Bihar News : महिला समेत दो की हत्या, पति ने पीट-पीटकर मार डाला; ससुराल पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

3
Bihar News : महिला समेत दो की हत्या, पति ने पीट-पीटकर मार डाला; ससुराल पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

Bihar News : महिला समेत दो की हत्या, पति ने पीट-पीटकर मार डाला; ससुराल पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप

बिहार के गया जिला अंतर्गत बेलागंज एवं चाकंद थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की हत्या कर दी। पहली घटना चाकंद थाना क्षेत्र के बीथो गांव की है, जहां एक खंडहरनुमा मकान में ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। वहीं दूसरी घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के घासी बिगहा गांव की है, जहां पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृत महिला के पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं बीथो गांव में हुई घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें – Bihar News: वीडियाे वायरल होने के बाद गला दबाकर जवान बेटी को मार डाला, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

खंडहरनुमा मकान से मिला युवक की लाश

पहली घटना चाकंद थाना क्षेत्र के बीथो गांव का है, जहां गांव के एक खंडहरनुमा मकान में ग्रामीणों के निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान कंडी गांव निवासी 42 वर्षीय अरविन्द राम के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों की पता अभी नहीं स्पष्ट हो पाया है। जबकि ग्रामीणों के अनुसार हत्या का मामला पूर्व से चला आ रहा दो पक्षों का विवाद बताया जा रहा है। घटना के संबंध में चाकंद थानाध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि बीथो गांव स्थित रमेश यादव के खंडहरनुमा मकान के शौचालय से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान कंडी गांव निवासी अरविन्द राम के रूप में हुई है। मृतक के सर पर गम्भीर जख्म पाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता अभी नहीं चला है। वही शव को अंतःपरीक्षण के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।

महिला की पीट-पीटकर हत्या

 दूसरी घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के घासी बिगहा गांव की है, जहां एक महिला की हत्या उसके पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलागंज थाना की पुलिस ने शव को अंतःपरीक्षण के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। मृत महिला घासी बिगहा गांव निवासी उदय यादव की पत्नी उषा देवी (30) थी।

यह खबर भी पढ़ें – Mob Lynching in Bihar : छापेमारी के दौरान दारोगा की पीट-पीटकर हत्या, फरार आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे

पंचायत भी हुई थी 

घटना के संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृत महिला के पिता चंद्रिका यादव ने थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। मृत महिला के पिता ने बेलागंज थाना में दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बेटी की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के एक दो साल के बाद से ही उसके पति एवं ससुराल वाले उसके साथ हमेशा बुरा बर्ताव करते थे। उसके साथ हमेशा मारपीट करते थे। उक्त मामले को लेकर दो सप्ताह पूर्व ही सामाजिक पंचायत की गई थी।

पति ने कर ली दूसरी शादी 

एक माह पूर्व मेरे दामाद ने बिना किसी को बताए दूसरी शादी भी कर ली। पीड़ित पिता ने उल्लेख किया है कि मेरी बेटी को उसके पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृत महिला के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृत महिला के ससुराल वाले घर से फरार है। शव को अंतःपरीक्षण के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News