Bihar News : राजनीतिक वनवास झेल रहे शरद यादव लालू के आगे साष्टांग! आखिर कर ही लिया RJD में विलय

170
Bihar News : राजनीतिक वनवास झेल रहे शरद यादव लालू के आगे साष्टांग! आखिर कर ही लिया RJD में विलय

Bihar News : राजनीतिक वनवास झेल रहे शरद यादव लालू के आगे साष्टांग! आखिर कर ही लिया RJD में विलय

नई दिल्ली/पटना: पॉलिटिकल एक्जाइल वैसे है तो अंग्रेजी का शब्द लेकिन सियासत में ऐसा सपना देखते ही अच्छे-अच्छे नेताओं की नींद उड़ जाती हैं। उड़नी भी चाहिए क्योंकि अगर आप राजनीति में हैं और आप वनवास गुजार रहे हैं तो परेशान रहना लाजिमी है। उस पर से शरद यादव जैसा नाम… जो रहनेवाले तो मध्य प्रदेश के हैं लेकिन कभी बिहार की राजनीति में इतना भौकाल था कि मधेपुरा से सात बार लोकसभा पहुंचे। इसके बाद नीतीश NDA से बाहर हो गए और शरद यादव के JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते महागठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया। लेकिन जब नीतीश 2017 में वापस बीजेपी में आए तो ‘शरद ऋतु’ के बाद ‘चिलचिलाती गर्मी’ आ गई… सीधे शब्दों में समझिए तो शरद यादव का राजनीतिक वनवास शुरू हो गया। अब शरद यादव भी शायद इस वनवास को भोग-भोग कर थक गए हैं। किसी बड़ी पार्टी में हैं नहीं और कोई पूछ भी नहीं रहा। लिहाजा नए ठौर और पद की तलाश में खुद की बनाई पार्टी का विलय कर दिया है।

शरद अब लालू के सामने साष्टांग!
शरद यादव अपनी पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) का विलय आज यानि 20 मार्च को औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ कर दिया। जेडीयू से अलग होकर शरद यादव ने 2018 में अपनी पार्टी का गठन किया था। जानकारी के अनुसार, वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए ये शरद यादव ने ये फैसला लिया ताकि बिखरे हुए जनता परिवार को फिर एकजुट किया जा सके और साथ में खुद की कोई हैसियत भी वापस पाई जा सके। उधर शरद यादव को हाई कोर्ट ने आवंटित सरकारी बंगला भी खाली करने का आदेश दे दिया है।

Bihar News : लालू यादव के बाद शरद यादव कोर्ट के फेर में फंसे, सरकारी बंगले के सुख पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
आरजेडी की सीट की आस में शरद यादव
सियासी गलियारे के सूत्र बता रहे रहे हैं कि शरद यादव को लालू राज्यसभा पहुंचा सकते हैं। दरअसल बिहार में इसी जुलाई में राज्यसभा की पांच सीटें खाली होंगी। इनमें दो सीटें बीजेपी की और एक सीट जेडीयू के पास जाएगी। जबकि बाकी दो सीटें दो सीटें आरजेडी के पास आएंगी। ऐसे में माना जा रहा है कि शरद यादव को आरजेडी राज्यसभा भेज सकती है। इससे पहले पिछले साल के अगस्त में लालू यादव ने नई दिल्ली में शरद यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि मीडिया से बात करने के दौरान लालू ने कहा था कि उन्होंने कहा था कि, शरद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने और उनके सांसद न रहने से अब संसद सूनी हो गई है।
navbharat times -LJD Merger With RJD: लालू प्रसाद से शरद यादव ने फिर मिलाया हाथ, राजद से ‘रिश्ता पक्का’ करने की तारीख 20 मार्च तय
जेडीयू ने शरद यादव पर बोला तीखा हमला
आरजेडी में विलय के बाद शरद यादव पर जेडीयू ने तीखा हमला बोला है। जेडीयू के फायरब्रांड प्रवक्ता निखिल मंडल ने ट्वीट किया है कि ‘जिंदगी भर वोट मधेपुरा से, राजनीतिक कद मधेपुरा से और अपने मधेपुरा वाले बंगले को छोड़ सरकारी बंगले के लोभ में राजनीतिक समझौता कर लिया शरद यादव आपने। आपने कांग्रेस के खिलाफ राजनीति की पर बेटी-समधी को कांग्रेस से टिकट दिलवाया। भ्रष्टाचार के खिलाफ थे पर आज भ्रष्टाचार में डुबकी लगा दी।’ देखिए ये ट्वीट

विलय से पहले ये कहा था शरद यादव ने
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने होली से पहले बुधवार को ऐलान कर दिया था कि पार्टी का विलय आगामी 20 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल में किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि पूरे देश और आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए बिखरे हुए जनता परिवार को एक साथ लाने के मेरे नियमित प्रयासों की पहल के रूप में यह कदम जरूरी हो गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News