Bihar News: पुलिस की बेरहम पिटाई से एक युवक का पैर टूटा, दूसरे की हालत नाजुक; जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप

12
Bihar News: पुलिस की बेरहम पिटाई से एक युवक का पैर टूटा, दूसरे की हालत नाजुक; जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप

Bihar News: पुलिस की बेरहम पिटाई से एक युवक का पैर टूटा, दूसरे की हालत नाजुक; जातिसूचक गालियां देने का भी आरोप

बेगूसराय जिले में पुलिस की कथित बेरहमी का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां हेलमेट न पहनने पर तीन युवकों को पुलिस ने इस कदर पीटा कि एक का पैर टूट गया और दूसरे की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घायल युवक आदित्य राज दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। उसने पुलिस पर मारपीट के साथ-साथ जातिसूचक गालियां देने और एक हजार रुपये वसूली का आरोप भी लगाया है।

Trending Videos

 

यह घटना 30 मार्च की रात की बताई जा रही है, जब नगर थाना की गश्ती टीम ने रात में बाइक से जा रहे तीन युवकों को पावर हाउस रोड के पास रोक लिया। हेलमेट न होने और कागजात की पूछताछ के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- Bihar Crime: गश्ती पुलिस पर बेखौफ अपराधियों ने की गोलीबारी, चौकीदार घायल; हायर सेंटर रेफर

 

मौत की सूचना पर जा रहे थे तीन युवक

घायल आदित्य राज ने बताया कि वह अपने ननिहाल गाछी टोला आया हुआ था और बीए थर्ड ईयर की परीक्षा देने के लिए रुका था। उसी दौरान दिल्ली से उसका दोस्त इम्तियाज मिलने आया और वहीं रुक गया। रात करीब 12:30 बजे उसे यह सूचना मिली कि उसके मौसेरे भाई सन्नी कुंज प्रभाकर के दादा का निधन हो गया है। इसी खबर के बाद वे तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर नींगा गांव की ओर रवाना हुए।

 

हड़बड़ी में हेलमेट न पहनने के कारण उन्हें पावर हाउस रोड के पास पुलिस ने रोक लिया। आदित्य ने बताया कि जैसे ही उन्होंने दादा की मृत्यु की बात बताई, पुलिसकर्मी भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

 

डंडे से सिर पर मारा, खून बहने लगा, साथी का पैर टूट गया

आदित्य राज ने दावा किया कि पुलिस ने उसके सिर पर जोरदार डंडा मारा, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। वहीं, सन्नी को इतनी जोर से डंडा मारा गया कि उसका पैर टूट गया और वह बेहोश हो गया। तीसरे युवक इम्तियाज को भी पीटा गया, लेकिन उसकी चोटें अपेक्षाकृत कम थीं। आदित्य ने कहा कि मारपीट के बाद उन्हें बोलेरो में पीछे की सीट पर बैठाया गया और फिर गाछी टोला, सुभाष चौक और पावर हाउस रोड के रास्ते घुमाया गया। इस दौरान पुलिस वाहन चला रहे चालक ने UPI स्कैनर निकाला और कहा कि अगर उन्हें छोड़े जाने की उम्मीद है, तो एक हजार रुपये देने होंगे।

 

रिश्वत देने के बाद छोड़ा गया

आदित्य के अनुसार, उसने रात 1:10 बजे पुलिस के वाहन में ही चालक के स्कैनर पर एक हजार रुपये ट्रांजैक्शन किया। तब जाकर उन्हें छोड़ा गया। इसके बाद घायल अवस्था में आदित्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर का सीटी स्कैन किया गया और उसे चोट के कई गंभीर निशान मिले हैं। दो दिन तक वह होश में नहीं था। घायल सन्नी की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस की लाठी से उसका पैर पूरी तरह टूट चुका है, जिससे उसे चलने-फिरने में भी समस्या हो रही है।

यह भी पढ़ें- Crime: राजधानी में दिनदहाड़े मर्डर; मरीन ड्राइव पर स्कूटी सवार युवक को सिर में मारी गोली, अस्पताल में मौत

 

आरोपों से घिरी पुलिस, जांच के बाद ही होगी पुष्टि

फिलहाल पुलिस पर लगे आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घायल युवकों के शरीर पर मौजूद चोटों के निशान और अस्पताल के रिकॉर्ड इस घटना की गंभीरता को बयां कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आदित्य के पिता उत्तर प्रदेश में सीओ पद पर कार्यरत हैं, जबकि उसकी मां एक प्रसिद्ध गायनोकोलॉजिस्ट हैं। इस घटना के सामने आने के बाद बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

 

जनता में नाराजगी, जांच की मांग तेज

घटना के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों में नाराजगी है। घायल छात्र के रिश्तेदारों और दोस्तों ने आरोप लगाया कि पुलिस का व्यवहार बेहद अमानवीय था और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल मामला जांच के अधीन बताया जा रहा है और पुलिस अधीक्षक से शिकायत किए जाने की प्रक्रिया भी चल रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News