मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने किराया के विवाद में पिता और पुत्र को गोली मार दी। ग्रामीणों ने अपराधियों की बाइक को पकड़ लिया। लेकिन आरोपी किसी तरह वहां से फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना मुशहरी थाना क्षेत्र की है।
यह खबर भी पढ़िए -Bihar: कोसी-मेची प्रोजेक्ट को आखिर कितनी बार स्वीकृति? जमीन पर काम नहीं, बिहार चुनाव से पहले फिर वही खबर आई
भाड़ा मांगने पर हुआ विवाद
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मुशहरी थाना क्षेत्र के रहने वाले उपेंद्र सहनी (52) पेशे से नाविक है। उनका बड़ा बेटा पंकज (25) भी इस काम में पिता को हाथ बंटाता है। शुक्रवार की शाम पंकज दो अपराधियों को बाइक के साथ घाट पार करवाया, जिसके बाद पंकज अपना किराया मांगा। अपराधी पैसा देने से मना किया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच पंकज के पिता भी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद दोनों अपराधियों ने हथियार निकाल कर पंकज और उसके पिता उपेंद्र को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अपराधी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने उसकी बाइक पकड़ लिया। साथ ही एक अपराधी का हथियार भी छीन लिया। जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वही घटनास्थल और आस पास के लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
यह खबर भी पढिये -Bihar: किसी की आंखों में देख वह कह रही- हम मर्जी से आए, खुश हैं; दादी की फरियाद- कसाई है, मार देगा या बेच आएगा
पिता ने छीना हथियार
विवाद के दौरान जब अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देने लगे, तब तत्परता दिखाते हुए पंकज के पिता ने एक अपराधी का हाथ पकड़ कर उसका हथियार छीन लिया। जिसके बाद दूसरे अपराधी ने दोनों पिता पुत्र को गोली मार दी। गोली मारते देख आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े और दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए SKMCH रेफर कर दिया। वहा से परिजन दोनों को निजी अस्पताल ले गए।
जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मुशहरी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने पिता और पुत्र को गोली मार दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल और आस-पास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। मानवीय व तकनीकी तरीके से मामले की जांच चल रही है।