Bihar Crime: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर नर्स से तीन लाख की छिनैती, CM नीतीश के दौरे से पहले हुई वारदात

2
Bihar Crime: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर नर्स से तीन लाख की छिनैती, CM नीतीश के दौरे से पहले हुई वारदात
Advertising
Advertising

Bihar Crime: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर नर्स से तीन लाख की छिनैती, CM नीतीश के दौरे से पहले हुई वारदात


Advertising

पीड़िता अंजना कुमारी
– फोटो : NEWS4SOCIAL

Advertising

विस्तार

Advertising


मधेपुरा में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने दिनदहाड़े सदर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर छिनैती की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने सदर अस्पताल के गेट पर एक नर्स से तीन लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया।

Trending Videos

Advertising

 

बाइक सवार बदमाशों ने छीने पैसों का झोला

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित नर्स अंजना कुमारी मधेपुरा सदर अस्पताल में कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह अपने पति के साथ एसबीआई मेन ब्रांच से तीन लाख रुपये निकालकर लौट रही थीं। दोपहर लगभग 1:50 बजे सदर अस्पताल के उत्तरी गेट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनका झोला छीन लिया और फरार हो गए। झोले में नकदी के साथ उनकी चेकबुक और पासबुक भी थी।

 

पुलिस पर उठे सवाल

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 जनवरी को प्रस्तावित दौरे को लेकर मधेपुरा में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। इसके बावजूद सदर थाना से महज कुछ ही दूरी पर अपराधियों द्वारा इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पुलिस की कार्यशैली और सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

अपराधियों के हौसले बुलंद

पुलिस प्रशासन के बढ़ते दावों और सुरक्षा इंतजाम के बावजूद शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना से जनता में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लचर कार्यशैली के कारण अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising