Bihar: पेवर ब्लॉक फैक्टरी में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

1
Bihar: पेवर ब्लॉक फैक्टरी में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
Advertising
Advertising

Bihar: पेवर ब्लॉक फैक्टरी में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव स्थित एक पेवर ब्लॉक फैक्टरी ज्योति एंटरप्राइजेज में मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधीर कुमार पुत्र शक्ल देव राय के रूप में हुई है। वह चेचर कुतुबपुर का निवासी था और पिछले आठ महीने से मोती सिंह नामक व्यक्ति की फैक्टरी में कार्यरत था। फैक्टरी से उसका घर लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Trending Videos

Advertising

Advertising

खाना खाने नहीं पहुंचा तो मां बुलाने गई, तब मिली लाश

परिजनों के अनुसार, सुधीर रोजाना की तरह दोपहर में घर खाना खाने नहीं आया था। इसी को लेकर उसकी मां उसे बुलाने फैक्ट्री पहुंची। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सुधीर का शव बिजली के तार से लटका हुआ है। यह दृश्य देखकर उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर ग्रामीण जुट गए और सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कुतुबपुर चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की। हालात तनावपूर्ण होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया गया।

Advertising

पढ़ें: हत्थे चढ़ा जहानाबाद शिक्षा कार्यालय का रिश्वतखोर प्रधान सहायक, निगरानी टीम ने की कार्रवाई

हत्या कर फंदे से लटका दिया गया– परिजनों का आरोप

Advertising

मृतक के भाई लक्ष्मण कुमार ने बताया कि मेरा भतीजा रोजाना दोपहर में खाना खाने घर आता था, लेकिन आज नहीं आया। जब उसकी मां शाम में उसे बुलाने फैक्ट्री गई तो उसने देखा कि सुधीर का शव बिजली के तार से लटका हुआ था। हमें शक है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।

पुलिस कर रही जांच, प्राथमिकी की तैयारी

बिदुपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है। परिजनों की ओर से हत्या का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। लिखित आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मृतक सुधीर कुमार पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक साल का बेटा है। पेशे से वह राजमिस्त्री था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising