Bihar News : मुख्यमंत्री की घोषणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा- मरते दम तक नहीं होने देंगे यह h3>
{“_id”:”67b60f1e32773600a60c543d”,”slug”:”bihar-news-farmers-protested-against-new-industrial-area-nitish-kumar-announced-pragati-yatra-muzaffarpur-2025-02-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : मुख्यमंत्री की घोषणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा- मरते दम तक नहीं होने देंगे यह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Advertising
किसानों का विरोध – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
Advertising
विस्तार
Advertising
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बनने वाले नए औद्योगिक क्षेत्र का लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। यहां के किसान अब अपने क्षेत्र में फैक्ट्री नहीं चाहते हैं। इसको लेकर किसानों का कहना है कि यहां फैक्ट्री लगने से कई पीढ़ियों से उपजाई जा रही फसले बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि खेती की जमीन भी खत्म हो जाएगी। इसलिए अगर कोई जोर-जबरदस्ती करेंगे तो हमलोग अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन किसी भी सूरत में नहीं देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हम सब अपनी आंखों के सामने खेती वाली जमीन बर्बाद होने नहीं देंगे। बिहार की सरकार यहां की उपजाऊ और उर्वर जमीन छोड़ दें और किसी बंजर जगह में औद्योगिक क्षेत्र बसाए इसके विरोध में किसानों ने उस जमीन पर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दी है और इसके लिए सैकड़ो की संख्या में अब ग्रामीण सामने आ गए हैं।
Trending Videos
Advertising
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी घोषणा
दअरसल अपने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के लिए एक अन्य और बड़े औद्योगिक क्षेत्र की सौगात दी थी, जिसमें तीन जिला के लोग को इसमें रोजगार और अन्य कार्य मिलने की संभावना है। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पारु प्रखंड के चतुरपट्टी, भोजपट्टी एवं चैनपुर समेत तीन गांव के इसके लिए कुल 788 एकड़ जमीन पर नए इंडस्ट्रियल एरिया को बसाने के प्रस्ताव को पास किया था। इस दिशा में जिला प्रशासन ने काम में तेजी लाते हुए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यही नहीं जमीन की मापी भी कराए गए थे लेकिन अब यहां पर अंचल अधिकारी को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा रहा है। यहां के ग्रामीण औद्योगिक क्षेत्र बसाने का विरोध कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि हम इसको किसी भी सूरत में बनने नहीं देंगे
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews