Bihar: गंगा-कोसी नदियों पर छह जिलों में बनेंगे पीपा पुल; नीतीश सरकार ने मंजूर की करीब 57 करोड़ की राशि

4
Bihar: गंगा-कोसी नदियों पर छह जिलों में बनेंगे पीपा पुल; नीतीश सरकार ने मंजूर की करीब 57 करोड़ की राशि
Advertising
Advertising

Bihar: गंगा-कोसी नदियों पर छह जिलों में बनेंगे पीपा पुल; नीतीश सरकार ने मंजूर की करीब 57 करोड़ की राशि


Advertising

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
– फोटो : NEWS4SOCIAL

Advertising

विस्तार

Advertising


बिहार सरकार ने गंगा और कोसी नदियों पर भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली जिलों में तीन बड़े पीपा पुल बनाने की घोषणा की है। इन पुलों के निर्माण के लिए 56 करोड़ 81 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इन पुलों से नदियों के दोनों ओर बसे सैकड़ों गांवों के करीब 10 लाख लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उनकी नावों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।

Trending Videos

Advertising

 

भोजपुर में गंगा पर बनेगा 732 मीटर लंबा पुल

भोजपुर जिले के महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनेगा। यह पुल बिहार के भोजपुर जिले और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताब दियारा के दर्जनों गांवों को जोड़ेगा। इसके निर्माण के लिए 15 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह पुल इन इलाकों में सड़क संपर्क को बेहतर बनाने और आवागमन को सरल बनाने में मदद करेगा।

 

मधेपुरा-खगड़िया के बीच कोसी नदी पर होगा 500 मीटर का पुल

मधेपुरा और खगड़िया जिलों को जोड़ने के लिए मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट तक कोसी नदी पर 500 मीटर लंबा पीपा पुल बनेगा। इसके निर्माण पर 25.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पुल मधेपुरा और खगड़िया जिले के करीब 14 पंचायतों के 80,000 लोगों को लाभान्वित करेगा। पुल बनने के बाद इन इलाकों में आवागमन अधिक सुविधाजनक होगा और लोगों को नावों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

 

बक्सर में गंगा नदी पर बनेगा नैनीजोर-हल्दी पुल

बक्सर जिले के नैनीजोर गांव और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी गांव के बीच गंगा नदी पर 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनाया जाएगा। इस पुल के लिए 16.47 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। पुल के बनने से बक्सर और बलिया जिलों के दर्जनों गांवों के बीच आवागमन सुगम होगा और यातायात में लगने वाला समय भी कम होगा।

 

नावों पर निर्भरता होगी खत्म

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इन पीपा पुलों के निर्माण से न केवल ग्रामीण इलाकों का आपसी जुड़ाव मजबूत होगा, बल्कि ग्रामीणों को नावों पर निर्भरता से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पुल राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जो हर क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए काम कर रही है।

 

सड़क संपर्क बढ़ेगा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

पीपा पुलों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को बेहतर बनाएगा। इससे गांवों के आर्थिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर जिले के गांवों को बेहतर यातायात सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising