बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को शेखपुरा पहुंचे। यहां भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने एक प्रेस वार्ता की, जहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखे हमले किए।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह चारा घोटाले के दोषी का बेटा है, इसलिए लगातार अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि वह अलकतरा पीने की बात करते थे और उनके शासन में नौकरी के बदले जमीन लिए जाने का खेल हुआ। विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार की राजनीति में मर्यादा टूट रही है और इसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन निजी हमले और अमर्यादित भाषा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार ने ‘महिला संवाद’ कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की, पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं की; जानें क्या
डिप्टी सीएम का दोहरे हत्याकांड पर बयान
प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने लखीसराय जिले में हाल में हुए डबल मर्डर केस पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं। सरकार की प्राथमिकता है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। कानून अपने तरीके से काम कर रहा है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। विजय सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां भी अपराध हो रहा है, वहां अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। हर जिले में प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज हो सकता है। अब सबकी निगाहें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय डबल मर्डर पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। उन्होंने पिपरिया प्रखंड के वलीपुर पंचायत में हाल ही में हुए डबल मर्डर केस के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। मृत मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार के परिवारों से मिलकर डिप्टी सीएम ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि दोषी चाहे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मृतक मुखिया की पत्नी पल्लवी कुमारी से मुलाकात के दौरान वह भावुक हो गईं और अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने की गुहार लगाई। उपमुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है और मामले की जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने इस दोहरे हत्याकांड को “दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर” बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार एनकाउंटर नीति पर भी पुनर्विचार कर सकती है।
सुरक्षा और मुआवजे से जुड़े सवालों पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पप्पू यादव जैसे नेता जंगलराज की मानसिकता के प्रतीक हैं और ऐसी ही सोच ने राज्य में अपराध को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। डिप्टी सीएम का यह दौरा न सिर्फ पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने का प्रयास था, बल्कि सरकार की गंभीरता, प्रतिबद्धता और अपराधियों के प्रति सख्त रुख का स्पष्ट संकेत भी रहा।