Bihar News: पूर्णिया में करीब दो करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद, ऑटो चालक गिरफ्तार

69
Bihar News: पूर्णिया में करीब दो करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद, ऑटो चालक गिरफ्तार

Bihar News: पूर्णिया में करीब दो करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद, ऑटो चालक गिरफ्तार

पूर्णिया जिले में अवैध लॉटरी कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में पुलिस ने करीब दो करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी बरामद की। पिछले कई वर्षों से जिले में अवैध लॉटरी का कारोबार फल-फूल रहा था। हालांकि, पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही।

Trending Videos

पिछले दो-तीन वर्षों में यह कारोबार चरम पर पहुंच गया था, जिसके बाद गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने इस पर कड़ा प्रहार किया। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान जीरोमाइल में ऑटो की जांच की। ऑटो से 17 बोरा नागालैंड ब्रांड लॉटरी बरामद किया गया। साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया। बरामद 18 बोरा से 14 लाख 54 हजार पिस लॉटरी है। जो नागललैंड बरामद है। गिरफ्तार चालक की पहचान कस्टम कार्यालय मरियम नगर निवासी सुशील साह के पुत्र मनीष कुमार साह (19 वर्ष) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें: जमीन खाली करने को लेकर रेलवे की ओर से PHED को भेजी गई नोटिस से हड़कंप, शहर में गहरा सकता है पेयजल संकट

मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि पूर्णिया बस स्टैंड से एक ऑटो से भारी मात्रा अवैध लॉटरी को लोडिंग कर जीरोमाइल की तरफ ले जाने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुन्दन कुमार टीम में शामिल पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा जीरोमाइल में वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही एक ऑटो चालक को शक के आधार पर पुलिस बल के द्वारा युवक को रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक भागने लगा।

पुलिस बल ने खदेड़कर युवक को हिरासत में लिया। सदर एसडीपीओ ने कहा, युवक को हिरासत में लिया गया। ऑटो को जब्त कर जब तलाशी ली गई तो ऑटो से 17 बोरा नागालैंड ब्रांड लॉटरी बरामद किया गया। साथ ही ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया। बरामद 18 बोरा से 14 लाख 54 हजार पिस लॉटरी है, जिसकी मूल्य करीब एक करोड़ 74 लाख के आसपास है।

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंक लूट का प्रयास, कर्मी की तत्परता से भागे लुटेरे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

गुलाबबाग टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार गिरफ्तार युवक से पूछताछ की गई तो गिरफ्तार युवक ने बताया कि पटना से 17 बोरा बस पर पूर्णिया बस स्टैंड लेकर आया गया। जहां ऑटो पर लोडिंग कर जीरोमाइल में 10 बोरा लॉटरी अनलोडिंग करना था। साथ बचे सात बोरा लॉटरी डालकोला मे अनलोडिंग करना था, जिसकी एवज में ऑटो चालक को पांच हजार रुपये दिया गया था। टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही छापेमारी कर बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को पूछताछ के बाद न्याययिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News