Bihar Monsoon 2023 : बिहार में आज कई जिलों में भारी बारिश के आसार, अपने शहर की भविष्यवाणी पढ़िए यहां h3>
Bihar Monsoon 2023 Latest Update : बिहार में देर से एक्टिव हुए मॉनसून ने सभी लोगों को बड़ी राहत दी। बिहार में आज विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। हालांकि राजधानी पटना में तेज बारिश में कमी आई है। जानिए क्या अपडेट है मौसम विभाग की तरफ से…
Advertising
पटना: बिहार में मॉनसून आया जल्दी और छाया देर से, लेकिन अब ये फिलहाल पूरे मूड में दिख रहा है। एक तरफ गंगा और कोसी का जलस्तर बढ़ा है तो दूसरी तरफ किसानों को सबसे बड़ी राहत मिली है। वहीं आज यानि 4 जुलाई को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इससे पहले हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी। खासतौर पर उत्तर बिहार के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। लेकिन इसी बीच पटना समेत कुछ जिलों में एक बार फिर से धूप ने लोगों को सताना शुरू कर दिया। पटना में तो हाल ये हो गया कि दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए लोगों को एसी या कूलर चलाने पड़े।
Advertising
कैसा रहेगा बिहार का मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक नेहा कुमारी के मुताबिक ‘मॉनसून ट्रफ रेखा फिरोजपुर, करनाल, डाल्टेनगंज, दीघा से गुजर रही है। एक ट्रफ उप हिमालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार से होकर उत्तर छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से औसत 5.8 किलोमीटर ऊपर गुजर रही है। अगले 24 घंटो के दौरान बिहार के उत्तर, दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व के अधिकांश स्थानों पर एवं दक्षिण पश्चिम भाग के अनेक स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।’
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अलर्ट देखिए
इन जगहों पर भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक नेहा कुमारी ने आगे बताया कि ‘बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शेखपुरा, मुंगेर, नवादा और लखीसराय में अति भारी बारिश की संभावना है। जबकि जमुई, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया और भागलपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। अगले 5 दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।’
Advertising
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews