Bihar News: राजधानी पटना में आयोजित हुई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक, घरेलू क्रिकेट के आयोजन पर हुई चर्चा

1
Bihar News: राजधानी पटना में आयोजित हुई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक, घरेलू क्रिकेट के आयोजन पर हुई चर्चा
Advertising
Advertising

Bihar News: राजधानी पटना में आयोजित हुई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक, घरेलू क्रिकेट के आयोजन पर हुई चर्चा

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की विशेष आम सभा की बैठक शनिवार को पटना के एक होटल में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता BCA अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने की। इसमें BCA के 30 रजिस्टर्ड सदस्य और पदर्थ समिति के 7 सदस्य शामिल हुए। बैठक में BCA के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के साथ-साथ राज्य के सभी जिला क्रिकेट संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) के पुरुष और महिला खेल प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Trending Videos

Advertising

Advertising

मुख्य उद्देश्य- चुनाव प्रक्रिया तय करना

इस विशेष आम सभा का मुख्य उद्देश्य साल 2025 से 2028 तक के लिए BCA के चुनाव की प्रक्रिया को तय करना था। इस पर विस्तार से चर्चा की गई और चुनाव अधिकारी की नियुक्ति जैसे जरूरी फैसले सर्वसम्मति से लिए गए। पहले की बैठकों में लिए गए फैसलों की भी पुष्टि की गई और तय किया गया कि आने वाले चुनाव इन्हीं नियमों के अनुसार कराए जाएंगे।

Advertising

पढ़ें: तेज प्रताप पर मचे हंगामे के बीच तेजस्वी ने दिखाई चुनावी तैयारी; गठबंधन की समितियों में VIP को भी जगह

घरेलू क्रिकेट और खिलाड़ियों को लेकर भी चर्चा

Advertising

बैठक में घरेलू क्रिकेट के आयोजन और प्रबंधन को लेकर भी बातचीत हुई। खासकर उम्र से जुड़ी धोखाधड़ी को लेकर सदस्यों ने चिंता जताई। इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई गई। विजिटिंग टीमों के भुगतान की प्रक्रिया को भी मंज़ूरी दी गई ताकि टूर्नामेंट अच्छे और पारदर्शी तरीके से हो सकें।

नए पदाधिकारियों का स्वागत

हाल ही में चुने गए जिला क्रिकेट संघों के नए पदाधिकारियों का BCA की तरफ से स्वागत किया गया। ओम प्रकाश जायसवाल ने सभी को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और उनके बेहतर कार्यकाल की उम्मीद जताई। बैठक में यह भी तय किया गया कि बिहार के उन खिलाड़ियों और टीमों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन करके राज्य का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, जिन खिलाड़ियों ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है, उन्हें भी एक विशेष कार्यक्रम में सम्मान दिया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising