Bihar Petrol Diesel Price : भागलपुर-बक्सर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, पटना समेत दूसरे शहरों का हाल जानिए

108
Bihar Petrol Diesel Price : भागलपुर-बक्सर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, पटना समेत दूसरे शहरों का हाल जानिए

Bihar Petrol Diesel Price : भागलपुर-बक्सर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, पटना समेत दूसरे शहरों का हाल जानिए

Bihar Petrol Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के भाव लगातार गिर रहे हैं। जिसका असर है कि ऑयल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है। इस बीच सोमवार सुबह 6 बजे तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए। बात करें बिहार की तो यहां ज्यादातर शहरों में भाव स्थिर हैं। राजधानी पटना में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं भागलपुर और बक्सर में पेट्रोल-डीजल के रेट गिरे हैं, जानिए आज क्या है यहां भाव बताते हैं आगे।

पटना में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर
भागलपुर में आज पेट्रोल की कीमतें 86 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। रविवार को यहां रेट 108.68 रुपये था, जो आज 107.82 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा। बक्सर में भी पेट्रोल सस्ता हुआ है यहां एक दिन पहले भाव 108.76 रुपये था, जो आज कम होकर 108.26 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां रेट स्थिर हैं। आज यहां भाव 107.24 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। रोहतास में पेट्रोल सस्ता हुआ, यहां एक दिन पहले भाव 108.80 रुपये था। आज यहां कीमतें 108.32 रुपये प्रति लीटर है। बांका, खगड़िया, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, नवादा, सीवान आदि जिलों में भी रेट कुछ हुए हैं।

Petrol Price Today: बिहार में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर, अपने शहर में रेट जानने के लिए क्लिक कीजिए यहां
इन जिलों में बढ़े पेट्रोल के भाव
सूबे के जिन जिलों में पेट्रोल के रेट ऊपर गए हैं उनमें पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, लखीसराय, किशनगंज, भोजपुर, औरंगाबाद शामिल हैं। पश्चिम चंपारण में आज पेट्रोल करीब 61 पैसे बढ़े हैं, एक दिन पहले यहां रेट 109 रुपये में था, जो आज 109.61 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा। वैशाली में भाव 109.93 रुपये था, आज यहां भाव रेट 108.03 रुपये है। सीतामढ़ी में आज भाव 108.63 रुपये, लखीसराय में 108.88, किशनगंज में 109.60, भोजपुर में 108.28, औरंगाबाद में 108.75 रुपये प्रति लीटर है।

navbharat times -Bihar Petrol Price Today: बिहार में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां देखिए ताजा लिस्ट
डीजल कहां हुआ सस्ता… कहां महंगा
डीजल के रेट पर नजर डालें तो भागलपुर में आज भाव 80 पैसे कम होकर 94.56 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा। बक्सर में 47 पैसे सस्ता होकर 94.99 रुपये, पूर्वी चंपारण में रेट 95.15 रुपये, खगड़िया में भाव 94.05 रुपये प्रति लीटर है। पटना में आज रेट 94.04, मुजफ्फरपुर में 94.77 रुपये प्रति लीटर है। जिन शहरों में रेट ऊपर गए हैं उनमें लखीसराय, पश्चिम चंपारण शामिल हैं। लखीसराय में डीजल 60 पैसे बढ़कर 95.57 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा। पश्चिम चंपारण में रेट 57 पैसे चढ़ा है यहां रेट 96.25 रुपये प्रति लीटर है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News