Bihar News: पत्नी ने पति को मार डाला; प्रेमी के साथ पकड़ाई थी, तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

8
Bihar News: पत्नी ने पति को मार डाला; प्रेमी के साथ पकड़ाई थी, तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार
Advertising
Advertising

Bihar News: पत्नी ने पति को मार डाला; प्रेमी के साथ पकड़ाई थी, तलवार से काटकर उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह टोला के कटहरीबारी गांव में महिला ने अपने ही पति को मार डाला। कारण बस इतना था कि उसके पति ने उसे प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया था। पति ने विरोध किया तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को तलवार से काट कर मार डाला।  पुलिस ने आरोपित महिला और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयोग किया हुआ तलवार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान रामू प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र ध्रुव प्रसाद के रूप में की गई है। वहीं, गिरफ्तार आरोपितों में मृतक की पत्नी किरण देवी और 25 वर्षीय विकेश कुमार बताये गये हैं।

Trending Videos

Advertising

Advertising

ध्रुप प्रसाद की हत्या की साजिश रची

एसडीपीओ सदर-टू राजेश कुमार ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार की रात के करीब 11 बजे ध्रुप प्रसाद की हत्या हुई। पुलिस के अनुसार, ध्रुप प्रसाद पंजाब में मजदूरी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही वह अपने घर आया था। रात में मृतक ने अपने कमरे में पत्नी के साथ आरोपित विकेश कुमार को सोते हुए पकड़ लिया था। इसके बाद विकेश और अपनी पत्नी किरण देवी की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद दोनों ने मिलकर ध्रुप प्रसाद की हत्या की साजिश रची। शनिवार की रात के करीब 11 बजे के आसपास कमरे में ध्रुप प्रसाद को सोयी अवस्था में उसकी पत्नी किरण देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। इससे मौके पर ही ध्रुप प्रसाद की मौत हो गयी। 

Advertising

देवरिया कांड को लेकर राजद विधायकों ने पीड़ितों से की मुलाकात, कहा- बिहार में ‘राक्षस राज’ कायम है

तीन साल से प्रेमी के साथ अवैध संबंध में थी

Advertising

घटना की सूचना मृतक के पिता रामू प्रसाद ने पुलिस को दी। पुलिस ने किरण देवी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया और महिला के प्रेमी को उसकी बहन के घर सीवान के नबीगंज से गिरफ्तार किया गया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद महिला ने बताया कि तीन साल से प्रेमी के साथ अवैध संबंध में थी। इसकी जानकारी पति को होने पर कलह बढ़ गयी थी। महिला ने अवैध संबंध के कारण अपने रास्ते से पति को हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर घातक कदम उठाया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising