Bihar News : नीतीश कुमार सरकार के मंत्री को तेज प्रताप की चिंता; भाजपा नेता ने लालू परिवार पर क्या कहा?

4
Bihar News : नीतीश कुमार सरकार के मंत्री को तेज प्रताप की चिंता; भाजपा नेता ने लालू परिवार पर क्या कहा?
Advertising
Advertising

Bihar News : नीतीश कुमार सरकार के मंत्री को तेज प्रताप की चिंता; भाजपा नेता ने लालू परिवार पर क्या कहा?

हाजीपुर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने तेज प्रताप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप देश के प्रधानमंत्री से अपील कर रहे हैं कि वह सीमा पर जाकर पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने दें। तेज प्रताप एक फाइटर हैं और वह अपने अधिकार के लिए बहुत जल्द अपनी पार्टी में ही फाइट करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल परिवारवाद की पार्टी है और इसमें असली वारिस कौन है? तेज प्रताप यादव असली वारिस हैं।

Trending Videos

Advertising

Advertising

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा- “बरसों से राजा-महाराजा के समय से परिवार का उत्तराधिकारी युवराज कौन होता था? उस घर के बड़े लड़के को युवराज उत्तराधिकारी बनाया जाता था। राष्ट्रीय जनता दल का असली वारिस कौन है? तेज प्रताप यादव के साथ लालू परिवार ने धोखा किया है। तेज प्रताप यादव को हाशिए पर रखा गया है। वह सक्षम नेतृत्व वाले व्यक्ति हैं। उनको अपना उत्तराधिकारी लालू यादव को बनाना चाहिए था। लालू यादव के परिवार ने उनके साथ धोखा किया है। आज नहीं तो कल तेज प्रताप यादव को मैदान में आकर अपना हक मांगना पड़ेगा।”

कौरव और पांडव कौन होंगे, हम नहीं जानते

Advertising

मंत्री ने कहा कि दिनकर ने लिखा है, ‘अधिकार खोकर बैठ रहना, यह महादुष्कर्म है। न्यायार्थ अपने बंधु को भी दंड देना धर्म है।’ किसी ध्येय पर कौरव और पांडव का रण हुआ, जो भव्य भारत की कल्पना का कारण हुआ। इसलिए तेज प्रताप को आज नहीं तो कल युद्ध करना ही पड़ेगा, अपने घर के अंदर, अपने अधिकार के लिए, अपनी मांग के लिए, अपने व्यक्तित्व के लिए। युद्ध अपने अधिकार की लड़ाई लड़नी होती है। किसी जमाने में कौरव और पांडव के बीच हुआ था, वैसे ही इस जमाने में तेज प्रताप यादव को अपने को स्थापित करने के लिए करना पड़ेगा। अब वह कितना देर कर रहे हैं, यह उनकी मर्जी है। हम लोग तो नहीं चाहेंगे कि ऐसा कुछ हो। कौरव और पांडव कौन होंगे, हम नहीं जानते, यह तो तेज प्रताप को तय करना है।

वह आगे बढ़ें, हम उनके साथ हैं

Advertising

तेजस्वी यादव द्वारा पाकिस्तान में तिरंगा यात्रा निकालने के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि वह आगे बढ़ें, हम उनके साथ हैं। हम पार्टी लाइन से अलग हटकर उनके साथ पाकिस्तान चलेंगे। कौन जाएगा, कौन नहीं जाएगा, यह मैं नहीं जानता, लेकिन मैं जरूर जाऊंगा। मंत्री कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे।”

यह भी पढ़ें: अपार्टमेंट के फ्लैट में युवती की गला काटकर हत्या, रसोई गैस से चेहरा झुलसाया; पटना में बड़ी घटना

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising