Bihar News: होमवर्क नहीं किया तो शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की, फटा कान का पर्दा

1
Bihar News: होमवर्क नहीं किया तो शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की, फटा कान का पर्दा
Advertising
Advertising

Bihar News: होमवर्क नहीं किया तो शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की, फटा कान का पर्दा

जिले के पारू प्रखंड के हरपुर कपरफोरा मध्य विद्यालय में एक शिक्षक ने होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस पिटाई में छात्र का कान का पर्दा फट गया और शरीर पर भी कई जगह चोट के निशान हैं। अब परिजनों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Trending Videos

Advertising

Advertising

जानकारी के मुताबिक, छात्र जब स्कूल गया तो होमवर्क अधूरा था। इससे नाराज़ शिक्षक ने गुस्से में आकर उसे बेरहमी से पीट दिया। पिटाई के बाद छात्र को कान में तेज दर्द होने लगा। जब परिजनों ने उससे पूछा तो उसने बताया कि उसे शिक्षक ने मारा है। परिजन तुरंत बच्चे को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कान का पर्दा फट गया है। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानें पूरा मामला 

पारू प्रखंड के हरपुर कपरफोरा मध्य विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र जयवीर कुमार के साथ शिक्षक द्वारा की गई पिटाई का मामला सामने आया है। जयवीर देवरिया थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर गांव का रहने वाला है और दिनेश भगत का बेटा है। घटना 3 मई की है, जब जयवीर होमवर्क पूरा किए बिना स्कूल गया था। इस बात पर शिक्षक विकास कुमार नाराज़ हो गए और उन्होंने डंडे और हाथ से उसकी जमकर पिटाई कर दी। जयवीर के पीठ, सिर और कान पर चोट के निशान आ गए। पिटाई के बाद उसके कान में तेज़ दर्द होने लगा।

Advertising

यह भी पढ़ें:  सीमा पर गोलीबारी में बिहार का सपूत बलिदान; BSF जवान इम्तियाज ने सीमा पर दिखाया अदम्य साहस

Advertising

स्कूल से छुट्टी के बाद जब जयवीर घर पहुंचा, तो उसने अपनी मां संगीता देवी को पूरी घटना बताई। मां उसे लेकर निजी अस्पताल गईं, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कान का पर्दा फट गया है। जयवीर तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा, अब इलाज के बाद घर लौट चुका है। मां संगीता देवी ने कहा, “मेरे बेटे को बहुत बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई होनी चाहिए।” वहीं आरोपी शिक्षक विकास कुमार ने सफाई दी कि, “जयवीर ने होमवर्क नहीं किया था, इसलिए उसे हल्का फटकारा था। कान पर मारने की बात गलत है।”

 पुलिस ने शुरू की जांच

छात्र की पिटाई के मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने जानकारी दी है कि यह गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के कपरफोड़ा मध्य विद्यालय में शिक्षक विकास कुमार ने छठी कक्षा के छात्र जयवीर कुमार को बेरहमी से पीटा है। परिजनों ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पारू थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं और आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising