Advertising

Bihar News: बिहार की रोल मॉडल सास, जिसने बहू की इच्छा जान स्कूल में करा दिया दाखिला; जानें पूरा मामला

2
Bihar News: बिहार की रोल मॉडल सास, जिसने बहू की इच्छा जान स्कूल में करा दिया दाखिला; जानें पूरा मामला

Advertising

Bihar News: बिहार की रोल मॉडल सास, जिसने बहू की इच्छा जान स्कूल में करा दिया दाखिला; जानें पूरा मामला

Advertising

सुपौल में सास-बहु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बीते 24 घंटों में यह वीडियो कई बार लाइक और शेयर हो चुका है। लेकिन इसकी वजह सास-बहू का कोई झगड़ा नहीं, बल्कि मां-बेटी जैसा प्यार और शिक्षा के प्रति सुदूर इलाके में भी जागरूकता है। ‘शिक्षा का अधिकार सभी का है, चाहे बेटी हो या बहु’ को चरितार्थ करता यह मामला सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटहरा खतबे टोला का है। जहां सोमवार को एक सास अपनी नवविवाहिता बहू का दाखिला कराने पहुंच गई। यह दृश्य समाज में शिक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता और सकारात्मक बदलाव का परिचायक था, लिहाजा स्कूल में मौजूद एक शिक्षिका ने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ ही वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग सास के इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Advertising
Trending Videos

Advertising

14 मई को हुई शादी, 19 को सास ने की बहू की इच्छा पूरी

Advertising

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के कटहरा वार्ड 13 निवासी कविता देवी के बेटे की शादी बीते 14 मई को सोहटा गांव निवासी अरविंद सरदार की पुत्री नीतू कुमारी से हुई। शादी के पांच दिन बाद ही नीतू ने अपनी सास से पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई। बहू की यह इच्छा सुनते ही कविता देवी ने उसे पढ़ाने का संकल्प लिया और उसे लेकर गांव के स्कूल पहुंच गईं। उन्होंने नीतू का नामांकन नवमी कक्षा में करवाया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि बहु को कब तक पढ़ाएंगी, वह बोली- जहां तक पढ़ेगी, वहां तक पढ़ाऊंगी। 

Advertising

बिहार के 11801 शिक्षकों का तबादला, शिक्षा विभाग ने टीआरई 1 और टीआरई 2 पास वालों को दी खुशखबरी

Advertising

विद्यालय प्रधान ने भी सास की पहल को सराहा

इस प्रेरणादायक घटना पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार ने कहा कि जब महिलाएं खुद शिक्षा की ओर पहल कर रही हैं तो यह सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने सास की इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति बदलती सोच का संकेत बताया। इधर, पूरे मामले के दौरान विद्यालय के शिक्षक और छात्र भी इस दृश्य से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। सभी ने माना कि यह पहल न केवल एक परिवार में बदलाव की शुरुआत है, बल्कि पूरे समाज को नई दिशा देने वाली है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising