Bihar News : दो माह पहले हुई थी शादी, अब दिल्ली में संदिग्ध हालात में हुई मौत; पति गिरफ्तार

16
Bihar News : दो माह पहले हुई थी शादी, अब दिल्ली में संदिग्ध हालात में हुई मौत; पति गिरफ्तार
Advertising
Advertising

Bihar News : दो माह पहले हुई थी शादी, अब दिल्ली में संदिग्ध हालात में हुई मौत; पति गिरफ्तार

गयाजी की बेटी का दिल्ली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबड़ा बड़ा मोहल्ले में मातम छा गया। दो माह पहले ही नवादा जिले के रोह गांव के विपुल कुमार के साथ धूमधाम से शादी हुई थी। परिजनों ने पति और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल दिल्ली के माण्डवली थाना में पति विपुल कुमार और देवर समेत अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार है। 

Trending Videos

Advertising

Advertising

यह खबर भी पढ़ें –Bihar: शिकायत सुनकर गुस्साए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, कहा- लापरवाह शिक्षकों को बॉर्डर इलाके में भेज दूंगा

कार और फ्लैट के लिए दामाद बेटी को करता था प्रताड़ित 

Advertising

घटना के संबंध में गया जी शहर के गोल बगीचा गबड़ा मोहल्ले की रहने वाली मृतिका मयूरी कुमारी की मां पूनम देवी ने बताया कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। वह बहुत मजबूत लड़की थी। घर में हर परिस्थिति में हमलोगों को समझाया करती थी। दो माह पहले विपुल से मयूरी की शादी हुई थी। शादी के बाद से ही दामाद विपुल कार और फ्लैट के लिए बेटी को प्रताड़ित करने लगा था। वह तो मेरी बेटी को साथ ले जाना भी नहीं चाहता था, लेकिन काफी समझाने के बाद 20 मई को अपने साथ बेटी को दिल्ली पांडवा नगर लेकर गया था और 2 जून को मौत की खबर मिली। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को दामाद, देवर और अन्य लोगों ने मिलकर मार दिया है। आरोपियों ने आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी पर लटका दिया।

Advertising

यह खबर भी पढ़ें –Bihar News: ‘कहीं तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाने की मंशा तो नहीं थी?’ रोहिणी आचार्य का नीतीश सरकार से सवाल

दोपहर में बताया पति का है एक लड़की से अवैध संबंध, शाम में मिली मौत की खबर

इस संबंध में मृतिका मयूरी के भाई गौरव कुमार ने बताया कि 2 जून दोपहर को बहन मयूरी ने विपुल कुमार का रितिका नाम की लड़की के साथ अवैध संबंध है। फिर शाम सात बजे विपुल जानकारी दिया कि मयूरी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खबर सुनने के बाद दिल्ली आए और बहन का पार्थिव शरीर हमलोग उसकी मूल ससुराल नवादा जिले के रोह गांव ले गए। वहीं दाह-संस्कार कर दिए।

दिल्ली पुलिस से किया सहयोग की मांग 

परिजनों ने दिल्ली के माण्डली थाने में आरोपी विपुल कुमार, उसके भाई और अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। थाने में मामला दर्ज करने दिल्ली पुलिस आरोपी पति विपुल को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं परिजनों ने दिल्ली पुलिस से मामले में सहयोग करने की अपील की है ताकि परिजनों को न्याय मिल सकें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising