Bihar News : दाह संस्कार के दौरान इंतजार कर रही थी मौत, घाट पर हुआ भयानक हादसा

2
Bihar News : दाह संस्कार के दौरान इंतजार कर रही थी मौत, घाट पर हुआ भयानक हादसा
Advertising
Advertising

Bihar News : दाह संस्कार के दौरान इंतजार कर रही थी मौत, घाट पर हुआ भयानक हादसा

दाह संस्कार के दौरान मौत कुछ लोगों का इंतजार कर रही थी। शव को मुखाग्नि दिए जाने के बाद लोग सोननदी में नहाने उतरे। इस दौरान नदी की गहराई में जाने से तीन किशोर डूबने लगे। इनमें दो की डूबकर मौत हो गई, वहीं तीसरे किशोर की तलाश जारी है। घटना औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र में सोननद के काली घाट के पास की है।

Trending Videos

Advertising

Advertising

यह खबर भी पढ़ें-Lalu Yadav: लालू यादव ही बने रहेंगे अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कल नामांकन करेंगे; पढ़िए पूरी खबर

अचानक डूबने लगे तीनों युवक 

Advertising

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि तीनों किशोर दादी के निधन के बाद रविवार की शाम दाह संस्कार में शामिल होने सोननदी के काली घाट गए थे, जहां मुखाग्नि दिए जाने के बाद तीनों किशोर नहाने के लिए सोननद में उतर गए। नहाने के दौरान पैर फिसलने से तीनों नदी की गहराई में जाकर डूबने लगे। यह देख तीनों को बचाने के लिए जितेंद्र राम और शंकर कुमार ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन बचाने के दौरान वे भी डूबने लगे। वही पर मौजूद गोताखोरी जानने वाले विनय पासवान ने हिम्मत दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और समय रहते नदी में डूब रहे जितेंद्र राम और शंकर कुमार को सुरक्षित बाहर निकाल लाया लेकिन तीनों किशोरों रवि, पवन और एक अन्य को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सके। तीनों नदी की तेज धार में बह गए।

Advertising

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा बोले- परिसीमन को लेकर बिहार के साथ हो रहा अन्याय, इसके खिलाफ जनता को करेंगे एकजुट

गोताखोरों ने दो किशोरों के शव को नदी से निकाला, तीसरे की तलाश जारी

 घटना की सूचना तत्काल डायल 112 की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम और दाउदनगर के अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंचे। सीओ ने मौके पर तेज तर्रार गोताखोरों को बुलाया। इसके बाद गोताखोरों ने सोननद में तीनों किशोरों की खोजबीन शुरू की। इस दौरान गोताखोरों ने रवि कुमार(16) और पवन कुमार(17) का शव नदी से निकाल लिया। वही गोताखोर तीसरे किशोर की तलाश में जुटे है, लेकिन अभी तक तीसरे किशोर का शव बरामद नही हो सका है। दोंनो मृत किशोर दाउदनगर नगर परिषद के वार्ड-7 के पार्षद राजू राम के परिवार से हैं।

वार्ड पार्षद की चाची के दाह संस्कार में घाट पर गए थे किशोर

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दाउदनगर के पुरानी शहर के कादरी स्कूल रोड निवासी वार्ड पार्षद राजू राम की चाची का निधन हो गया था। उन्ही के दाह संस्कार के लिए सभी लोग सोननदी के काली घाट पर गए थे। इसी दौरान मुखाग्नि दिए जाने के बाद किशोरों के नदी में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई जबकि तीसरे की तलाश जारी है। वही मामले में दाउदनगर के एसडीपीओ सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है, जबकि नदी में डूबे तीसरे किशोर की तलाश लगातार जारी है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising