Bihar: स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई रफ्तार; 228 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, मंत्री मंगल पांडेय ने कही ये बात

3
Bihar: स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई रफ्तार; 228 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, मंत्री मंगल पांडेय ने कही ये बात
Advertising
Advertising

Bihar: स्वास्थ्य सेवाओं को मिली नई रफ्तार; 228 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, मंत्री मंगल पांडेय ने कही ये बात

बिहार सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत चयनित 228 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने यह नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

Trending Videos

Advertising

Advertising

इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह नियुक्तियां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जिसके तहत हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए विशेषज्ञों में 30 ऑर्थोपेडिक सर्जन, 27 जनरल सर्जन, 17 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 25 मेडिसिन विशेषज्ञ, 38 बाल रोग विशेषज्ञ, 55 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, 13 ईएनटी सर्जन, 12 मनोरोग विशेषज्ञ, 3 त्वचा रोग विशेषज्ञ और 8 एनेस्थेटिस्ट शामिल हैं।

स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग ने 41,000 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिसमें 8,500 सामान्य और विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया भी जारी है। अगले 15 दिनों में 722 सामान्य डॉक्टरों की नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी। अस्पतालों में पैथोलॉजी सेवाओं को भी बेहतर और सुलभ बनाया जा रहा है।

Advertising

यह भी पढ़ें: बिहार के दो जिलों में बनेंगे कैंसर अस्पताल, अन्य जिलों में सुविधाओं के साथ किये जाएंगे विशेष इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत भी राज्य सरकार ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। श्री पांडेय ने बताया कि बीते 5 दिनों में 17 लाख से अधिक आयुष्मान और वय वंदना कार्ड बनाए गए हैं। अब तक 3.96 करोड़ कार्ड जारी हो चुके हैं और शीघ्र ही यह संख्या 4 करोड़ पार कर जाएगी।

Advertising

तकनीक आधारित चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इन चिकित्सकों को लैपटॉप भी प्रदान किए गए, ताकि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर सेवा दे सकें। यह पहल राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इस कार्यक्रम में विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising