Bihar News: ‘सीएम नीतीश को अपने मंत्रिमंडल के मंत्री का नाम तक नहीं याद’, राजद विधायक ने किया बड़ा दावा

1
Bihar News: ‘सीएम नीतीश को अपने मंत्रिमंडल के मंत्री का नाम तक नहीं याद’, राजद विधायक ने किया बड़ा दावा
Advertising
Advertising

Bihar News: ‘सीएम नीतीश को अपने मंत्रिमंडल के मंत्री का नाम तक नहीं याद’, राजद विधायक ने किया बड़ा दावा

वैशाली जिले के महुआ के राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने ही मंत्रिमंडल के किसी मंत्री का नाम तक याद नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अचेत हैं और उनका दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा। मुकेश रोशन ने कहा कि मुख्यमंत्री बीमार हो चुके हैं और अगर बिहार को पिछले 20 सालों में सबसे पीछे धकेलने वाला कोई है, तो वह नीतीश कुमार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नेता ने बिहार में बेरोजगारी हटाने के लिए रथ यात्रा शुरू की थी।

Trending Videos

Advertising

Advertising

राजद विधायक अपने पार्टी द्वारा पूरे बिहार में चल रहे परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री अब तेजस्वी यादव को बनाना चाहिए। हम पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ेंगे, इसलिए यह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी लोगों ने ठान लिया है कि 2025 में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री होंगे। विधायक ने मंच से अपने समर्थकों को नारा भी दिया: “करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा!”

उन्होंने कहा कि 2025 में महागठबंधन की सरकार बनानी है और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलवाना है। बेरोजगारी और महंगाई से परेशान लोग अब तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने जेब में हाथ डालकर देखें, क्या हालत है। जीएसटी और नोटबंदी जैसे काले कानूनों के कारण व्यापारी वर्ग भी परेशान है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक लोग अपने काउंटर पर पैसे तक नहीं रख पा रहे हैं।

Advertising

यह भी पढ़ें:  पति ने चाचा और सहयोगियों के साथ मिलकर पत्नी के साथ की हैवानियत, जान से मारने के लिए चाकू भी गोदा

विधायक ने केंद्रीय सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वे डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया की बात करते हैं, लेकिन सारा सामान विदेश से मंगाते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के नाम पर जो लोग पहले रोज कमाते और खाते थे, आज उनकी हालत बहुत खराब हो गई है।

Advertising

विधायक ने उन लोगों से भी सवाल किया जो कहते थे कि अच्छे दिन आने वाले हैं। उन्होंने पूछा, “क्या उनके अच्छे दिन आए हैं?” और कहा कि अगर अच्छे दिन आए हैं तो वे बताए कि किस वजह से आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे दिन के चक्कर में जो हमारा बुरा दिन था, वह भी अब खत्म हो चुका है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising