Bihar News: चार दिन बाद मिला सड़क हादसे में मरे वृद्ध का शव, परिजनों ने उठाई मुआवजे की मांग

1
Bihar News: चार दिन बाद मिला सड़क हादसे में मरे वृद्ध का शव, परिजनों ने उठाई मुआवजे की मांग
Advertising
Advertising

Bihar News: चार दिन बाद मिला सड़क हादसे में मरे वृद्ध का शव, परिजनों ने उठाई मुआवजे की मांग

जहानाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग व्यक्ति जो चार दिन पहले अपने घर से निकले थे, सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहचान नहीं पाई और शव को अज्ञात समझकर दफना दिया। इस बीच परिजन अलग अलग जगहों पर उनकी तलाश कर रहे थे। बाद में जब परिजनों ने किसी से मिली फोटो देखी, तो उन्होंने शव की पहचान कर ली। इसके बाद 15 मई 2025, गुरुवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में कब्र से शव निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया। शव देखकर परिवार वाले फूट फूट कर रोने लगे।

Trending Videos

Advertising

Advertising

यह घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी ओवरब्रिज के पास की है। मृतक की पहचान सिकरिया थाना क्षेत्र के गुलड़िया बिगहा गांव के रहने वाले 55 साल के दिनेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह 10 मई को सहबाजपुर गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे, जिसके बाद से वे लापता थे।

परिजनों को लगा था कि दिनेश यादव शादी के बाद अपने रिश्तेदार के घर ही रुक गए होंगे। लेकिन जब चार दिन तक वे घर नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई और उन्हें अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तब वे थाने पहुंचे और गुमशुदगी की शिकायत की।

Advertising

थाने में पुलिस ने उन्हें एक मृत व्यक्ति की फोटो दिखाई, जिसे देखकर परिजनों ने पहचान लिया। इसके बाद परिजनों ने बताया कि शव को कब्र से निकालने के बाद उन्होंने उनके कपड़े और पैरों को देखकर पहचान की। उन्होंने कहा कि 11 मई को दिनेश यादव जब शादी से लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में खाना बनाने के दौरान लगी आग, तीन सगी बहनों की जलकर मौत

Advertising

परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि अगर मुआवजा नहीं मिला तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 मई को कनौदी ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई थी। तीन दिन तक पहचान नहीं होने पर शव को दफना दिया गया। लेकिन बुधवार को परिजन थाने आए और फोटो देखकर पहचान की। इसके बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि शव से काफी दुर्गंध आ रही थी क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है और मौत को चार दिन बीत चुके थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising