Bihar: पीएम मोदी ने सिवान से किया वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, लोग बोले- समय की बचत, तेज सफर

2
Bihar: पीएम मोदी ने सिवान से किया वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, लोग बोले- समय की बचत, तेज सफर
Advertising
Advertising

Bihar: पीएम मोदी ने सिवान से किया वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन, लोग बोले- समय की बचत, तेज सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिवान जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश की तेज़ और अत्याधुनिक ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पटना से गोरखपुर के बीच चलेगी और पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया और कप्तानगंज होते हुए सीधे गोरखपुर पहुंचेगी।

Trending Videos

Advertising

Advertising

इस ट्रेन के शुभारंभ से उत्तर बिहार से पूर्वांचल (यूपी) जाने वाले यात्रियों में जबरदस्त उत्साह है। मुजफ्फरपुर से वंदे भारत ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे अब प्रधानमंत्री ने पूरा कर दिया है।

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर स्वागत समारोह, ट्रेन के स्वागत में फूलों की वर्षा

Advertising

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी। स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समारोह आयोजित हुआ। दोपहर ढाई बजे जब वंदे भारत ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो लोगों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने ट्रेन का फूल-मालाओं से स्वागत किया। ट्रेन को देखने और उसमें सवार होने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यात्रियों ने प्रधानमंत्री के इस कदम की सराहना की और आभार जताया।

Advertising

‘पीएम मोदी ने चंपारणवासियों को दी सौगात’

मोतिहारी के बापूधाम स्टेशन पर भी ट्रेन के स्वागत में भव्य कार्यक्रम हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का चंपारणवासियों से विशेष लगाव है, इसलिए लगातार क्षेत्र की मांगों को पूरा किया जा रहा है। ट्रेन के आगमन पर स्टेशन पर छात्रों ने फूल बरसाए और वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:  बिहार में चुनाव से पहले मानसून सत्र की हुई घोषणा, पांच दिन चलेगा सदन; राज्यपाल ने किया आह्वान

हाजीपुर से महानगरों तक वंदे भारत की मांग

हाजीपुर के निवासी राजा राम राय ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन हाजीपुर से गुजर रही है, यह अच्छा है, लेकिन यहां से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई जैसी महानगरों के लिए भी वंदे भारत ट्रेनें शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाजीपुर पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय है, लेकिन एक भी ट्रेन यहां से शुरू नहीं होती।

‘समय की बचत, तेज सफर’

रविकांत कुमार सिंह और अवधेश कुमार सिंह जैसे स्थानीय लोगों ने कहा कि अब उत्तर बिहार से यूपी जाना आसान और तेज़ हो गया है। वंदे भारत ट्रेन से लोगों का कीमती समय बचेगा और यात्रा सुविधाजनक होगी।

उत्तर बिहार से पूर्वांचल को मिला सीधा कनेक्शन

वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ से उत्तर बिहार के प्रमुख जिलों को गोरखपुर और उससे आगे के इलाकों से तेज़ और सीधा रेल संपर्क मिल गया है। यह ट्रेन न सिर्फ यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि आर्थिक और सामाजिक संबंधों को भी मजबूत करेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising