Bihar News : कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में असामाजिक तत्वों ने महिला यात्रियों के साथ की मारपीट, सामान लेकर भी भागे

3
Bihar News : कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में असामाजिक तत्वों ने महिला यात्रियों के साथ की मारपीट, सामान लेकर भी भागे
Advertising
Advertising

Bihar News : कोसी एक्सप्रेस ट्रेन में असामाजिक तत्वों ने महिला यात्रियों के साथ की मारपीट, सामान लेकर भी भागे


Advertising

कोशी एक्सप्रेस
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल

Advertising

विस्तार

Advertising


पटना से पूर्णिया जा रही कोशी एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट की है। उन बदमाशों का शिकार कुछ महिलाएं भी हुई हैं। यह घटना ट्रेन संख्या 18626 कोशी एक्सप्रेस के D1 में की गई है।

Trending Videos

Advertising

महिला यात्री के साथ की मारपीट कर सामान ले भागे 

 घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि लोकल उपद्रवी ट्रेन में घुसकर यात्रियों के साथ अचानक मारपीट करने लगे। वे सभी गुंडे फतुहा में चढ़े थे और फिर खुशरुपुर में उतर गये। ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों ने उनका वीडियो भी बना लिया। उनके अनुसार चेक कमीज में समान उतारते हुए आरोपी उपद्रवी है, जो वीडियो में दिख रहा है। जिस महिला के साथ यह घटना हुई है, वह बेगूसराय की रहने वाली बताई जा रही है।

सोशल मीडिया के द्वारा रेलवे सेवा को वीडियो पोस्ट करते हुए दर्ज की शिकायत

ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट रूप से दिख रहा है। घटना के दौरान कई यात्री सोशल मीडिया के द्वारा रेलवे सेवा को वीडियो पोस्ट करते हुए शिकायत दर्ज की है। यात्रियों के द्वारा शिकायत करने पर रेलवे सेवा की तरफ से यह जवाब आया है कि- हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण(पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें।आप अपनी शिकायत railmadad.indianrailway.gov.in पर भी शीघ्र निवारण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। 

                        

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising