Bihar: निशांत, चिराग या तेजस्वी… तीनों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

30
Bihar: निशांत, चिराग या तेजस्वी… तीनों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Bihar: निशांत, चिराग या तेजस्वी… तीनों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


Bihar: बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव एक बड़ा नाम बन चुके हैं। चिराग पासवान भी राजनीतिक पॉपुलैरिटी के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार फिलहाल राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन जदयू के कई नेता उन्हें सक्रिय राजनीति में देखने की इच्छा जताते रहे हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि पढ़ाई-लिखाई के मामले में इन तीनों में सबसे आगे कौन है? इस आर्टिकल में हम जानने की कोशिश करेंगे कि निशांत, चिराग और तेजस्वी- इन तीनों में असली ‘एजुकेशन चैंपियन’ कौन है? 




Trending Videos

Bihar: nishant, Chirag or Tejashwi- Who's the Real Education Champion? Full List here

2 of 5

Education
– फोटो : ANI


चिराग पासवान की शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा, उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी किया है। चिराग ने साल 2003 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) से अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी।]

पढ़ाई के साथ-साथ उनका रुझान कला और रचनात्मक क्षेत्रों की तरफ भी रहा, जिसका असर उनके व्यक्तित्व में साफ झलकता है। राजनीति में आने से पहले चिराग ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने राजनीति की राह पकड़ ली।


Bihar: nishant, Chirag or Tejashwi- Who's the Real Education Champion? Full List here

3 of 5

Education
– फोटो : ANI


तेजस्वी यादव की गिनती बिहार के सबसे चर्चित युवा नेताओं में होती है। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरकेपुरम से 9वीं तक पढ़ाई की, लेकिन उसके बाद पढ़ाई छोड़ दी। तेजस्वी शुरू में क्रिकेटर बनना चाहते थे, इसीलिए 10वीं की परीक्षा तक नहीं दी। उन्होंने झारखंड और दिल्ली की टीम से अंडर-19 क्रिकेट भी खेला और IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा भी रहे।


Bihar: nishant, Chirag or Tejashwi- Who's the Real Education Champion? Full List here

4 of 5

Education
– फोटो : PTI


वहीं दूसरी ओर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब तक सक्रिय राजनीति से दूर ही रहे हैं। हालांकि, समय-समय पर उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जरूर होती है कि क्या वह भी अपने पिता की तरह राजनीति में कदम रखेंगे। कई जदयू नेताओं ने भी उन्हें राजनीति में लाने की इच्छा जताई है।


Bihar: nishant, Chirag or Tejashwi- Who's the Real Education Champion? Full List here

5 of 5

Education
– फोटो : ANI


निशांत कुमार  अपने पिता नीतीश कुमार के साथ कुछ खास सरकारी कार्यक्रमों में नजर आते हैं। हालांकि, उन्होंने कभी खुद को राजनीति में लाने की खुलकर इच्छा नहीं जताई है। निशांत का जीवन सादा और लाइमलाइट से दूर बताया जाता है। शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो निशांत कुमार ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT), मेसरा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।


बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News