Bihar: “पीछे कोई नहीं रहेगा”, सीएम नीतीश ने सराहा पीएम मोदी का विजन, बिहार को मिली विकास की नई दिशा

2
Bihar: “पीछे कोई नहीं रहेगा”,  सीएम नीतीश ने सराहा पीएम मोदी का विजन, बिहार को मिली विकास की नई दिशा
Advertising
Advertising

Bihar: “पीछे कोई नहीं रहेगा”, सीएम नीतीश ने सराहा पीएम मोदी का विजन, बिहार को मिली विकास की नई दिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत जसौली खर्ग में आयोजित भव्य जनसभा में ₹5,900 करोड़ से अधिक की लागत वाली 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास में मुख्यमंत्री के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “भारत की उपलब्धियों में बिहार का बड़ा योगदान है।” प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाओं में 22 नगर विकास योजनाएं, 6 सड़क परियोजनाएं और 1 रेल परियोजना शामिल हैं। इसके अलावा, दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और एक रेलवे इंजन के निर्यात का शुभारंभ भी किया गया।

Trending Videos

Advertising

Advertising

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री का बिहार आगमन पर अभिनंदन करते हुए कहा, “इन 32 योजनाओं से बिहार को काफी लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य अब तेज़ी से प्रगति करेगा।”

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के सहयोग को बताया महत्वपूर्ण

Advertising

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब एनडीए की सरकार बनी थी, तब से जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के समय राज्य की स्थिति बदतर थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि “हमने पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया, युवाओं को नौकरी दी, हर घर तक बिजली-पानी और सड़कें पहुंचाईं। सात निश्चय योजना के तहत गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया।”

Advertising

नए बजट में बिहार को विशेष सहायता

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2024 और फरवरी 2025 के बजट में बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग, बाढ़ नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में विशेष आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, पश्चिमी कोसी नहर, और खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेज़बानी जैसे प्रस्तावों के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराने का केंद्र का निर्णय सराहनीय है और इससे राज्य की योजनाओं को नई दिशा मिलेगी। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री और आम जनों का धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:  बिहार में चुनाव से पहले मानसून सत्र की हुई घोषणा, पांच दिन चलेगा सदन; राज्यपाल ने किया आह्वान

जनसंपर्क और स्वागत की झलक

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुली जीप में जनसभा स्थल का भ्रमण किया, लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उत्साह से लबरेज़ भीड़ का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising