Bihar Board Inter Toppers List 2024: बिहार बोर्ड 12वीं की जिलेवार टॉपर्स की सूची जारी, जानिए कौन हैं आपके जिले का टॉपर h3>
ऐप पर पढ़ें
Bihar Board Inter Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया जिसमें 24 छात्रों ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में प्रथम-5 आने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा 11 छात्र हैं। बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 5 टॉपर और बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स रिजल्ट में 8 टॉपर्स शामिल हैं। वहीं कुल स्टेट टॉपर्स की बात करें तो लड़कियां अव्वल हैं। कुल 24 टॉपर्स में 13 लड़कियां हैं। इस प्रकार बिहार बोर्ड जिलेवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है। बिहार बोर्ड डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर्स लिस्ट में स्ट्रीमवाइज टॉप-3 छात्रों की लिस्ट जारी की गई है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट व अपने जिले के टॉपर्स के बारे में आगे दी लिस्ट में जान सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट डिस्ट्रिक्टवाइज टॉपर्स लिस्ट –
पटना जिले के टॉपर:
आर्ट्स – तुषार कुमार – 482 -1
आर्ट्स – निषि सिन्हा -473 -2
आर्ट्स- तनु कुमारी -472-3
कॉमर्स – सौरभ कुमार -1
कॉमर्स- गुलशन कुमार -2
कॉमर्स – आर्य कुमार -3
साइंस – हर्ष राज -1
साइंस – श्वेता नंदा -2
साइंस – गोपाल श्री -3
नालन्दा जिले के टॉपर:
कला मुस्कान परवीन –456– 1
कला निशु कुमारी –455– 2
कला मुस्कान कुमारी –454 –3
वाणिज्य सुरुचि कुमारी –450– 1
वाणिज्य सुदीप राज –445– 2
वाणिज्य मुस्कान कुमारी –445 –2
वाणिज्य सरवन कुमार– 440–3
वाणिज्य अनुप्रिया कुमारी –440– 3
विज्ञान सना कुमारी– 475– 1
विज्ञान साजन कुमार –471– 2
विज्ञान सीतेश चन्द्र भारती –465 –3
नवादा जिले के टॉपर:
कला कुमार निशांत –469– 1
कला आफ़रीन परवीन –463 –2
कला नाज़ प्रवीण –452– 3
वाणिज्य कुणाल कुमार –469– 1
वाणिज्य सुजाता कुमारी –468– 2
वाणिज्य दीपाली कुमारी –467– 3
विज्ञान रोहित राज –472– 1
विज्ञान निशांत कुमार –469– 2
विज्ञान अभिषेक कुमार –468 –3
विज्ञान जीतेन्द्र कुमार –468– 3
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक चला था। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए करीब 13 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार इंटर रिजल्ट में प्रत्येक संकाय से टॉपर्स को एक लाख रुपए तक का नगद इनाम दिया जाएगा। प्रथम स्थान वाले वाले 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के छात्रों को एक लाख रुपए नगद, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को 75 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं बिहार बोर्ड 2023 रिजल्ट की बात करें तो पिछले वर्ष 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 83.70 फीसदी रहा था जो कि ऑल टाइम हाई था। लेकिन खास बात यह है कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट पिछले चार सालों से लगातार बढ़ रहा है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Bihar Board Inter Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया जिसमें 24 छात्रों ने टॉप किया है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में प्रथम-5 आने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा 11 छात्र हैं। बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स में 5 टॉपर और बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स रिजल्ट में 8 टॉपर्स शामिल हैं। वहीं कुल स्टेट टॉपर्स की बात करें तो लड़कियां अव्वल हैं। कुल 24 टॉपर्स में 13 लड़कियां हैं। इस प्रकार बिहार बोर्ड जिलेवार टॉपर्स की सूची भी जारी की है। बिहार बोर्ड डिस्ट्रिक्ट वाइज टॉपर्स लिस्ट में स्ट्रीमवाइज टॉप-3 छात्रों की लिस्ट जारी की गई है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट व अपने जिले के टॉपर्स के बारे में आगे दी लिस्ट में जान सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट डिस्ट्रिक्टवाइज टॉपर्स लिस्ट –
पटना जिले के टॉपर:
आर्ट्स – तुषार कुमार – 482 -1
आर्ट्स – निषि सिन्हा -473 -2
आर्ट्स- तनु कुमारी -472-3
कॉमर्स – सौरभ कुमार -1
कॉमर्स- गुलशन कुमार -2
कॉमर्स – आर्य कुमार -3
साइंस – हर्ष राज -1
साइंस – श्वेता नंदा -2
साइंस – गोपाल श्री -3
नालन्दा जिले के टॉपर:
कला मुस्कान परवीन –456– 1
कला निशु कुमारी –455– 2
कला मुस्कान कुमारी –454 –3
वाणिज्य सुरुचि कुमारी –450– 1
वाणिज्य सुदीप राज –445– 2
वाणिज्य मुस्कान कुमारी –445 –2
वाणिज्य सरवन कुमार– 440–3
वाणिज्य अनुप्रिया कुमारी –440– 3
विज्ञान सना कुमारी– 475– 1
विज्ञान साजन कुमार –471– 2
विज्ञान सीतेश चन्द्र भारती –465 –3
नवादा जिले के टॉपर:
कला कुमार निशांत –469– 1
कला आफ़रीन परवीन –463 –2
कला नाज़ प्रवीण –452– 3
वाणिज्य कुणाल कुमार –469– 1
वाणिज्य सुजाता कुमारी –468– 2
वाणिज्य दीपाली कुमारी –467– 3
विज्ञान रोहित राज –472– 1
विज्ञान निशांत कुमार –469– 2
विज्ञान अभिषेक कुमार –468 –3
विज्ञान जीतेन्द्र कुमार –468– 3
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा इस साल 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक चला था। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए करीब 13 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार इंटर रिजल्ट में प्रत्येक संकाय से टॉपर्स को एक लाख रुपए तक का नगद इनाम दिया जाएगा। प्रथम स्थान वाले वाले 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के छात्रों को एक लाख रुपए नगद, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को 75 हजार रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं बिहार बोर्ड 2023 रिजल्ट की बात करें तो पिछले वर्ष 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 83.70 फीसदी रहा था जो कि ऑल टाइम हाई था। लेकिन खास बात यह है कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट पिछले चार सालों से लगातार बढ़ रहा है।