके में आज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि राजधानी में बूंदा-बांदी सुबह से ही शुरू है। इसी में लोग बच्चों को बस स्टैंड पर छोड़ने स्कूल भी निकले। ऊपर से गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूलों में पहला दिन था। मौसम ने बच्चों के लिए इस पहले दिन को और खुशगवार बना दिया। वहीं सुबह की शिफ्ट में दफ्तर जाने वाले लोग भी हल्का भीग कर ही ऑफिस पहुंच पाए। बात अगर बिहार के ग्रामीण इलाकों की करें, तो देर से बरसे मॉनसून ने किसानों के चेहरे पर हरियाली ला दी है। धान की खेती के दौरान मॉनसून ने थोड़ा दगा तो दिया, लेकिन आहिस्ता-आहिस्ता वो भरपाई करती भी दिख रही है।
Advertising
पटना समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना और जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया उनमें लखीसराय, मधेपुरा, पटना, मुंगेर, सहरसा, सारण, शेखपुरा, सिवान, बांका, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, खगड़िया और सीतामढ़ी के इलाकों में अगले कुछ घंटों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। इस दौरान हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। मौसम विभाग ने इस दौरान किसानों को खेत में न जाने की सलाह दी है। वहीं अगले 3 दिन तक बारिश का इसी तरह का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
समय से 6 दिन पहले देश में छा गया मॉनसून- मौसम विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा कि 8 जून को केरल तट पर दस्तक देने वाला दक्षिण-पश्चिम मानसून अब राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सहित पूरे देश में पहुंच गया है। आईएमडी ने बताया कि मानसून की प्रगति और कवरेज निर्धारित समय से आगे थी – 8 जुलाई की सामान्य तारीख से छह दिन पहले। हालांकि, देश में 1 जून से अब भी 13 प्रतिशत यानी 136.5 मिमी बारिश की कमी महसूस की जा रही है। कुछ राज्यों में अत्यधिक वर्षा हुई है, जबकि अन्य में कम वर्षा हुई है। आईएमडी ने बताया, ‘बिहार में बुधवार तक व्यापक रूप से हल्की या मध्यम बारिश होगी, जबकि असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सोमवार तक अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।’ आईएनएन के इनपुट के साथ
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Advertising
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews