Bihar News: शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने लड़की का निजी वीडियो किया वायरल, पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

40
Bihar News: शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने लड़की का निजी वीडियो किया वायरल, पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

Bihar News: शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने लड़की का निजी वीडियो किया वायरल, पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र से एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की के निजी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला उजागर हुआ है। वीडियो वायरल करने का आरोप पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले बजरंगी कुमार नामक युवक पर लगा है, जो पहले लड़की का प्रेमी रह चुका है। पीड़िता और उसके परिजनों ने थाने में आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

यह भी पढ़ें- Bihar News:तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार अग्निवीर जवान को रौंदा, मौके पर ही मौत; घर में छाया मातम

 

एक साल पुरानी दोस्ती अब बन गई मुसीबत

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व पारू थाना क्षेत्र के युवक बजरंगी कुमार से उनकी बेटी की जान-पहचान हुई थी। शुरुआत में फोन पर बातचीत होती रही और बाद में युवक अक्सर उनके गांव आने-जाने लगा। इसी दौरान उसने लड़की के मोबाइल फोन से निजी फोटो और वीडियो चुपचाप निकाल लिए। परिजनों का कहना है कि जब उन्हें बेटी की शादी के लिए एक रिश्ता मिला और बातचीत आगे बढ़ने लगी, तो आरोपी बजरंगी ने शादी की बात पता लगते ही लड़की को और पूरे परिवार को धमकी देनी शुरू कर दी। वह अक्सर कहता था कि मेरे हिसाब से चलो वरना वीडियो वायरल कर दूंगा। परिजनों के अनुसार, आरोपी ने अपने जान-पहचान की दो महिलाओं और गांव के एक युवक की मदद से वीडियो को सोशल मीडिया पर फैला दिया। इससे पूरे परिवार को भारी मानसिक आघात पहुंचा है।

 

‘पहले दोस्ती की, फिर ब्लैकमेल कर वीडियो को किया वायरल’

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बजरंगी कुमार से उसकी दोस्ती एक साल पहले हुई थी। बातचीत के दौरान उसने भरोसा जीतकर उसका मोबाइल फोन ले लिया और गोपनीय वीडियो और फोटो निकाल लिए। जब उसे शादी की खबर मिली तो उसने पहले धमकी देना शुरू किया और बाद में अपने दोस्तों के जरिए वीडियो को वायरल कर दिया। पीड़िता ने यह भी कहा कि उसके परिवार को लगातार डराया-धमकाया जा रहा था और उस पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह बजरंगी की बात माने। यह सिलसिला काफी समय तक चला, लेकिन जब अत्याचार की हद हो गई तो लड़की और उसके परिवार ने थक-हारकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

यह भी पढ़ें- Bihar News:11 सालों से फरार कुख्यात नक्सली परीक्षा जी गिरफ्तार, गया के बरहा गांव से पकड़ा गया

 

‘बेटी को झांसे में लेकर पूरे समाज के सामने कर दी बेइज्जती’

परिजनों ने बताया कि बजरंगी ने न सिर्फ उनकी बेटी को झांसे में लिया, बल्कि उसकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश की। पहले प्यार का दिखावा किया, फिर धोखा देकर निजी पलों को हथियार बनाकर पूरे गांव में उनकी इज्जत तार-तार कर दी। परिजनों के अनुसार, आरोपी के साथ गांव के दो अन्य महिलाएं और एक युवक भी इस षड्यंत्र में शामिल हैं, जो लगातार धमकी देते थे और वीडियो वायरल करने की बात कहते थे। आखिरकार वीडियो वायरल कर दिया गया, जिससे परिवार गहरे मानसिक आघात में है।

 

दर्ज हुई प्राथमिकी, गंभीरता से चल रही जांच

पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है। पुलिस इसे प्राथमिकता के आधार पर देख रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर प्रेमी बजरंगी कुमार, उसके दोस्त और दो महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News