Bihar: यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने NDA सरकार पर बोला हमला, पूछा- स्मार्ट मीटर के पीछे अदाणी तो नहीं? h3>
सुपौल के राघोपुर पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने केंद्र और राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है। शनिवार को लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में बिहार मांगे परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में नशाखोरी, बेरोजगारी और अपराध बढ़ने का दावा किया। साथ ही डबल इंजन की सरकार पर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। हर बार चुनावों के दौरान कोसी तटबंध को पक्का करने का झूठा वादा किया जाता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। दावा किया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल कई गुना बढ़ गए हैं। यह जांच का विषय है कि इस मीटर का कहीं कोई अदाणी कनेक्शन तो नहीं है? केंद्र सरकार हर सरकारी संस्थान को अडानी के हवाले कर रही है। बिहार में भी निश्चित तौर पर बिजली का प्राइवेटाइजेशन किया गया होगा और जो लाभ सरकार तथा जनता को मिलना चाहिए, वह निजी कंपनी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किए तो लोगों को उनके पक्ष में वोट करना चाहिए। लेकिन अगर जुमलेबाजी से अगर ठगा जा रहा है और नौकरियां बेची जा रही हैं तो ऐसे लोगों को सत्ता से भगाने की जरूरत है।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
सुपौल के राघोपुर पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने केंद्र और राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है। शनिवार को लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में बिहार मांगे परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में नशाखोरी, बेरोजगारी और अपराध बढ़ने का दावा किया। साथ ही डबल इंजन की सरकार पर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। हर बार चुनावों के दौरान कोसी तटबंध को पक्का करने का झूठा वादा किया जाता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। दावा किया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल कई गुना बढ़ गए हैं। यह जांच का विषय है कि इस मीटर का कहीं कोई अदाणी कनेक्शन तो नहीं है? केंद्र सरकार हर सरकारी संस्थान को अडानी के हवाले कर रही है। बिहार में भी निश्चित तौर पर बिजली का प्राइवेटाइजेशन किया गया होगा और जो लाभ सरकार तथा जनता को मिलना चाहिए, वह निजी कंपनी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपने सारे वादे पूरे किए तो लोगों को उनके पक्ष में वोट करना चाहिए। लेकिन अगर जुमलेबाजी से अगर ठगा जा रहा है और नौकरियां बेची जा रही हैं तो ऐसे लोगों को सत्ता से भगाने की जरूरत है।