Bihar: प्रेमी युगल ने कोर्ट परिसर में लिए सात फेरे, अधिवक्ता की मौजूदगी में की शादी; सात साल से थे रिश्ते में

1
Bihar: प्रेमी युगल ने कोर्ट परिसर में लिए सात फेरे, अधिवक्ता की मौजूदगी में की शादी; सात साल से थे रिश्ते में
Advertising
Advertising

Bihar: प्रेमी युगल ने कोर्ट परिसर में लिए सात फेरे, अधिवक्ता की मौजूदगी में की शादी; सात साल से थे रिश्ते में

प्रेम ने एक बार फिर सामाजिक बंधनों को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की है। भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जहां रजौन (जिला बांका) निवासी उदय कुमार और कटिहार की प्रियंका कुमारी ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई। पुरोहित की मौजूदगी में कोर्ट परिसर के सामने दोनों ने सात फेरे लिए।

Trending Videos

Advertising

Advertising

सात साल पुराना प्रेम अब बना रिश्ते की डोर

उदय कुमार ने बताया कि पहली बार प्रियंका से मुलाकात एक पारिवारिक शादी समारोह में हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच सच्चा प्रेम हो गया। उन्होंने बताया कि बीते सात वर्षों से दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन पारिवारिक असहमति के कारण शादी में बाधाएं आ रही थीं। आख़िरकार दोनों ने मिलकर अपने परिजनों को मनाया और सहमति मिलने के बाद कोर्ट परिसर में विवाह रचाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि इस दिन को वह जीवनभर याद रखेंगे।

Advertising

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रक्षा निखिल खड़से ने कहा- विकसित भारत 2047 के संकल्प में युवाओं की भूमिका निर्णायक

Advertising

कानूनी सहायता बनी सहारा

इस विवाह को संपन्न कराने में अधिवक्ता मोना गुप्ता की अहम भूमिका रही। उन्होंने बताया कि उदय और प्रियंका पिछले एक महीने से उनके क्लाइंट थे। मंदिर में शादी को लेकर कुछ अड़चनें थीं, इसलिए परिजनों की सहमति से कोर्ट परिसर में ही वैवाहिक रस्में पूरी कराई गईं।

वकीलों और आम लोगों ने बने साक्षी

कोर्ट परिसर में विवाह के समय कई अधिवक्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। सभी ने इस खास पल का गवाह बन कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

सच्चे प्रेम की मिसाल

उदय और प्रियंका ने कहा कि यह विवाह सिर्फ उनके प्रेम की जीत नहीं, बल्कि उन सभी प्रेमी युगलों के लिए प्रेरणा है, जो सच्चे रिश्ते में बंधने का सपना देखते हैं। अब दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं, और नवविवाहित जोड़ा नए जीवन की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising