Bihar News : बिहार में JEE मेन टॉपर बना वैशाली का पाणिनी: 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया h3>
{“_id”:”67ab8d42f7cc1ceaf105a6ab”,”slug”:”bihar-news-panini-becomes-jee-main-topper-in-bihar-99-99-percentile-score-vaishali-bihar-hajipur-bihar-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : बिहार में JEE मेन टॉपर बना वैशाली का पाणिनी: 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Advertising
वैशाली हाजीपुर के पाणिनी – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
Advertising
विस्तार
Advertising
जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा में बिहार से हाजीपुर के छात्र पाणिनी ने 99.99 परसेंटाइल के साथ राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष देशभर से कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया, जिनमें राजस्थान के 5 छात्र शामिल हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 2-2 छात्र तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक छात्र ने यह उपलब्धि हासिल की। बीई/बीटेक के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 12,58,136 छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
Trending Videos
Advertising
जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा में बिहार से हाजीपुर के छात्र पाणिनी ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर लाकर नाम रौशन किया है। साथ वहीं बिहार में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है इस वर्ष देशभर से कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर सके हैं। जिनमें राजस्थान के 5 छात्र शामिल हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश से 2-2 छात्र तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से एक-एक छात्र ने यह उपलब्धि हासिल किया है।
बीई/बीटेक के लिए आयोजित इस परीक्षा में कुल 13,11,544 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 12,58,136 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 95.93 उपस्थिति के साथ 22 से 29 जनवरी के बीच 13 भाषाओं में आयोजित की गई। इस वर्ष की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि 100 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त करने वालों छात्रा आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा एकमात्र महिला अभ्यर्थी रही है।
टॉपर पाणिनी एक शिक्षक परिवार से हैं। उनके पिता संजय कुमार शर्मा लालगंज रोड स्थित हायर सेकेंड्री मीणापुर राई विद्यालय में प्रिंसिपल हैं। जबकि माता निभा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापताड़ भगवानपुर में शिक्षिका हैं। परिवार में एकलौते बेटे पाणिनी कक्षा 6 से हाजीपुर के निजी विधालय में सुमित सर के मार्गदर्शन में अध्ययनरत रहा हैं। उनकी बड़ी बहन वर्तमान में CS कोर ब्रांच में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। बताया गया इस परिणामक बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। पूरे परिवार 4 लोग हैं माता-पिता और भाई बहन संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पूरे लगन से पढ़ाई करता था और जो भी स्कूल से गाइडलाइन मिलती था उस पर वह ध्यान लगा कर पढ़ाई करता था। पढ़ाई में हम भी सहयोग करते थे लेकिन हमारी बड़ी वाली बच्ची भी समय समय पर गाईड करती थी। जिसके कारण यह उपलब्धि हासिल किया है। पुरे परिवार में परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल है सभी का फोन आ रहा है रिश्तेदार भी फोन कररह हैं। जब से रिजल्टआय है तब से लगातार फोन आ रहा है। सभी बधाई दे रहे हैं।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews