Bihar Exit Poll: इस एजेंसी ने तेजस्वी की आरजेडी और कांग्रेस को 2 सीट दी, 38 सीट भाजपा, जेडीयू, एनडीए को

7
Bihar Exit Poll: इस एजेंसी ने तेजस्वी की आरजेडी और कांग्रेस को 2 सीट दी, 38 सीट भाजपा, जेडीयू, एनडीए को

Bihar Exit Poll: इस एजेंसी ने तेजस्वी की आरजेडी और कांग्रेस को 2 सीट दी, 38 सीट भाजपा, जेडीयू, एनडीए को

ऐप पर पढ़ें

Bihar Exit Poll:लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। शनिवार को अंतिम चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान का काम पूरा हो गया है। शाम साढ़े छह बजे के बाद चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल पर लगी रोक हटा लिया है। इसके साथ ही विभिन्न सर्वे एजेंसियों के आंकड़े सामने आने लगे हैं। एक एजेंसी स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए को फिर से भारी बढ़त मिलती दिख रही है। एजेंसी के अनुसार एनडीए को बिहार में एक सीट का लॉस होता दिख रहा है। फिर भी राज्य की 40 में से 38 लोकसभा सीटों पर बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी आर, हम और रालोमो के उम्मीदवारों की जीत का अनुमान है। एक सीट कांग्रेस पार्टी को मिल रही है तो एक सीट आरजेडी के मिलती दिख रही है। इस एजेंसी के अनुसार बिहार में वाम दलों और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का खाता भी नहीं खुलने जा रहा है। स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स का यह भी दावा कि एजेंसी ने 

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के आंकड़ों के अनुसार किशनगंज औऱ जहानाबाद को छोड़कर बिहार की सभी 38 सीटें एनडीए के खाते में जा रही हैं। किशनगंज में फिर से कांग्रेस का कब्जा बरकरार रहेगा। कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद आजाद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की लाज बचाई थी। इस बार भी कांग्रेस ने उन्हें उतारा है। एजेंसी के सर्वे के अनुसार  जावेद आजाद एनडीए के जेडीयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम को पराजित करके किशनगंज जीतकर इंडिया गठबंधन की झोली में डालेंगे। जहानाबाद में जेडीयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी चुनाव हार रहे हैं। राजद के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव यह सीट निकाल लेंगे। पिछले चुनाव में मात्र 1751 वोटों से वह चुनाव हार गए थे। उनकी जीत से बिहार में राजद का खाता खुलता दिख रहा है। हालांकि जहानाबाद में बीएसपी से पूर्व सांसद अरुण कुमार भी चुनाव लड़ रहे हैं। 

स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स के अनुसार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दोनों बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्या अपनी अपनी सीटों से लोकसभा चुनाव हार रही हैं। बड़ी बेटी मीसा भारती को पाटलिपुत्र में बीजेपी के रामकृपाल यादव और छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से मात मिलती दिख रही है। काराकाट की चर्चित सीट पर पवन सिंह भी चुनाव हार रहे हैं। इससीट पर  एनडीए उम्मीदवार और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जीतते दिखाई पड़ रहे हैं।

एजेंसी के अनुसार पूर्णिया की हॉट सीट पर पप्पू यादव चुनाव हार रहे हैं। वहां जदयू के संतोष कुशवाहा जीत रहे हैं। सीवान में भी हेना शहाब की हार का अनुमान एजेंसी ने लगा दिया है। वहां जेडीयू की विजय लक्ष्मी देवी चुनाव जीत रही हैं। चिराग पासवान हाजीपुर से, ललन सिंह मुंगेर से लवली आनंद शिवहर से, देवेश चंद्र ठाकुर, सीतामढ़ी से, वीणा देवी वैशाली से और राजभूषण निषाद मुजफ्फरपुर से चुनाव जीत रहे हैं। मुकेश सहनी के तीनों उम्मीदवार चुनाव हार रहे हैं। 


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News