Bihar: रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास स्टेशन मॉडल का लिया जायजा, रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा h3>
{“_id”:”67a8d27b0416e5b3a90f7974″,”slug”:”muzaffarpur-news-ashwini-vaishnav-took-stock-of-world-class-station-model-reviewed-railway-development-works-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar: रेल मंत्री ने मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास स्टेशन मॉडल का लिया जायजा, रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Advertising
मुजफ्फरपुर में वर्ल्ड क्लास स्टेशन मॉडल का जायजा लेते रेल मंत्री तथा अन्य लोग – फोटो : NEWS4SOCIAL
Advertising
विस्तार
Advertising
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार देर शाम मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। स्टेशन पर उतरते ही उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष किया, जिससे माहौल देशभक्ति से भर गया। इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर जंक्शन के वर्ल्ड क्लास स्टेशन मॉडल का निरीक्षण किया और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उनके स्वागत के लिए बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल, कई वरिष्ठ बीजेपी नेता और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Trending Videos
Advertising
‘रेलवे को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हो रहा प्रयास’
रेल मंत्री ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से बिहार में रेलवे को अभूतपूर्व गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की बिहार के प्रति गहरी चिंता और नीतीश कुमार के प्रशासनिक अनुभव का लाभ राज्य को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का पूर्व में रेलवे मंत्रालय का अनुभव काफी अहम रहा है और उनके योगदान से बिहार में रेलवे के कई बड़े प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक चल रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अनुभव एक साथ आता है, तो विकास की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है।
रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए 10,000 करोड़ रुपये का विशेष रेलवे बजट दिया है, जो इस बात को दर्शाता है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए कितनी गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे के बजट में नौ गुना वृद्धि हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार में रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
‘डबल इंजन सरकार बिहार को दे रही नई रफ्तार’
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार ने राज्य के रेलवे विकास को नई रफ्तार दी है। उन्होंने बताया कि बिहार में इस समय 95,000 करोड़ रुपये से अधिक के रेलवे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसमें डबल लाइन, मल्टी ट्रैकिंग, स्टेशन पुनर्विकास, गति शक्ति परियोजना और रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिहार रेलवे के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब राज्य में अमृत भारत एक्सप्रेस से लेकर वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बिहार पहला राज्य था, जहां से पहली बार अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।
‘मुजफ्फरपुर जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन’
रेल मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन में तब्दील करने का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रेलवे बिहार को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews