Bihar News : कुंभ नहाने पत्नी को लेकर गया प्रयागराज, इधर फूट गया पाप का घड़ा; लड़कियों को फांसकर करता था खेल

4
Bihar News : कुंभ नहाने पत्नी को लेकर गया प्रयागराज, इधर फूट गया पाप का घड़ा; लड़कियों को फांसकर करता था खेल
Advertising
Advertising

Bihar News : कुंभ नहाने पत्नी को लेकर गया प्रयागराज, इधर फूट गया पाप का घड़ा; लड़कियों को फांसकर करता था खेल


Advertising

क्राइम।
– फोटो : freepik

Advertising

विस्तार

Advertising


राजधानी पटना में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन लड़कियों को मुक्त करवाया है। पुलिस ने रविवार देर रात कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक मकान में छापेमारी की और तीन लड़कियों को मुक्त कर लिया। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने जो खुलासे किए वह चौंकाने वाले थे। हालांकि इस गिरोह को चलाने के आरोपी पति-पत्नी फरार हैं। इधर, पुलिस ने मुक्त कराई गई सभी युवतियों से पूछताछ के आधार पर छानबीन शुरू करते हुए उन्हें बालिका गृह भेज दिया है।

Trending Videos

Advertising

 

पति-पत्नी चलाते थे सेक्स रैकेट

पटना पुलिस के सामने देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि गैंग का सरगना पति पत्नी हैं। पति आदित्य आनंद उर्फ़ अमन भोली भाली लड़कियों को जाल में फंसा कर लाता है साथ ही वही ग्राहक भी खोजता है। फिर अमन और उसकी पत्नी ग्राहकों के साथ डील फाइनल होने पर युवतियों को पटना के करबिगहिया, मीठापुर और बाईपास समेत अन्य इलाकों में होटल में भेजता था।

 

नौकरी के नाम पर फंसाया, करवाने लगा गंदा काम

पुलिस की पकड़ में आई एक नाबालिक लड़की ने बताया कि दिसंबर में वह अपने घर से भाग कर पटना आई थी। पटना जंक्शन पर उसकी मुलाकात आदित्य आनंद से हुई जिसने नौकरी का झांसा देकर अपने साथ चलने के लिए कहा। युवती ने बताया कि आदित्य ने नौकरी के साथ ही मुफ्त रहने खाने की भी बात कही थी और अपने साथ लेकर कदमकुआं चला गया फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गंदा काम किया। बंधक बनाकर लगातार हमसे गंदा काम करवाने लगा।

 

लड़कियों की उम्र के हिसाब से लगता था रेट

युवती ने बताया कि लड़कियों को झांसे में फंसा कर अपने चंगुल में लेने के बाद उसे नशीली दवा खिला कर उसके साथ गलत काम किया जाता है। ग्राहकों से नई और नाबालिग लड़कियों का रेट भी अधिक लिया जाता है साथ ही उनकी डिमांड भी अधिक होती है। पति पत्नी फोन पर ग्राहकों से बातचीत कर फिर व्हाट्सएप पर फोटो भेजते थे। डील फाइनल हो जाने पर फिर उन्हें होटलों में भेजा जाता था।

 

युवती की तलाश में पहुंची थी पुलिस

मामले में एसएसपी के निर्देश पर कदमकुआं थाना की पुलिस टेक्निकल अनुसंधान के आधार पर जांच करते हुए दिसंबर में गुम हुई लड़की की खोज करते हुए पोस्टल पार्क पहुंची। जांच टीम में कदमकुआं थाना प्रभारी राजीव कुमार, एसआई अनु सिंह, साजिद अख्तर दल बल के साथ जक्कनपुर थाना क्षेत्र के पोस्टल पार्क के खास महल स्थित एक मकान में छापेमारी की और एक नाबालिग लड़की सहित तीन लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस ने मुक्त कराई गई लड़कियों से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है। 

 

सरगना पति पत्नी गए हैं महाकुंभ स्नान के लिए

मामले में पुलिस ने जब गैंग के सरगना पति पत्नी आदित्य आनंद उर्फ़ अमन और उसकी पत्नी हनी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह महाकुंभ स्नान के लिए गए हैं। जिस मकान में छापेमारी की गई थी वह मकान भी अमन ने अपने नाम पर किराया पर लिया था। हालांकि पुलिस सरगना पति पत्नी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising