Bihar News : पोलो रोड में फायरिंग मामले पर बोले चिराग, लालू यादव पर भी कसा तंज; कहा- ऐसी उम्मीद उनसे नहीं h3>
पटना में हुए तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के बाहर अपराधियों के द्वारा फायरिंग के मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा है कि यह चिंता का विषय है, इतनी ज्यादा सेंसिटिव एरिया में इस तरीके से फायरिंग अगर हो रही है तो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से आग्रह करूंगा कि गंभीरता से लेने की जरूरत है। चुनावी वर्ष होने की वजह से कई ऐसे और असामाजिक तत्व हैं जो भय का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार में हाल के दिनों में घटना बढ़ी है, उससे यह दर्शाता है कि असामाजिक तत्व भय का माहौल उत्पन्न करने में लगे हुए हैं। वहीं इसकी जिम्मेदारी हमारी सरकार की ही है हमारी प्रशासन की है। असामाजिक तत्व अपराधियों की धड़-पकड़ तुरंत और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जब तक उनके मन में कानून का भय नहीं होगा बहरहाल मैं बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन समर्थन जरुर करता हूं।
Trending Videos
Advertising
Advertising
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
Advertising
पटना में हुए तेजस्वी यादव के सरकारी आवास के बाहर अपराधियों के द्वारा फायरिंग के मामले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चिराग पासवान ने कहा है कि यह चिंता का विषय है, इतनी ज्यादा सेंसिटिव एरिया में इस तरीके से फायरिंग अगर हो रही है तो इसके लिए स्थानीय प्रशासन से आग्रह करूंगा कि गंभीरता से लेने की जरूरत है। चुनावी वर्ष होने की वजह से कई ऐसे और असामाजिक तत्व हैं जो भय का माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार में हाल के दिनों में घटना बढ़ी है, उससे यह दर्शाता है कि असामाजिक तत्व भय का माहौल उत्पन्न करने में लगे हुए हैं। वहीं इसकी जिम्मेदारी हमारी सरकार की ही है हमारी प्रशासन की है। असामाजिक तत्व अपराधियों की धड़-पकड़ तुरंत और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। जब तक उनके मन में कानून का भय नहीं होगा बहरहाल मैं बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन समर्थन जरुर करता हूं।